वाराणसी:पार्कों में होंगे सेल्फी पॉइंट और प्ले एरिया,क्लिक करें और भी खबरें

-झूले और ओपन जिम भी फ्री में मिलेगी एंट्री

  • मुकेश जायसवाल

वाराणसी। काशी में पार्कों को संवारने की तैयारी चल रही है। पार्कों को नये कलेवर में विकसित किया जाएगा। यहां सेल्फी पॉइंट और प्ले एरिया विकसित किया जाएगा। राहत की खबर ये है कि पार्क में एंट्री भी फ्री होगी। वाराणसी शहर के पार्कों को संवारने की तैयारी की जा रही है। पार्कों को बारिश में हरा भरा किया जाएगा। पौधरोपण के साथ-साथ पुराने पौधों को स्प्रिंकलर के पानी से सींचा जाएगा। खास बात यह है कि इन पार्कों में प्रवेश के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। सीएसआर फंड से काम कराया जाएगा। काशी के पार्कों की तस्वीर बदलने के लिए नगर निगम ने मास्टर प्लान तैयार किया है। जल्द ही एजेंसियां पार्कों को नये कलेवर में विकसित करेंगी। शुरुआती दौर में सिगरा स्थित शहीद उद्यान पार्क और मैदागिन स्थित कंपनी गार्डन को और संवारा जाएगा। पार्कों में सेल्फी पॉइंट, ओपन जिम सहित कई सुविधाएं होंगी। हरियाली के साथ ही खूबसूरत लाइटें लगेंगी। बच्चों के खेलने के लिए प्ले एरिया विकसित होंगे। खूबसूरत फव्वारे भी पार्कों में लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं झूले और ओपन जिम के अलावा और भी कई सुविधाएं पार्क में होंगी। जल्द ही इसे संवारने का काम शुरू होगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अनुसार, शहर के पार्कों को बेहतर किया जाएगा। चुनाव बाद इसमें और भी काम कराए जाएंगे। पार्कों में हरियाली बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। 225 पार्क नगर निगम सीमा में हैं। 18 पार्कों का विकास स्मार्ट सिटी से कराया गया। 8 पाकों की हालत बद से बदतर है। वहीं, 12 पार्कों में झूले और व्यायाम के उपकरण लगे।

नगर निगम की दुकानों के किराये में वृद्धि नहीं

नगर निगम की दुकानों के किराये में फिलहाल कोई वृद्धि नहीं की गई है। चुनाव के बाद सदन की बैठक में चर्चा के बाद वृद्धि होगी। शहर में 1485 दुकानों का आवंटन किया गया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि फिलहाल न तो नोटिस दिया जा रहा है और न ही वृद्धि की गई है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *