मोहनलालगंज:पहली पत्नी को मृत बता हास्पिटल संचालक ने रचाई दूसरी शादी,क्लिक करें और भी खबरें

-भेद खुलने पर दी यातनायें,पीड़िता का आरोप हास्पिटल संचालक पति नशे में होने के बाद हाथ पैर बांधकर करता था आप्रकृतिक यौन शोषण,

-जबरन कराया गर्भपात,जेवरात छीनने के बाद पिटाई कर घर से निकाला,पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पर गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

  • -अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया वो कोचिंग पढाती थी 2019 में उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर न्यू श्री साई लाइफ हास्पिटल के संचालक लल्ला सिंह यादव निवासी जगतगखेड़ा मजरा कल्ली पश्विम थाना पीजीआई ने अपनी पहली पत्नी की मौत होने की बात कहकर उससे शादी रचा ली।शादी के कुछ माह बीतने के बाद उसे पहली पत्नी के जिंदा होने व मुम्बई में होने की जा‌‌नकारी हुयी तो पति लल्ला सिंह व उसके परिजनो से पूछा तो आग बबूला हो गये और  चुप रहने की बात कही,जिसके बाद पति समेत उसके माता-पिता आये दिन प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे।शराब के नशे में धुत होकर पति उसकी मर्जी के खिलाफ हाथ पैर बांधकर उसका अप्राकृतिक यौन शोषण करने लगा और  विरोध कर‌ने पर बुरी तरह पिटाई करता था।पति ने गर्भवती होने पर अपने हास्पिटल न्यू श्री साई लाइफ में जबरन ले जाकर बेहोशी का  इंजेक्शन देकर गर्भपात करा दिया।होश में आने पर गर्भ गिराने की जानकारी पर उसने विरोध भी किया लेकिन आरोपी पति की प्रताड़ना व यातनाये धीरे-धीरे बढने लगी। 8अगस्त 2022 को पति ने अपनी मां शीलवती व पिता रामखेलावन के साथ मिलकर दस लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात छीनकर पिटाई कर घर से भगा दिया।जिसके बाद अपने मायके पहुंचकर माता-पिता से आपबीती बताई।जिसके बाद पिता ने मेरी ससुराल पहुंचकर पति व उसके परिज‌नो को समझने का प्रयास किया तो उक्त सभी ने शादी में दहेज ना देने की बात कहते हुये हास्पिटल की बिल्डिंग निर्माण के लिये 20लाख की मांग की ओर पैसे देने के बाद ही मुझे घर में रखने की बात कही।जिसके बाद पिता ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताते हुये चुपचाप वापस लौट आये।इस दौरान मेरे पति अपनी तीसरी महिला मित्र के साथ रहने लगे।उसे इसकी भनक लगी तो अपने गुजर बसर के लिये न्यायायल में गुजारे भत्ते का वाद डाला,जिसकी नोटिस पति लल्ला सिंह यादव के पास पहुंची तो वो आगबबूला हो गया,जिसके बाद एक दिन देर शाम स्कूटी से वो तेलीबाग बाजार से स्कूटी से अपने घर लौट रही थी तभी कार से पीछा कर पति ने कल्ली पश्चिम-हरकंशगढी के बीच नहर पटरी पर सूनसान स्थान में उसकी स्कूटी में टक्कर मार कर हत्या के इरादे से कुचलने का प्रयास भी किया।जिसके बाद से फोन कर मुकदमा‌ ना वापस लेने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है।पीड़िता ने बताया 2-3फरवरी की‌ मध्यरात्रि पति लल्ला सिंह यादव शराब के नशे में धुत होकर अपने अज्ञात साथियों के संग उसके घर आ धमका ओर हंगामा कर गेट तोड़ने की कोशिश करने लगा इस दौरान हाथ में अवैध असलहा लिये पति गेट ना खोलने पर गोली मारने की धमकी देने लगा जिसके बाद वो सहम गयी ओर हिम्मत जुटाकर मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पीड़िता ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोपी पति व उसके साथियों पर कोई भी अप्रिय घटना करने का अंदेशा भी जताया है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित महिला की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी पति समेत उसके अज्ञात साथियों पर मारपीट,दहेज एक्ट,गर्भपात कराने,अप्राकृतिक यौन शोषण समेत आधा दर्जन से अधिक गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

पति भोली भाली युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर करता है शोषण…..

पीड़िता ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया हास्पिटल संचालक पति लल्ला सिंह यादव शराब के नशे का आदी है ओर वो भोली-भाली युवतियों को नौकरी देने व पैसो की चमक दिखाकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनका शोषण करता है ओर अपना काम पूरा करते ही उन्हे छोड़ देता है,उसने पहली पत्नी को मृत बताकर उससे शादी जब भेद खुला तो ढाई साल रखने के बाद उसे यातनाये देकर उसे छोड़ दिया ओर तीसरी महिला मित्र के साथ रहने लगा,अब आरोपी पति उसे छोड़कर अपनी पहली पति को वापस ले आया है ओर उसे साथ रखे हुये है।

शातिर चोर गिरफ्तार,दो बाइके बरामद

मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से दो चोरी की बाइके बरामद की।पुलिस ने शातिर चोरो पर चोरी के माल की बरामदी की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।जहां‌ से दोनो शातिर चोरो को जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि बुधवार  को मुखबिर ने चोरी की बाइक बेचने की फिराक में दो शातिर चोरो के मोहनलालगंज के गौरा सुनसान स्थान पर खड़े होने की सूचना दी।सूचना पर विश्वास करते हुये दारोगा संतोष सिंह,हिमांशु पांडे समेत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोनो शातिर चोरो को एक बाइक सहित दबोच लिया गया।पुछताछ करने पर दोनो चोरो ने अपना नाम मो०ताहिर उर्फ छोटे मियां निवासी टैम्पो स्टैंड,नीलमथा थाना कैंट व दुर्गेश रावत निवासी कटहरीबाग,नीलमथा बताया।कड़ाई से पुछताछ करने पर दोनो शातिर चोरो ने एक स्पैलेंडर प्रो बाइक दो महीने पहले लखनऊ शहर व दूसरी एच एफ डीलक्स बाइक 15दिन पहले अवध शिल्पग्राम से चोरी करने की बात कबूली।दोनो की निशानदेही पर दूसरी चोरी की बाइक भी उनके पास से बरामद की गयी।दोनो शातिर चोरो पर माल बरामदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया शातिर दुर्गेश पर हत्या,चोरी समेत गम्भीर धाराओ में कैंट थाने व ताहिर पर सुशान्त गोल्फ सिटी थाने में चोरी व हुसैनगंज थाने में आबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमें दर्ज हैं।

 गबन के आरोपी के घर कुर्की की कार्यवाही

न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 6 के द्वारा थाना गोसाईंगंज जिला लखनऊ में पंजीकृत मुकदमा संख्या 0307/2022 में धोखाधड़ी के मुकदमे में वारंट जारी होने के बावजूद फरार चल रहे रितेश दिवाकर पुत्र रोशनलाल दिवाकर निवासी 6/627 सेक्टर 8 विकास नगर जनपद लखनऊ के विरुद्ध 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की की नोटिस जारी की गई है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *