LUCKNOW NEWS:भण्डारों के आसपास चला सफाई अभियान,क्लिक कर देखें और भी खबरें

  • प्रेम शर्मा

LUCKNOW : लखनऊ की श्रेष्ठ परम्पराओं में से एक पावन परंपरा है ज्येष्ठ-माह में पड़ने वाले बड़ा मंगल। आज बड़े मंगल के अवसर पर नगर निगम लखनऊ द्वारा विशेष रूप से सभी भड़ारा स्थलों पर व्यापक साफ-सफाई एवं चूने का छिड़काव किया गया। हजारों की संख्या में शहर में आयोजित भण्डारों के आसपास महापौर और नगर आयुक्त के विशेष सफाई के निर्देश दिए गए थे। नगर निगम की टीमों ने आज रूटीन सफाई अभियान के साथ भण्डारों के आसपास अतिरिक्त श्रमदान किया। निगम द्वारा अधिकाधिक भण्डारों के आसपास कूड़ेदान की व्यवस्था कराई गई थी। इसके अलावा नगर विकास मंत्री के निर्देश पर नालियों की सफाई अभियान चलाया गया।नगर निगम द्वारा संचालित विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत मुख्य मार्गों, ऐसिहासिक स्थलों, मंदिरों एवं चिकित्सालयों की बयापक साफ सफाई के साथ-साथ शहर के सैंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में जोन-01 के चौपड़ हॉस्पिटल, पिपरा घाट, मॉल ऐवन्यू, बर्फखाना, मुराद अली लेन कबीर मार्ग डायमण्ड डेयरी उदयगंज, मुरली नगर कॉलोनी, भूसा मण्डी, तकिया गनेशगंज आदिख् जोन-02 के मौलाबाग, लोकमान्यगंज, पीली कालोनी, छाछी कुऑ, बाग मक्का, जोन-03 के महानगर मार्केट, कपूरथला मार्केट, डालीगंज- निरालानगर मोहन मेकिन रोड, गुड़ियनपुरवा, गुलजार बाबा मजार, शिव मंदिर, हरि ओम नगर रामलीला ग्राउड, जोन-04 के काल्विन कालेज-निशातगंज वार्ड, चिनहट, गोमती नगर, वैशाली खण्ड गोमती नगर, यमुना अपार्टमेंट, छोटा भरवारा, में व्यापक साफ-सफाई कार्य सम्पादित कराये गये। जोन-05 के कृष्णा नगर, आलमबाग थाना, रनिंग शेड कालोनी,गोपालपुरी, सरोजनी नगर सैनिक स्कूल, आजाद नगर, जोन-06 फिरंगी महल, हसन पुरिया, झवाई टोला, बहमी टोला, मोमिन, जोन-7 के मुलायम नगर, जागेश्वर विहार, ईश्वरपुरी कॉलोनी, डी-ब्लाक, ए-ब्लाक रेजिडेन्सी सोसाइटी, नारायण मार्ग और जोन-08 के एडीए कालोनी, पीडब्लूडी कालोनी, ट्रान्सपोर्ट नगर सेक्टर आई, विद्यावती द्वितीय के विरहारा खेड़ा, राजा बिजली पासी और हिन्द नगर, में व्यापक साफ-सफाई कार्य सम्पादित कराये गये।

शहर से 1082 अवैध प्रचार सामग्री हटायी

शहर के सौन्दर्य को बनाये रखने एवं गंदगीमुक्त रखने हेतु नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी द्वारा शहर की समस्त सार्वजनिक संपत्तियों, दीवारों फ्लाईओवर की दीवारों, डिवाइडर, विद्युत पोल इत्यादि पर अवैध पेंटिंग तथा चिपकाएं गये पोस्टरो को हटाये जाने के निर्देश दिये गये है, तत्क्रम में लखनऊ नगर निगम सीमान्तर्गत प्रचार सामग्रियों को हटाये जाने हेतु प्रचार विभाग, जोनल अधिकारियों के स्तर पर टीमों का गठन कर शहर के समस्त क्षेत्रों में अवैध होर्डिग्ंस, बैनर, स्टीकर, पम्पलेट एवं वॉल पेन्टिंग आदि प्रचार सामग्रियाँ अभियान चलाकर हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।समस्त जोन एवं प्रचार विभाग द्वारा 800 पोस्टर, 10 बैनर तथा 272 बोर्ड/क्यास्क इत्यादि कुल 1082 प्रचार सामग्री हटायी गयी।उक्त अभियान निरंतर चलाते हुए किसी भी स्थान पर प्रचार सामग्री पाये जाने तथा उसको हटाने के साथ-साथ विधिक/एफ.आई.आर. दर्ज कराने की कार्यवाही प्रतिदिन की जायेगी।

ज्येष्ठ के चौथे मंगल पर किया वानर भंडारा

राम भक्त हनुमान गुणगान समिति के तत्वाधान में आलमबाग पकरी के निकट मुंडा वीर हनुमान मंदिर में पूरे ज्येष्ठ माह निरंतर 13 घंटे प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा व श्री हनुमानाष्टक पाठ जारी है। आज बड़े मंगल के अवसर पर हनुमान भण्डारे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के संयोजक व समिति के सचिव राकेश कुमार शर्मा एडवोकेट ने बताया कि राजस्थान के प्रसिद्ध मेहंदीपुर बाला जी मंदिर से जोत लाकर आलमबाग पकरी के निकट मुंडा वीर हनुमान मंदिर स्थापित कर श्री हनुमान चालीसा व श्री हनुमानाष्टक का पाठ शुरू किया गया जो कि प्रतिदिन 13 घंटे निरंतर होता है। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने हेतु महिलाएं युवा बुजुर्ग आदि मिलकर प्रतिदिन पाठ पढ़ कर अपना योगदान डी रहे है।इस धार्मिक आयोजन के अन्तर्गत आज का मुख्य आकर्षण भोरेश्वर मंदिर में दर्शन के उपरांत श्री हनुमान जी के स्वरूप वानरों को केले खिलाकर उनके चरणों में सबके भले की प्राथना के साथ साथ मुख्य प्राथना यह की गई कि उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले।आज चौथे बड़े मंगल के अवसर पर कई अधिवक्ताओं ने मुंडा वीर हनुमान मंदिर में आकर श्री हनुमान जी व मेहंदीपुर बाला जी से आई जोत के दर्शन करने के उपरांत श्री हनुमान चालीसा व श्री हनुमानाष्टक पाठ पढ़ कर अपनी हाजिरी लगाईआज के वानर भंडारे में राकेश कुमार शर्मा एडवोकेट परमानंद मिश्रा बी अजित कुमार यादव आदि शामिल हुए।

हिंसा को किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता: डॉ मोइन

देश मे सद्भाव को बनाये रखने की सख्त जरूरत है। किसी की भी धार्मिक या अन्य आस्था का मजाक बनाना बिल्कुल गलत है, इसके लिये सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को एक साथ बैठने व बड़े स्तर पर कार्यक्रम चलाने की जरूरत है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया शीघ्र ही इस सम्बंध में राष्ट्रीय स्तर पर रणनीति बनाएगा।बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मोइन अहमद खान ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व ने देर से सही अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा व दिल्ली भाजपा मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को अवश्य अपने दल से निष्कासित किया है किंतु केंद्र सरकार के ग्रह मंत्रालय को चाहिये कि वह उपरोक्त दोनो के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में समुचित कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि हिंसा को उचित नहीं ठहराया जा सकता किंतु जो कुछ भी हुआ उसके पीछे पूरी तरह से नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल जैसे मानसिक रूप से विकृत लोग है जो दूसरे की भावनाओ को भड़काने का कृत्य कर माहौल खराब करते है।डॉ मोइन अहमद ने कहा कि सभी लोग विभाजनकारी मानसिकता से सावधान रहे उन्होने प्रश्न करते हुए कहा कि सरकारो का काम जनकल्याण का है वह विसंगतियों को न पनपने दे और किसी के साथ धार्मिक आधार पर भेदभाव जैसी विसंगतियों को न उतपन्न होने दे बल्कि धर्म जैसे संवेदनशील विषय पर राजनीति न करे न होने दे। उन्होंने कहा कि बोर्ड दोनो आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग करता है।

घेराबंदी का असर, केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय नहीं कर पाया 30 प्रतिशत कोयला कटौती

उपभोक्ता परिषद लगातार जहां केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अनैतिक दबाव पर मोर्चा संभाले हैं। केन्द्र के निर्देशानुसार 7 जून से जो विदेशी कोयला न खरीदने वाले राज्यों घरेलू आवंटित कोयले में 30 प्रतिशत की कटौती फिलहाल नहीं हुई है।फिलहाल इसे उत्तर प्रदेश सरकार व ऊर्जा प्रबंधन उपभोक्ता परिषद व नियामक आयोग ने जिस प्रकार से पिछले कई हफ्तों से की गई घेराबंदी का असर कहा जा सकता है। प्रदेश को जहां प्रत्येक दिन 15 से 17 रैक डोमस्टिक कोयला कोल इंडिया से प्राप्त होना निर्धारित है। लेकिन कई दिनों से 11 और 12 रैक के बीच रोज मिल रहा थ। उसे भी अब बढाकर 13 रैक किया गया। यह त्तर प्रदेश सरकार व पावर कारपोरेशन प्रबंधन की सूझबूझ का नतीजा है।उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने एक बार फिर केंद्र सरकार द्वारा लिए जा रहे हैं अनैतिक फैसले पर सवाल उठाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीसे हस्तक्षेप करने की मांग उठाते हुए कहां है कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 176 के तहत केंद्र सरकार अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहा है। केंद्र सरकार के अधिकार में जो नियम व विनियम नहीं है उस पर भी वह असंवैधानिक तरीके से राज्यों पर दबाव डाल रहा है। किसी भी राज्य में कोयले की खरीद कोल् इंडिया के एग्रीमेंट व उत्पादन इकाइयों के एग्रीमेंट पर निर्भर करता है। स्टेट की आर्थिक स्थिति क्या है उसके आधार पर वह राज्य अपने स्टेट कॉन्करेंस के तहत अपनी वित्तीय स्थिति को देखते हुए कोयला खरीद सहित सभी कार्यवाही पूरी करता है। इस प्रकार की सभी कार्यवाही राज्य सरकार की पावर के अधीन आती है लेकिन जिस प्रकार से केंद्र सरकार का उर्जा मंत्रालय अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर राज्यों को धमकाया जा रहा है। यह बहुत ही गंभीर मामला है। ऐसे में उपभोक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मांग करता है कि पूरे मामले को राज्य सरकार की तरफ से देश के प्रधानमंत्री को भेजते हुए इस टकराव की स्थिति को टालने का अनुरोध करना चाहिए।उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने आज एसोसिएशन आफ पावर प्रोड्यूसर डायरेक्टर जनरल अशोक खुराना से इस गंभीर मुद्दे पर लामबंदी तेज करने की गुहार लगाई। उपभोक्ता परिषद देश के दूसरे राज्यों के उपभोक्ता संगठनों से भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं ताकि इस जबरन आदेश के खिलाफ संवैधानिक लडाई को और मजबूत आधार दिया जा सके।

नगर आयुक्त की जनसुनवाई में दस शिकायते, पॉच का मौके पर निस्तारण

मंत्री नगर विकास अरविन्द शर्मा के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक मंगलवार को नगर निगमों में प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई का कार्यक्रम पुनः शुरू कर दिया गया है।नगर आयुक्त अजय द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई जनसुनवाई में आज कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमे 5 शिकायतें मौके पर ही निस्तारित की गयी तथा 5 शिकायतों के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारीयों को अति शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।आज की कार्यवाही का विवरण निम्नवत है,जनसुनवाई में जोन-04, 05 व 06 में आ रहीं गृहकर पोर्टल पर मोबाइल नंबर व नाम अपडेट संबंधित कुल 5 समस्याओं को तत्काल निस्तारित किया गया।इसके अतिरिक्त लंबित भुगतानों के निस्तारण हेतु संबंधित लेखा विभाग को, स्थानांतरण संबंधित सम्याओं के निस्तारण हेतु नगर स्वास्थ अधिकारी को अग्रसारित किया गया। इसके अतिरिक्त नालियों व सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ों के संबंध में संबंधित जोनल अधिकारी एवं मृतक आश्रित में नियुक्ति हेतु एनएसए को वैधानिक परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इन समस्त अनिस्तारित शिकायतों की समीक्षा नगर आयुक्त द्वारा अगले सप्ताह की जाएगी।जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, पंकज सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त अवनींद्र सिंह, पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा सहित अन्य अधिकारियो एवं कार्यकारणी उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला व पार्षद दल के नेता कौशलेंद्र द्विवेदी समेत अन्य पार्षदों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

अतिक्रमण अभियान में 27 स्थाई और 250 अतिक्रमण हटाए

नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक से आगह कराते हुए अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है। जोनल अधिकारी कर अधीक्षक सहित 296 टीम की उपस्थिति में चलाये जा रहे अभियान मे ंआज 27 स्थायी और और 250 अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए।जोन-2 क्षेत्रान्तर्गत राजाबाजार वार्ड में मिर्चा मण्डी, जुबली कॉलेज होते हुए मेडिकल कॉलेज चौराहें सें कन्वेंशन सेंटर तक अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान 5 चौराहों कों अतिक्रमण मुक्त करानें कें साथ ही कुल 15 अस्थायी अतिक्रमण हटायें गये व अवैध समान जब्त किया गया। जोन-3 क्षेत्रान्तर्गत मदेयगंज थाना से पक्का पुल होते हुए वापस शिया डिग्री कालेज के सामने दूसरी पटरी तक सीतापुर रोड से 20 बोर्ड, 27 स्थायी व 77 अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया एवं लगभग 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। जोन-4 क्षेत्र में ग्वारी चौराहे से दयाल चाराहे के रास्ते मनोज पाण्डे चौराहे, सीएमएस स्कूल, अम्बेडकर चौराहा व समता मूलक चौराहे तक अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।अभियान के तहत अस्थाई अतिक्रमण को हटाते हुए 1 ट्रक सामान जब्त कर 42 पोस्टर, होल्डिंग्स, बैनर को हटाया गया। जोन-5 जोनल क्षेत्र में अवध चौराहे से वीआईपी रोड होते हुए बंगला बाजार चौराहे तक सड़क की दोनों पटरियों पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में 11 अस्थायी प्रकार के अवैध अतिक्रमण व पोस्टर / बैनर हटाते हुए सामान जब्त किया गया।जोन-6 क्षेत्रान्तर्गत आलमनगर फ्लाई ओवर के नीचे एवं उसके आस- पास तक विशेष सफाई एवं अतिक्रमण अभियान चलाया गया।अभियान के तहत लगभग 41 अस्थायी अतिक्रमण, निस्प्रयोज्य वाहन को हटवाते हुये लगभग 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। जोन-7 क्षेत्रान्तर्गत सिटी क्लब कुर्सी रोड से टेढी पुलिया चौराहे तक जोन के निर्धारित रोस्टर के अनुसार विशेष अतिक्रमण अभियान चलाकर लगभग 115 अस्थाई अतिक्रमण तथा 95 अवैध प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटायी गयी। मौके पर अतिक्रमणकर्ता / गन्दगी करने वालो से 100 रु का जुर्माना वसूल कर लगभग 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। जोन-8 क्षेत्र में बाराबिरवां से चुंगी, चुंगी से सीएमएस स्कूल तथा श्री मंदिर से सेक्टर 6 तक अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ अभियान चलाया गया ।अभियान के तहत अवैध 160 पोस्टर, होल्डिंग्स, बैनर हटाये गये तथा 01 ट्रक अस्थाई सामान भी जब्त किया गया।

ऊर्जा मंत्री ने बिजली ना आने की शिकायतों को गंभीरता से लेने के दिये निर्देश
सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म में आयी शिकायत का फैक्ट चेक जरूर करें :ए.के. शर्मा

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने 1912 कस्टमर केयर सेंटर तथा 33/11 केवी उपकेंद्र, विधानसभा का आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कस्टमर केयर सेंटर में आ रही उपभोक्ताओं की शिकायतों का पूरी सतर्कता के साथ पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठापूर्वक समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉल सेंटर की व्यवस्था एवं कार्यप्रणाली ऐसी हो कि किसी भी उपभोक्ता को कोई परेशानी ना हो। साथ ही शिकायतों के समाधान से उपभोक्ता को पूर्ण संतुष्टि भी मिले।ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री पंकज कुमार को निर्देशित किया कि 1912 कस्टमर केयर सेंटर की व्यवस्था को और उपयोगी बनाया जाय, जिससे कि किसी भी शिकायत कर्ता को असंतुष्टि ना हो। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में आ रही शिकायतकर्ता की शिकायतों के समाधान के लिए सिस्टम को और उपयोगी बनाया जाए। सभी डिस्कॉम के एमडी को भी इसके निर्देश दिए जाएं। उन्होंने सोशल मीडिया में आ रही शिकायतों का फालोबैक करने, उनका फैक्ट चेक करने तथा एकमुश्त समाधान योजना की क्वेरी करने के साथ ही इनका फीड बैक लेने के भी निर्देश दिए।ए.के. शर्मा ने सोशल मीडिया पर आ रही शिकायतो को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्विटर पर आई शिकायत-’10 बार लाइट जा चुकी है और 11वीं बार जाने वाली है’ का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी शिकायतों का फैक्ट चेक करने के लिए फॉलो बैक जरूर करंे। शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर, नाम तथा पता प्राप्त कर उसकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करें। शिकायतकर्ता से बात करें और संबंधित अधिकारी को भी इसकी जानकारी दें। समस्या के समाधान में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत का समाधान होने पर इसकी जानकारी भी उसे दे। साथ ही उसका फीड बैक भी प्राप्त करें।ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने 33/11 केवी उपकेंद्र, विधानसभा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी देने के लिए इसके पैम्फलेट भी बांटे। उन्होंने उप केंद्र की विद्युत लोड और सप्लाई के साथ अधिकारियों से उपकेंद्र की लाइन हानियां, राजस्व प्राप्ति की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्हें बताया गया कि इस उपकेंद्र से 08 फीडर जुड़े हुए हैं, जिसमें नयागांव फीडर में सर्वाधिक 30 प्रतिशत की लाइन हानियां हैं। उन्होंने लाइन हानि को शीघ्र ही कम करने तथा ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तारों की सतत निगरानी करने और इनके मेंटीनेंस पर कार्य करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था मंें सुधार के लिए कार्मिक रात में भी कार्य कर रहे, इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं।इस दौरान पावर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक प्रवीण कुमार, कस्टमर केयर संटर के मैनेजर मतीम एवं उपकेन्द्र के एक्सीएन मौजूद थे।

नगर निकायों में जनसुनवाई 262 शिकायतें, हुआ 90 का निस्तारण

मंत्री  ए.के.शर्मा ने कहा जन शिकायतों के निस्तारण से होगा अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन

नगर विकास मंत्री ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर अधिकारियों को दिया धन्यवाद

प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के निर्देश पर आज सभी नगर निगम स्तर पर जनसुनवाई की गयी और इसमें लोगों की शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। इस दौरान 17 नगर निगमों में 262 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 90 शिकायतों को निस्तारण कर दिया गया है और 172 शिकायतें अभी लंबित हैं जिनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।आज की जनसुनवाई में दुकानों के बाहर व नालियों पर अतिक्रमण, पार्क में अवैध कब्जा, सीवर लाइन चोक, लंबित भुगतान, मृतक आश्रित की निति, हाईमास्क लाईट लगाने, गृह कर, नालियों की सफाई, भूमि विवाद, रिटायर कर्मचारियों का भुगतान, सड़कों/गलियों की मरम्मत, जलकल व उद्यान विभाग की शिकायत से संबंधित मामले सुने गये। जनसुनवाई की ’सम्भव’ (सिस्टमैटिक एडमिनिस्टेªटिव मैकॅनिज्म ब्रिंग हैप्पीनेस एण्ड वैल्यू) नामक यह व्यवस्था कुछ दिन पहले ही विभाग में मंत्री  द्वारा लागू की गई थी।नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने ’सम्भव’ पोर्टल की व्यवस्था अनुसार जनसुनवाई कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश की 17 नगर निगमों में नगर आयुक्त स्तर पर लोगों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम आगे भी इसी तरह आयोजित होते रहेंगे तथा समस्याओं के समाधान में सभी संबंधित अधिकारी अपना सार्थक योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से ही अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन होगा। उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग की तरह नगर विकास विभाग में भी संभव की व्यवस्था लागू की गई है, जिससे कि नागरिकों की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण हो सके और लोगों को एक पारदर्शी व जवाबदेही व्यवस्था मिल सके।

डिस्कॉम के एमडी स्तर पर की गयी जनसुनवाई में 10 शिकायतें निस्तारित

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री  ए.के.शर्मा के निर्देश पर विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों व समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित समाधान के लिए आईसीटी आधारित ’सम्भव’ (सिस्टमैटिक एडमिनिस्टेªटिव मैकॅनिज्म ब्रिंग हैप्पीनेस एण्ड वैल्यू) पोर्टल की व्यवस्था के तहत आज सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक स्तर पर जनसुनवाई की गयी। इसमें कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 10 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है और 26 शिकायतें लंबित है, जिनके निस्तारण के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।ऊर्जा मंत्री  ए.के.शर्मा ने कहा कि आईसीटी आधारित ’सम्भव’ के तहत ऐसी व्यवस्था की गई है, जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओ का जड़ से निस्तारण हो सकेगा। इससे अब उपभोक्ताओं को उसी शिकायत को दुबारा करने की जरूरत नहीं पडे़गी। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक समस्या का गहन विश्लेषण कर समाधान किया जाएगा, जिससे कि भविष्य में ऐसी समस्या दुबारा सामने ना आए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिला, सर्किल और डिस्कॉम स्तर पर जिन शिकायतों का समाधान नहीं हो पाएगा। ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए माह के तीसरे बुधवार को स्वयं ऊर्जा मंत्री द्वारा सुनवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया है कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसमें दोषी पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *