मोहनलालगंज:तीसरे बड़े मगंल पर जगह-जगह हुआ भंडारो का आयोजन,क्लिक करें और भी खबरें

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर मोहनलालगंज कस्बे में स्थित संकट मोचन व बाला जी मंदिरो मे वीर बंजरगी के दर्शनो के लिये भक्तो की भारी भीङ उमङ पङी।मोहनलालगंज कस्बे में स्थित पुराने विद्युत उपकेन्द्र में एसडीओ सतविंदर यादव व जेई आशुतोष ने कर्मचारियो के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन कर राहगीरो को पूड़ी,सब्जी,छोला,चावल,बूंदी व हलुवे के प्रसाद का वितरण किया गया।दुर्गा माता मंदिर में नीरज शुक्ला, फत्तेखेड़ा में शिर्ष तिवारी,उतरावा के सैदापुर में पकंज मिश्रा व राकेश मिश्रा,गनियार में एडवोकेट यशवीर सिंह,पुरसे‌नी में अनुप्रिया जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी व रामू त्रिपाठी व हिमांशु त्रिपाठी ,मऊ में अखिलेश शुक्ला,उतरठिया में व्यापारी नेता क्षितिज अवस्थी  ने सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन कर पूड़ी सब्जी,छोला चावल व बूंदी के प्रसाद का वितरण किया।

बैखोफ चोरो ने तीन घरो में धावा बोलकर नगदी व जेवरात उड़ाये
-निगोहां थाना क्षेत्र के कुशमौरा गांव में बैखोफ चोरो ने तीन घरो में धावा बोलकर लाखो के जेवरात व नगदी उड़ाई

निगोहां थाना क्षेत्र के कुशमौरा गांव में बेखौफ चोरों ने बीते सोमवार की देर रात एक के बाद एक तीन घरो में धावा बोलकर अलमारी,बक्सो का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखो कीमत के जेवरात व नगदी चुराकर भगा निकले।पीड़ित घर मालिको की सूचना के बाद थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पीड़ितो के द्वारा दी गयी तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहां के कुशमौरा गांव में हृदेश कुमार, राजगीर सुनील उर्फ पप्पू शर्मा, व भूंसा व्यापारी रामपाल रावत अलग अलग बने घरो में अपने परिवार के साथ रहते है,बीते सोमवार की रात तीनो ही परिवारो के लोग खाना खाने के बाद सो गयें.देर रात बैखोफ चोरो ने तीनो ही घरो में धावा बोलकर अलमारी व बक्सो का ताला तोड़कर हृदेश कुमार के घर से चार लाख कीमत के जेवरात रामपाल व सुनील के यहाँ से ढाई-ढाई लाख के करीब जेवरात व कुछ नगदी चुरा ले गये।चोरो ने जेवरात चोरी करने के बाद बक्सो को गांव के बाहर खेतो में फेक दिया।मगंलवार की सुबह तीनो घरो के मालिक सोकर उठे तो सामान बिखरा देखा तब जाकर चोरी की घटना का पता चला तो हड़कम्प मच गया,जिसके बाद पुलिस को सू्चना दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।थाना प्रभारी ने बताया पीड़ितो की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमो को चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिये लगाया गया हैं।

बांक नाले में उतराता मिला अज्ञात महिला का कई दिन पुराना शव
-ग्रामीणो ने महिला की हत्या कर शव को नाले में फेके जाने की जताई आंशका

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव के बाहर से गुजरे बांक नाले में मगंलवार की शाम एक अज्ञात महिला का कई दिन पुराना शव उतराता देख हड़कम्प मच गया।ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को बाहर निकालकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन नाकाम रही‌।ग्रामीणो ने महिला की हत्या कर शव को बांक नाले में फेके जाने की आंशका जताई हैं।वही पुलिस नाले में शव के बहकर आने की बात कह रही है।जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचानामा भरकर पीएम के लिये पोस्टमार्टम हाउस भेजा।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मगंलवार की शाम पांच बजे के करीब गौरा से भाटनखेड़ा गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित बांक नाले के पानी में एक 40वर्षीय महिला का शव उतराता देख ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी‌।जिसके बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर महिला के शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये गये लेकिन शव पांच छ: दिन पुराना होने के चलते शिनाख्त नही हो सकी।मृतका ने काले रंग की लैगी व हरे रंग का कुर्ता पहन रखा था।इंस्पेक्टर ने बताया आंशका है नाले में कही बाहर से महिला का शव बहकर आया है,पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी‌।मृतका की पहचान करा‌ने के लिये आस-पास के थानो मे सम्पर्क करने के साथ सोशल मीडिया का सहारा लिया जायेगा।

दम्पत्ति व बेटी को पीटा,मुकदमा‌ दर्ज

निगोहां थाना क्षेत्र के अकबरपुर बेनीगंज गांव निवासी केशन ने पुलिस से शिकायत करते हुये हुए बताया कि उसकी भैंस छोटे भाई मिठाईलाल के खेत मे चली गई थी,जिससे नाराज भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लाठी डंडो से पिटाई करने के बाद कुल्हाड़ी से हमला क बुरी तरह घायल कर दिया.बीच बचाव को आयी पत्नी श्री कांती व बेटी नैंसी की भी आरोपियो ने पिटाई कर दी ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से दोनो भाग निकले।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पति-पत्नी पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *