NEW DELHI : हिंसक प्रदर्शनों में बच्चों के इस्तेमाल की एनआईए जांच हो: एनसीपीसीआर

NEW DELHI : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो पूर्व पदाधिकारियों की टिप्पणी के खिलाफ हाल में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में बच्चों का इस्तेमाल किये जाने की एनआईए जांच का अनुरोध किया है। आयोग ने उन राज्यों की सरकारों से यह अनुरोध किया हैं, जहां इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने ट्वीट किया, देश में पिछले सप्ताह हुई साम्प्रदायिक हिंसा में बच्चों का उपयोग व दंगाइयों द्वारा खुद के बचाव के लिए बच्चों को आगे करने के मामले संदिग्ध संगठनों द्वारा समन्वित संचालित हो सकते हैं। एनसीपीसीआर ने राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि वे एनआईए की जांच के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा करें। दस जून को, दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर और देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे। सैकड़ों लोगों ने पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी के लिए निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल को गिरफ्तार करने की मांग की थी। इससे पहले, कानपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा में 20 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 40 लोग घायल हो गए थे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *