सहारनपुर:ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत चौबीस घण्टे में बरामद हुआ चोरी का बच्चा

-एसपी ने दिया पुलिस टीम को 25 हजार का ईनाम

लखनऊ।ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर सहारनपुर पुलिस ने जिला अस्पताल से चोरी हुए नवजात शिशु को मात्र 24 घंटे में बरामद किया है।डीजीपी विजय कुमार के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र में सीसीटीवी के अधिक से अधिक प्रयोग के सार्थक परिणाम प्राप्त हो रहे है।प्रदेश के सहारनपुर गुरुवार को जिला अस्पताल से नवजात शिशु के चोरी होने की घटना मे सीसीटीवी के सहयोग से खुलासा किया गया।पुलिस के मुताबिक सहारनपुर जिले के बेहट थाने के पाजराना के रहने वाले महफूज ने जिला महिला अस्पताल से स्वयं का नवजात शिशु के चोरी चोरी होने की रिपोर्ट थाना जनकपुरी में दर्ज कराई थी।इस प्रकरण को थाना प्रभारी ने तत्काल संज्ञान ले कर थाना जनकपुरी पुलिस व स्वाट टीम की अलग-अलग चार टीमों को गठित किया।पुलिस टीम ने घटना के खुलासे के लिए सहारनपुर व अम्बाला एवं मोहाली मे कुल लगभग दो सौ से अधिक सीसीटीवी को देखा । अस्पताल व उसके आस पास के कई अन्य सीसीटीवी को देखने पर एक अज्ञात महिला बच्चे को चोरी करके छिपाकर जिला महिला अस्पताल सहारनपुर से ई-रिक्शा में बैठकर रेलवे स्टेशन सहारनपुर व रेलवे स्टेशन सहारनपुर से अम्बाला कैंट पैसेन्जर में बैठकर जाती हुई दिखाई दी।इस पर एक टीम अम्बाला शहर भेजी गयी ।अंबाला गई पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी को देखा तो वहाँ उस महिला के साथ एक और महिला दिखाई दी,जिसकी ऑटो स्टैन्ड पर जानकारी करने पर पता चला कि वह मोहाली(पंजाब) के झरमडी गई थी, जो अंबाला स्टेशन से लगभग 12 कि0मी0 दूर है।इस पर पुलिस टीम ने झरमडी पहुंच कर वहां लगे सीसीटीवी के जरिये दूसरी महिला की शिनाख्त कर लिया।पुलिस ने बताया कि झरमडी मे उसकी ससुराल है।पुलिस टीम ने गुरुवार को मोहाली(पंजाब) के झरमडी से महिला तथा उसकी बहन को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नवजात शिशु को सकुशल बरामद किया। बच्चा चोरी करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि दोनो सगी बहनें है जिनके कोई सन्तान नही है। संतान न होने के कारण लालचवश नवजात शिशु को चुराया था और बहन ने बच्चे को छुपाने में उसकी मदद की थी।दोनो महिलाएं बच्चे को पाल पोसकर बडा करके अपना बनाना चाह रहे थे।इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *