LUCKNOW:छठा चरण का मतदान कल,आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां,क्लिक करें और भी ख़बरें

-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भी आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

-मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक और स्वास्थ्य के दृष्टिगत उपलब्ध होगी मेडिकल किट-रिणवा 

( आज नेशनल समाचार )

लखनऊ 23 मई। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन हेतु 25 मई को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए कल 24 मई को मतदेय स्थलों पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। मतदान सकुशल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए व्यापक व्यवस्था की गई है। छठवें चरण के जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों की रवानगी के निर्देश दिये  हैं। छठवें चरण में प्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्र क्रमशः 38 सुल्तानपुर, 39 प्रतापगढ़, 51 फूलपुर, 52 इलाहाबाद, 55 अम्बेडकर नगर, 58 श्रावस्ती, 60-डुमरियागंज, 61-बस्ती, 62-सन्त कबीर नगर, 68-लालगंज(सु.), 69-आजमगढ़, 73-जौनपुर, 74-मछलीशहर(सु.), 78-भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 292-गैंसड़ी की सीट प्रदेश के 15 जनपद सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज,अयोध्या अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती,बस्ती सिद्धार्थनगर , सन्तकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही में आते है। उन्होंने बताया कि छठवें चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित  जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों पोलिंग बूथ पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिये गये है। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य केदृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध करायी जायेगी।

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें मतदान कार्मिक

-निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक एवं सुरक्षा बल मतदाताओं का करें सहयोग व विनम्र व्यवहार 

-कोई व्यक्ति मतदान हेतु अपने वाहन से परिवार के साथ बूथ पर जा रहा हो तो जाने दें

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर बने वोटर असिस्टेंस बूथ पर एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय। बीएलओ स्वयं ही ड्यूटी पर तैनात रहें, उसके स्थान पर उनके पुत्र पति रिश्तेदार ड्यूटी पर न रहें। मतदान केन्द्र में वोटर असिस्टेंस बूथ दृष्टव्य स्थान पर बनाया जाय और इसके साथ ही प्रवेश द्वार पर प्रत्येक पोलिंग बूथ की जानकारी, पानी की सुविधा, शौचालय आदि के संबंध में उचित साइनेज लगाया जाए। मतदाता सूचना पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण कराते हुए मतदाताओं के नाम व मोबाइल नं आदि का विवरण लिया जाये। मतदाता सूचना पर्ची किन्हीं कारणों से प्राप्त न होने की दशा में मतदाता मतदेय स्थल पर उपलब्ध मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। पोलिंग पार्टियों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जाए कि मतदान के दिन मतदाता सूचना पर्ची के स्थान पर राजनैतिक दलों द्वारा जारी की पर्ची लाने पर भी मतदाता को मतदान करने दिया जाये। इसके साथ ही मतदान के दिन मतदाता द्वारा उपलब्ध कराये गये पहचान संबंधी दस्तावेज़ और मतदाता सूची में उपलब्ध विवरण से मामूली भिन्नता की स्थिति में उसे मतदान से वंचित न किया जाये। मतदान के दिन निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कार्मिक एवं सुरक्षा बल मतदाताओं का सहयोग तथा विनम्र व्यवहार करें। यदि कोई व्यक्ति मतदान हेतु अपने वाहन से परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर जा रहा हो, तो उसे निर्धारित स्थान तक जाने दिया जाये, पुलिस द्वारा उसे रोका न जाए। मतदान के दिन मतदान कार्मिकों को सचेत किया कि वे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आयोग के निर्देशां का कड़ाई से पालन करें, किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों से बचें। शिकायत पर बीएलओ या पोलिंग एजेन्ट को मतदान स्थल से हटाने या न हटाने का निर्णय केवल सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट आरओ एआरओ द्वारा ही लिया जाय।

हटाये गये पोस्टर, बैनर व प्रचार सामग्री, 148 एफआईआर दर्ज

सीईओ नवदीप रिणवा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन में सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से 1,75,34,379 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। सार्वजनिक स्थानों से 1,08,28,986 तथा निजी स्थानों से 67,05,393 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 12,34,855, पोस्टर के 48,93,431, बैनर के 29,91,853 एवं अन्य 17,08,847 मामलों में कार्यवाही की गयी। निजी स्थानों में वालराइटिंग के 9,57,769, पोस्टर के 31,11,541, बैनर के 16,96,327 एवं अन्य 9,39,756 मामलों में कार्यवाही की गयी। वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग दुरुपयोग के 1280 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2195 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 148 एफआईआर दर्ज, 09 एनसीआर सहित  157 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त,आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन

सीईओ नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 22 मई तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4765 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 28,08,638 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 26,47,872 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। पुलिस विभाग द्वारा 9895 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9978 कारतूस, 3099.32 किलोग्राम विस्फोटक व 581 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 5072 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 188 केन्द्रों को सीज किया गया। 22 मई को पुलिस विभाग द्वारा सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 14,419 लोगों को पाबन्द किया गया। बिना लाइसेंस के 65 शस्त्र व 62 कारतूस बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 64 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 02 केन्द्रों को सीज किया गया।

प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों ने बरामद की शराब, नकदी 

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।  आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 22 मई तक  49368.49 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 9189.04 लाख रुपये नकद धनराशि, 5517.73 लाख रुपये कीमत की शराब, 23846.86 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2412.74 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 5567.16 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2834.96 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 22 मई को  113.67 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई। इसमें 15.06 लाख रुपये नकद धनराशि, 28.16 लाख रुपये कीमत की 10596.07 लीटर शराब, 69.77 लाख रुपये कीमत की 24936 ग्राम ड्रग एवं 0.69 लाख रुपये कीमत की 372 अन्य सामग्री जब्त की गयी।22 मई को प्रमुख जब्ती में सोनभद्र की राबर्ट्सगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26.42 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 9820 ग्राम ड्रग तथा जनपद अमेठी की तिलोई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 36.60 लाख रुपये की अनुमानित कीमत की 183 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
-रिपोर्ट :-आज नेशनलhttp://AAJNATIOONAL.COM
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *