सरोजनीनगर:ADG सुजीत पाण्डेय ने किया 32 वीं वाहिनी का निरीक्षण,क्लिक करें और भी खबरें

लखनऊ। सरोजनीनगर में मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी उत्तर प्रदेश सुजीत पाण्डेय ने 32वीं वाहिनी पीएसी का भ्रमण और निरीक्षण किया गया l अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी तथा पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन श्रीमती अपर्णा कुमार के वाहिनी आगमन पर सेनानायक विक्रांत वीर (आईपीएस ) द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, तदुपरांत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा 32 वीं वाहिनी पीएसी की सुसज्जित व सुसंगठित गार्ड की सलामी ली गई जिसमें वाहिनी के पाइप बैंड ने भी भाग लिया lनिरीक्षण के आरंभ में द्वारा वाहिनी मुख्यालय के सभी कार्यालयों आदेश कक्ष, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, सूबेदार मेजर कार्यालय, कंपनी कार्यालयों, नियंत्रण कक्ष, शिविरपाल कार्यालय आदि का भ्रमण तथा निरीक्षण किया गया तथा क्वार्टर गार्ड में नियुक्त गार्ड की सलामी ली गयी l इसी क्रम में वाहिनी सीपीसी कैंटीन, राशन शॉप, जवान दूध डेरी, परिवहन शाखा आदि का भ्रमण निरीक्षण किया गया तथा वाहिनी बारबर शॉप का लोकार्पण किया गया l श्री पांडेय ने वाहिनी में उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओ में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए तथा पर्यावरण की तरफ विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई और वाहिनी में फलदार वृक्ष लगाए lसैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपनी व्यक्तिगत तथा सामूहिक समस्याएं अपर पुलिस महानिदेशक के समक्ष रखी गई जिनका उचित निवारण किया गया l साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारियों से अपील की गई कि वह अपने अनुशासन तथा स्वास्थ्य में किसी प्रकार की लापरवाही न करें lअपर पुलिस महानिदेशक द्वारा बताया गया कि पीएसी अनुशासन के लिए जानी जाती है जिसको हमें बनाकर रखना है l पीएसी का इतिहास गौरवशाली रहा है l हमें जनता के उम्मीद पर खरा उतरना है एवं उत्कृष्ट अनुशासन के साथ उत्कृष्ट ड्यूटी संपादित करनी है l

जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को भंडारों को हुआ आयोजन

-सरोजनीनगर में गांव, गली, मोहल्ले, कस्बों में सैकड़ो स्थान पर सुंदर काण्ड,हवन, पूजन के साथ किया गया प्रसाद वितरण

सरोजनीनगर क्षेत्र में जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को ग्रामीण इलाकों के गांव गली मोहल्ले से लेकर कस्बों में सैकड़ों जगहों पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के आयोजनों द्वारा सुविधा अनुसार प्रसाद के रूप में बजरंगबली के भक्तों ने नाना प्रकार के व्यंजन परोसे गए। क्षेत्र की ग्राम सभा बरियार खेड़ा मजरा नारायनपुर में किसान मंच के नेता संजय सिंह, पिपरसंड में भाजपा नेता शिवकुमार सिंह चच्चू, नटकुर में आशीष सिंह सेंगर, जुनाबगंज में पंकज सिंह और महेंद्र सिंह, बनी में शीतला प्रसाद चौरसिया, पवन सिंह, पूर्व प्रधान एवं सपा नेता जगनायक सिंह, गनेश प्रजापति जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार के अवसर पर पूड़ी सब्जी, नुक्ती, कढ़ी चावल, छोले चावल, पनीर चावल पूड़ी, शर्बत, कोल्ड-ड्रिंक, आइसक्रीम आदि चीजों को प्रसाद के रूप में भंडारे में वितरण किया गया। इसके अलावा सरोजनीनगर क्षेत्र में सैकड़ो जगहों पर बजरंगबली के भक्तों ने सुंदरकांड पाठ के आयोजन के साथ हवन पूजन भी किया गया उसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। तमाम जगह पर जहां सुबह से ही भंडारे शुरू हो गए और साउंड सर्विस लगाकर हनुमान के गाने भी गुनगुनाते रहे और पूरा क्षेत्र तीसरे मंगलवार को बजरंगबली मय हो गया। इस अवसर पर गरीबों से लेकर संभ्रांत लोगों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी भंडारों में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *