LUCKNOW:हनुमान जन्मोत्सव को लेकर यूपी पुलिस ने किये व्यापक प्रबंध

-यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश भर के अफसरों को दिए व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश,कोई भी नई परम्परा न डालने की अफसरों को दी गई हिदायत

लखनऊ।यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध और बेहतर यातायात व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश भर के जोनल एडीजी और पुलिस आयुक्त परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उप महानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक से कहा है कि आगामी 23 अप्रैल को मनाये जाने वाले श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर सभी हनुमान मन्दिरों और धर्मस्थलों तथा जुलूसों के मार्ग व महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्थलों पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भ्रमण और निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित धर्म गुरुओं और प्रबंधकों व आयोजकों के साथ स्थानीय मजिस्ट्रेट तथा अन्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जरूरी व्यस्थापन सुनिश्चित कराया जाये ।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि थानों के त्योहार रजिस्टर की प्रविष्टियों का अध्ययन कर समस्त आयोजनों के आयोजको से वार्ता कर यदि कोई समस्या हो तो उसका त्वरित समाधान कर लिया जाए। किसी नयी परम्परा की अनुमति कदापि न दी जाय ।डीजीपी ने कहा कि जनपदीय अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय कर लिया प्रत्येक छोटी से छोटी घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाय ।डीजीपी ने यह भी कहा की श्रद्धालुओं के आवागमन व जुलूसों के मार्गों पर प्रभावी यातायात प्रबन्ध और गश्त तथा पिकेट व अन्य व्यवस्थापन तत्काल कराया जाये ।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि इसके अलावा सभी जुलूसों में बॉक्स फॉर्मेट में राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में ड्यूटी लगायी जाये तथा छोटे से छोटे जुलूसों के साथ भी आवश्यकतानुसार पुलिस लगाई जाए।डीजीपी ने कहा है कि श्री हनुमान जयन्ती के मौके पर श्रद्धालुओं की सम्भावित भीड़ का आंकलन कर सभी हॉट स्पॉट को चिन्हित कर रात्रि से ही ड्यूटी व समुचित पुलिस प्रबन्ध किए जाए।डीजीपी ने कहा की जिले की क्यूआरटी टीमों का स्ट्रेटेजिक डिप्लॉयमेंट किया जाये । यूपी – 112 व अन्य पेट्रोलिंग वाहनों का व्यवस्थापन संवेदनशील मार्गों और स्थलों पर किया जाय तथा चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी गश्त और पेट्रोलिंग करायी जाय ।डीजीपी ने कहा कि कार्यक्रम स्थलों एवं मंदिरों के मुख्यद्वार पर प्रवेश नियन्त्रण एवं एण्टीसोबोटॉज चेकिंग की व्यवस्था की जाय तथा महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर उनकी ड्यूटी लगायी जाय ।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस बल तथा सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये ।डीजीपी ने कहा की सभी जिलों में पोस्टर पार्टी एवं मॉर्निंग चेकिंग टीम को सक्रिय रखा जाय तथा प्रातः काल नियमित रूप से चेकिंग हेतु रवाना किया जाय ।सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की निरन्तर मॉनिटरिंग कर प्रसारित होने वाले आपत्तिजनक पोस्ट और भ्रामक सूचनाओं का तत्काल खण्डन किया जाये।इसी के साथ डीजीपी ने यह भी कहा कि किसी भी दशा आदर्श आचार संहिता उलंघन न हो।जिले के सभी पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की कर ली जाये।जिससे कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाये ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *