मोहनलालगंज:सार्वजनिक कुंए पर अवैध रूप से कब्जा कर की बैरीकेटिंग,क्लिक करें और भी खबरें

-नगर पंचायत के लिपिक की तहरीर पर तीन के विरूद्ध पुलिस ने दर्ज किया  मुकदमा 

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज कस्बे के मौरावां रोड पर सड़क किनारे स्थित सार्वजनिक कुंए पर अवैध रूप से कब्जा कर बैरीकेटिंग कराने वाले तीन के विरूद्व नगर पंचायत के लिपिक की तहरीर पर पुलिस ने लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर पंचायत मोहनलालगंज के लिपिक विजय कुमार सिंह ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया मोहनलालगंज कस्बे के मौरांवा रोड पर स्थित सार्वजनिक कुएं से पूर्व में अवैध कब्जा हटाकर खम्भे लगवाकर तार बैडिंग करायी गयी थी,लेकिन पूर्व में कुए पर कब्जा करने वाले चाँद बाबू,इश्तियाक,अमन असलम निवासी कस्बा मोहनलालगंज ने अपने साथियो के साथ मिलकर खम्भे व उसमें लगे तार हटवाकर पु:न अवैध कब्जा कर लिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया लिपिक के द्वारा दी गयी तहरीर पर नगर पंचायत के सार्वजनिक कुए पर अवैध कब्जा करने वाले तीन आरोपियो समेत उनके साथियो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

दो पक्षो में जमकर मारपीट,कई घायल

निगोहां थाना क्षेत्र के उतरावा गांव में दो पक्षो में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुयी।जिसमें दोनो पक्षो के कई लोग घायल हो गये।दोनो पक्षो के द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस मारपीट समेत अन्य धाराओ में क्रास एनसीआर दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया क्षेत्र के उतरावा गांव में बीते मगंलवार की शाम रामसेवक व रामनरेश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद दोनो पक्षो के आधा दर्जन लोग आमने-सामने आ गये ओर जमकर मारपीट हुयी,जिसमें दोनो पक्षो के कई लोग घायल हो गये।दोनो पक्षो के द्वारा दी गयी तहरीर पर आधा दर्जन के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।

दबंगो ने युवक को पीटा,मुकदमा दर्ज

निगोहां क्षेत्र के सैदापुर गांव निवासी रामखेलावन ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते मगंलवार को अंकित,शुभम,सजंय,गोलू निवासीगण कनकहा उससे गाली-गालौज कर रहे थे जब उसने विरोध किया उक्त सभी ने लाठी डंडो से उसकी जमकर पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी भाग निकलें।थाना प्रभारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियो के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

युवक की पिटाई के आरोपियो पर मुकदमा दर्ज

निगोहां थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते मगंलवार को गांव में रहने वाले रामतीरथ,सत्यदेव,मोहित उसको देखकर गाली-गालौज करने लगे जब उसने विरोध किया तो लाठी डंडो से पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपियो के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *