मोहनलालगंज:सिसेंडी में बंद घर से बैखोफ चोरो ने नगदी व जेवरात उड़ाये,क्लिक करें और ख़बरें

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी गांव निवासी विनीत कुमार की पत्नी पूजा ने बताया बीते सोमवार की सुबह 11बजे के करीब अपने पूरे परिवार संग मतदान करने पोलिंग बूथ पर गयी थी,मौके का फायदा उठाते हुये बैखोफ चोरो ने घर के पिछले गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे चोर कमरो में रखी तीन अलमारियो व बक्सो के ताले तोड़कर उसमें रखे एक लाख तीस हजार रूपये व लाखो कीमत के सोने- चांदी के जेवरात चुरा ले गयें,वोट डालकर परिवार के सदस्यो के साथ जब साढे तीन बजे के करीब वापस घर लौटने पर कमरो व उसके अंदर रखी अलमारियो के ताले टूटे व सामान बिखरा देखा तब चोरी की घटना का पता चला‌।जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची सिसेंडी चौकी पुलिस छानबीन कर वापस लौट गयी।पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही किये जाने की मांग की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता के द्वारा दी गयी तहरीर पर अज्ञात चोरो पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

 निगोहां में किसान के घर से बैखोफ चोरो ने जेवरात उड़ाये

निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में बीते मगंलवार की देर रात किसान आशीष मिश्रा के घर का पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे बेखौफ चोर कमरे में रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे डेढ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गये।बुद्ववार की सुबह सोकर उठे किसान आशीष मिश्रा ने कमरे में जाने पर अंदर रखी अलमारी व बक्से के ताले टूटे व सामान बिखरा देखा तब उसे चोरी की घटना का पता चला‌‌।जिसके बाद पीड़ित किसान ने पुलिस को सूचना दी।तब जाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की।पीड़ित किसान ने पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित किसान ने अज्ञात चोरो के विरूद्व कार्यवाही के लिये तहरीर दी है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

 तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरायी,युवक की मौत

मोहनलालगंज के गौरा गांव में स्थित सिंह ढाबे के पास बुधवार  की शाम हाइवे पर राॅग साइड से तेज रफ्तार में आ रही बाइक अनिंयत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी,दुर्घटना में बाइक चला रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद से मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गयी,जहां डाक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया।जामा तलाशी में उसके पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से मृतक की शिनाख्त श्रवण कुमार(34वर्ष)निवासी सुरियामऊ थाना गोसाईगंज के रूप में हुयी।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनो को फोन कर घटना की सूचना दी।परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

 राम जनम के हेतु अनेका,परम बिचित्र एक ते एका

मोहनलालगंज के कालेबीर बाबा मंदिर प्रांगण में चल रही श्री रामकथा में चौथे दिन बुद्ववार को कथा व्यास मारुति नंदन जी महाराज ने शिव-पार्वती संवाद, नारद अभिमान, मनु सतरूपा तप, प्रताप भानु की कथा और श्री राम जन्म कथा का संगीतमय मनोहारी वर्णन किया।कथा व्यास मारूति नन्दन जी महाराज ने माता पार्वती द्वारा भगवान भोलेनाथ से श्री राम कथा सुने जाने तथा देवर्षि नारद द्वारा भगवान विष्णु को श्राप दिए जाने की कथा का वर्णन करते हुए श्री राम जी के अवतार के विभिन्न कारणों पर बाबा तुलसी की निम्नलिखित चौपाइयों का सरस, संगीतमय गायन किया।” राम जनम के हेतु अनेका, परम बिचित्र एक ते एका। द्वारपाल हरि के प्रिय दोऊ, जय अरु बिजय जान सब कोऊ। नारद श्राप दीन्ह एक बारा, कलप एक तेहि लगि अवतारा ” । कथा व्यास द्वारा मनु और शतरूपा द्वारा अयोध्या नगरी में राजा दशरथ और माता कौशल्या के रूप में जन्म लेने, रावण , कुम्भकरण तथा विभीषण जन्म की कथा के साथ ही महाराज दशरथ द्वारा गुरु वशिष्ठ से पुत्र प्राप्ति हेतु प्रार्थना किए जाने, गुरु वशिष्ठ द्वारा ऋंगी ऋषि से पुत्र कामेष्ठि यज्ञ कराए जाने तथा श्री राम सहित चारों भाइयों के प्राकट्य की कथा का मनोहारी वर्णन करते हुए ” भये प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी ” गाकर सभी भक्तौं को भावविभोर किया गया।संगीतकार यज्ञ शरण मिश्रा, रितेश मिश्रा और हर्ष द्विवेदी द्वारा विभिन्न भजनों और श्री राम जन्म की बधाइयां गाकर भक्त जनों को खूब आनन्दित किया गया  जिसमें ” बूटी हरि नाम की सबको पिलाके पी, हर हर बम बम जय शिव शंकर पार्वती के प्यारे,  लाला जनम  सुन आई कौशिल्या मैया दे दो बधाई और बधैया बाजे अंगना में ”  सुन कर भक्त जन भाव-विभोर होकर झूम उठे।कथा में समिति के अध्यक्ष हरि गोविन्द मिश्र, उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला शुक्ला, कोषाध्यक्ष विजय द्विवेदी,रमा शंकर शुक्ला, देवी शंकर त्रिवेदी,अजय शुक्ला,बसन्त मिश्रा,पत्रकार अखिलेश द्विवेदी, ललित दीक्षित, राघवेन्द्र तिवारी, मनोज यादव, कथा व्यवस्थापक कृष्णा नंद जी महाराज एवं राजकुमार अवस्थी समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

खबर का असर.:हुलासखेड़ा में अवैध खनन की जांच करने पहुंची राजस्व व खनन की संयुक्त टीम
-एडीएम प्रशासन की फटकार के बाद अवैध खन‌न की जांच करने पहुंचे राजस्व व खनन की संयुक्त टीम,कार्यवाही के लिये एसडीएम को सौपी रिपोर्ट

मोहनलालगंज क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव में किसान के खेत से रात के अधेंरे में बिना परमिशन कराये खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी खनन किये जाने को लेकर मीडिया में आई   खबरो को बुधवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा०शुभी सिंह ने संज्ञान में लेकर मोहनलालगंज एसडीएम व खनन इंस्पेक्टर को मौके पर जाकर जांच कर अवैध खनन करने वालो के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा के निर्देश पर खनन इंस्पेक्टर डी के आर्या व नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी समेत राजस्वकर्मी विशाल सिंह व महताब अली ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो किसान लवकुश की तीन बीघे कृषि योग्य भूमि से बिना सरकारी परमिशन कराये अवैध रुप से खनन किया जाना पाया।खनन व राजस्व टीम ने जांच के बाद आगे की कार्यवाही के लिये एसडीएम को रिपोट सौंपी हैं।एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा ने बताया जांच में बिना सरकारी परमिशन कराये अवैध रूप से किसान के खेत से मिट्टी खनन किया गया है,सम्बंधित खेत के मालिक को नोटिस जारी कर जबाब तलब करने के साथ ही जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।वही खनन करने वाले लोगो को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *