इटवा:कछुए की तस्करी करने वाले गिरोह के चार लोगों को एसटीएफ ने दबोचा

-सात सौ पैंतालीस जिन्दा कछुए बरामद,आरोपी इटावा और मैनपुरी के भरथना, करहल,  वबेकवर के रहने वाले

लखनऊ।यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्जीय स्तर पर प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए की तस्करी करने वाले गिरोह के चार लोगों विक्की,गोपी कंजड,गोविन्द कन्जड,सुनील तिवारी को इटावा मैनपुरी मार्ग मैनपुरी बार्डर से दो किलो मीटर इटावा की ओर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात सौ पैंतालीस जिन्दा कछुए बरामद किया है।पकड़े गए आरोपी इटावा और मैनपुरी के भरथना, करहल,  वबेकवर थानाक्षेत्र के रहने वाले है।एसटीएफ ने इनके पास से दो मोबाइल और दो आधार कार्ड व एक पेनकार्ड तथा एक ड्राईवरी लाइसेन्स और चार एटीएम और
1120 रूपये नगद बरामद किए है।पकड़े गए आरोपियों में  विक्की ने पूछताछ के दौरान एसटीएफ को बताया कि उसे इस काम का महेश ने ठेका दिया था, कि कछुए इटावा व मैनपुरी से इक्ठठा करके पश्चिम बंगाल के रहने वाले मुकेश कंडू के यहां पहुचाने है।उसे महेश ने ही बताया था कि कालीचरन से चौदह बोरी कछुए व अशोक से आठ बोरी कछुए इकठठा कर गाडी लोड करके लाना है। करहल से कछुओ को इक्ठठा करके गाडी में लोड करके आ रहा था कि उसे पकड़ लिया गया।पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर क्षेत्रीय वन अधिकारी इटावा रेेंज वन प्रभाग इटावा के सुपुर्द कर दिया गया।इस मामले में  क्षेत्रीय वन अधिकारी इटावा रेेंज वन प्रभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे है।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *