LUCKNOW:17 और 18 को होने वाली आरक्षी भर्ती परीक्षा में हो पुख्ता प्रबंध: डीजीपी

-आरक्षी भर्ती को लेकर होने वाली परीक्षा को लेकर डीजीपी ने की बैठक,अफसरों को दिए सख्त निर्देश

-हॉट स्पॉट पर किया जाए क्यूआरटी टीमों का व्यवस्थापन,त्वरित हो कार्रवाई

लखनऊ।यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती -2023 के पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर आज पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग के सभागार में अध्यक्ष उ ० प्र ० पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के साथ 17 फरवरी और 18 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर सभी जिलों और पुलिस कमिश्नरेट के सहायक नोडल अधिकारियों और अपर पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस उपायुक्त के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए।डीजीपी ने कहा कि परीक्षा की तिथि को लेकर जिले और कमिश्नरेट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या का आकलन कर प्रभावी यातायात और सुरक्षा तथा पुलिस प्रबन्ध किया जाए।वही महत्वपूर्ण हॉट स्पॉट पर क्यूआरटी टीमों का व्यवस्थापन किया जाये । डीजीपी ने कहा है कि परीक्षा केन्द्र पर उत्कृष्ट व्यवस्थापन व प्रबन्धन हेतु जिलाधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्रवाई की जाए।इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न हो। परीक्षा केन्द्रों तथा रेलवे और मेट्रो स्टेशन एवं बस और टैक्सी स्टैण्ड तथा होटल और रेस्टोरेन्ट पर भीड़ प्रबन्धन को लेकर कार्ययोजना बनाकर व्यवस्थापन किया जाये।इसमें राजपत्रित अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट की संयुक्त रूप से ड्यूिटी लगायी जाये। डीजीपी ने कहा कि महिला परीक्षार्थियों की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये ।जिलों के अभिसूचना तंत्र व सोशल मीडिया सेल को और अधिक सक्रिय और सर्तक किया जाए । परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह या आपत्ति जनक तथ्यों का तत्काल संज्ञान लेकर उसका खण्डन कर कड़ी कार्रवाई की जाये ।डीजीपी ने अफसरों से कहा है कि विभिन्न होटलों और धर्मशालाओं तथा पार्को और बस स्टाप एवं रेलवे स्टेशनों पर परीक्षार्थियों के आवागमन को लेकर पुख्ता पुलिस प्रबन्ध और पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाये । परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से आयोजकों और विभिन्न राजकीय विभागों तथा रेलवे आदि समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई की जाए।इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुरुष और महिला पुलिस बल की तैनाती की जाए। डीजीपी ने कहा कि प्रश्नपत्रों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचाने एवं उत्तर पुस्तिकाओं की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ।इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड और अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ सहित अन्य अफसर मौजूद थे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *