KABUL: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमला

KABUL:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को एक गुरुद्वारे पर  आतंकी हमले हुआ। जानकारी के अनुसार गुरुद्वारे के पास पहले 3 धमाके सुनाई दिये। इसके बाद कुछ हथियारबंद आतंकियों के गुरुद्वारे के भीतर घुसे। तालिबान ने आतंकियों को घेर लिया और दोनों में गोलीबारी हुई। अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने शनिवार को पुष्टि की कि काबुल के सिख गुरुद्वारे पर हमला करने वाले हमलावर मारे गए हैं। उन्होंने गुरुद्वारे में एक सिख व्यक्ति और गोलीबारी में आईईए के एक जवान की मौत की भी पुष्टि की, जबकि सात अन्य के घायल होने की सूचना है। आतंकियों और अफगान सेना के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। 7 अन्य के घायल होने की सूचना है। विस्फोट काबुल के कार्ते परवान इलाके में हुआ। कार्ते परवान गुरुद्वारा उसी क्षेत्र में स्थित है। इस हमले की चपेट में गुरुद्वारे से सटी सिखों की कुछ दुकानें भी आ गईं और उनमें आग लग गई। वहीं, राज्यसभा सांसद विक्रम साहनी ने ‘द ट्रिब्यून’ को बताया, काबुल में हुए आतंकी हमले में एक सिख व्यक्ति की मौत हो गई है। उसकी पहचान शिविंदर सिंह के रूप में हुई है। जबकि श्री गुरु ग्रंथ साहिब स्वरूप को बचा लिया गया है और बाहर निकाल लिया गया है। इससे पहले, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने ट्वीट किया, हम काबुल शहर में एक पवित्र गुरुद्वारे पर हुए हमले की घटना से बहुत चिंतित हैं। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आगे की घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। चीन की स्थानीय समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा, हमने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे कार्ते परवान इलाके में विस्फोट की आवाज सुनी। पहले विस्फोट के लगभग आधे घंटे के बाद दूसरा विस्फोट हुआ। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। उसने बताया कि सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, विस्फोट के कारण आसमान में धुएं का गुबार फैल गया। हमले के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सुरक्षा बलों द्वारा चेतावनी के लिए कई गोलियां दागी गईं।शिख समुदाय के नेताओं का अनुमान है कि तालिबान शासित अफगानिस्तान में सिर्फ 140 सिख बचे हैं, जिनमें से ज्यादातर पूर्वी शहर जलालाबाद और राजधानी काबुल में हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *