MOHANLALGANJ:जबरौली में अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का UPCLDF चेयरमैन ने किया शुभारंभ,अन्दर देखें और कई खबरें

मोहनलालगंज विकासखंड के जबरौली गांव में अमृत सरोवर के निर्माण का यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने भूमि पूजन कर किया शुभारम्भ

  • -अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:जल ही जीवन है इसलिए मानव जीवन को सुरक्षित रखना है तो सभी जल स्रोतों को भी सुरक्षित रखना होगा। मौजूदा समय की इस मांग को देखते हुए प्रदेश एवं देश की सरकार ने अमृत सरोवर योजना का प्रदेश में संचालन किया है। जिससे सभी जल स्रोतों को सुरक्षित किया जा जा सके…उक्त विचार यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने मोहनलालगंज विकासखंड के जबरौली ग्राम पंचायत में प्रधान रेनू अवस्थी की मौजूदगी में अमृत सरोवर का विधिवत रूप से पूजन अर्चन कर शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।सरोवर के निर्माण कार्य का शुभारंभ यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने फावड़ा चलाकर किया।मुख्य अतिथि ने तालाब के किनारे वृक्षारोपण करने के साथ ही गौशाला पहुंचकर गायो को गुड़ व फल भी खिलाये।उन्होंने तालाब बनाने वाली कार्यदायी संस्था को मानक के अनुरूप कार्य कराने का निर्देश दिया।यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने केन्द्र व राज्य सरकार की हितकारी योजनाओ के बारे में विस्तार से ग्रामीणो को बताया।सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)अशोक कुमार यादव ने बताया जबरौली में 2.31एकड़ क्षेत्रफल में फैले तालाब को 26,16,174 रूपये की लागत से अमृत सरोवर बनाने का कार्य किया जायेगा।विकासखंड में चयनित ग्राम पंचायतों में अमृतसरोवर का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अन्तर्गत सरोवर में घाट, इनलेट, आउटलेट, बैरीकेडिंग व वृक्षारोपण के साथ बैठने के लिए बेंचस्थापन कार्य कराया जायेगा।अमृत सरोवर योजना के तहत मनरेगा से तालाब की खोदाई एवं पौधरोपण होगा।प्रधान प्रतिनिधि विवेक अवस्थी ने माल्यार्पण कर व पुष्प गुच्छ भेटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।इस मौके पर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा, भसंडा प्रधान ललित शुक्ला,पूर्व प्रधान रमेश चन्द्र गौड़,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिहं,महामंत्री अजंनी कुमार शुक्ला,प्रदीप द्विवेदी,तकनीकी सहायक रामजीत पटेल,राज किशोर शुक्ला समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे‌।

 शातिर अपराधी को तंमचे व कारतूस के साथ दबोचा,भेजा जेल

लखनऊ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने में जुटी निगोहां पुलिस ने बुधवार को एक शातिर अपराधी को शेषपुर तिराहे से अवैध तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा।पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर दबोचे गये शातिर अपराधी को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्ट सुनील कुमार तिवारी ने बताया बुद्ववार की सुबह दारोगा प्रेम शंकर पांडे पुलिस टीम के साथ अपराधियों की धरपकड़ के लिये क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी शेषपुर तिराहे के पास पुलिस जीप देख वहा खड़ा सदिग्धं युवक भगाने लगा,जिसे दौड़कर पुलिस टीम ने पकड़ने के साथ ही जामा तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पु़छताछ में अपना नाम राजन मिश्रा निवासी ग्राम चुरूवा थाना बछरावा,जनपद रायबरेली बताते हुये किसी अपराधिक घटना को अजांम देने के लिये वहा खड़े होने की बता बताई।पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 बैखोफ चोरो ने निजी स्कूल से चार सोलर पैनल व बैट्रा उड़ायें
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के इन्द्रजीतखेड़ा गांव में स्थित निजी स्कूल से बैखोफ चोरो ने चार सोलर पैनल,इनवर्टर व बैट्रा उड़ाया,पीड़ित की शिकायत के बाद भी पुलिस ने नही दर्ज किया मुकदमा

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली क्षेत्र में चोरी की बढती घटनाओ पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही।बीते मगंलवार की देर रात एक बार फिर बैखोफ चोरो ने इन्द्रजीतखेड़ा गांव के एक निजी स्कूल के चैनल का कुण्डा काटकर अंदर घुसकर कार्यालय का ताला तोड़कर वहा रखा इनवर्टर,बैट्री समेत छत पर लगे चार सोलर पैनल चुरा ले गये।बुधवार की सुबह पड़ोसियो ने स्कूल के चैनल का ताला टूटा देखा तो स्कूल मालिक को फोन कर चोरी की घटना की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे पीड़ित मालिक ने पुलिस को सूचना देने के साथ मामले की शिकायर कर कार्यवाही की मांग की।लेकिन मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बजाय पुलिस चोरी की घटना को पचा गयी।बैखोफ चोर इससे पहले भी चौकी क्षेत्र के दहियर गांव में कई चोरी की घटनाओ को अजांम‌ दे चुके है।मोहनलालगंज निवासी हरीशंकर का इन्द्रजीतखेड़ा गांव में केपीएस स्कूल है,बीते मगंलवार की देर रात बैखोफ चोरो ने स्कूल के चैनल में लगा कुण्डा काटकर अंदर घुसने के बाद कार्यालय का ताला तोड़कर वहा रखा इनवर्टर व बैट्रियो समेत छत पर लगे चार सोलर पैनल खोलकर चुरा ले गये।बुधवार की सुबह पड़ोसियो ने स्कूल के चैनल का कुण्डा टूटा देखा तो मालिक हरी शंकर को सूचना दी।जिसके बाद पीड़ित ने कन्ट्रोल रुम के 112नम्बर पर चोरी की सूचना देने के साथ ही चौकी पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बजाय चोरी की घटना को ही पचा गयी।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा से चोरी की घटना में शिकायत के बाद भी कार्यवाही ना किये जाने के बारे में पुछा गया तो उन्होने घटना की जानकारी ना होने की बात कही।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *