उन्नाव:मंदिर में एक दूजे के हुए सिपाही,रेप का आरोप लगाने के बाद लिए सात फेरे,क्लिक करें और भी खबरें

उन्नाव,24 जून 2024 । जनपद में सोमवार को हुई एक शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। जहां खाकी की मौजूदगी के बीच एक मंदिर में कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी व सिपाही की रीति रिवाज के साथ शादी हुई। इस दौरान महिला आरक्षी रोती दिखाई पड़ी। बताया जा रहा है कि शादी के दौरान महिला आरक्षी के परिवार से कोई मौजूद नहीं था। बता दें, उन्नाव कोतवाली में तैनात सिपाही योगेन्द्र यादव पुत्र शिवचरण निवासी सिधुराइच जनपद मऊ का कोतवाली में ही तैनात एक महिला सिपाही से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि कुछ समय बाद योगेंद्र ने महिला सिपाही से दूरी बनाना शुरू कर दिया और शादी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद महिला सिपाही ने प्रार्थना पत्र देकर योगेंद्र पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान योगेंद्र ने मामले की गंभीरता को समझते हुये महिला सिपाही से शादी करने का प्रस्ताव रखा। सोमवार को दोनों की सहमति से खाकी की निगरानी में गोकुल बाबा स्थित मंदिर में रीति रिवाज के साथ शादी हुयी। इस दौरान महिला सिपाही के परिवार से कोई मौजूद नहीं था। जिस कारण वह रोने लगी।

मासूम को ट्रक ने रौंदा,मां के साथ जा रहा था बाजार

उन्नाव जनपद में सोमवार की शाम अपनी मां के साथ बाजार जा रहा एक मासूम सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाजार में मौजूद लोगों ने रोड जाम कर दिया और ट्रक चालक को पकड़ लिया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अशोक थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा पुलिस चौकी के कालूखेड़ा बाजार में मोहनलालगंज मौरावा रोड पर सोमवार की शाम बलुआ खेड़ा गांव के रहने वाले बुद्धि लाल का 3 साल
का बेटा धनवीर अपनी मां के साथ बाजार गया था। इसी दौरान कालूखेड़ा बाजार में सड़क पार करते समय आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत से लोगों में भगदड़ मच गई और उन्होंने दौड़कर ट्रक चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया। चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। बच्चे के शव को
कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बंद पड़े पुल से नीचे गिरा कानपुर का युवक,हालत गंभीर

उन्नाव जिले में गंगा नदी पर बने पुराना यातायात पुल तीन सालों से बंद पड़ा हुआ है। कानपुर के चार युवक बंद पुल पर पहुंच
गये। जहां एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कानपुर बांस मंडी निवासी अमन अपने वहीं के रहने वाले साथी शाकिब, कैफ और असलम के साथ बंद पड़े पुल पर पहुंच गये। इस दौरान चारों एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पुल की रेलिंग से लटक कर स्टंट कर रहे थे। तभी एक युवक ने उसका हाथ छोड़ दिया या हाथ छूट गया। जिससे अमन गंगा की रेती में गिर गया। नीचे गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आई और खून निकलने लगे। घायल को देख अमन के साथी इधर उधर भागने लगे। जिस पर क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। गंगाघाट पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108
एम्बुलेंस बुलाकर घायल को जिला अस्पताल भेजा है। घायल के परिजनों को सूचना दी गई है। बंद पुल से कैसे चहलकदमी हो रही है।
जबकि दोनों ओर लोहे के तार व ईंटों की दीवार बना दी गई है। फिलहाल युवक के गिरने के बाद अब पुलिस भी सतर्क हो गई है और स्थानीय चौकी इंचार्ज ने बताया कि आने जाने वालों को नजर रखी जाएगी। दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

अतिक्रमण हटाओ अभियान का असर,जाम से लोगों को मिली सहूलियत

उन्नाव जनपद  में डीएम की सक्रियता से चले अतिक्रमण अभियान से नगर के चौराहा और मार्गों का ट्रैफिक बदल गया है।आईबीपी चौराह से छोटे चौराहा तक अतिक्रमणकारियों के कारण जिस मार्ग पर घंटों जाम में फंसकर जूझना पड़ता था, वहां पर अतिक्रमण का सफाया होने के बाद काफी सहूलियत मिल गई है। लोग पूरी सुगमता के साथ अपने गंतव्य को बिना जाम के समय बर्बाद किए पहुंच रहे हैं। नगर की सड़कें और फुटपाथ अब पूरी तरह से लोगों के आवागमन के लिए खाली पड़े हैं। शहरवासियों में चर्चा है कि 30 जून तक चलने वाले अभियान में शहर की सूरत कुछ और ही होगी। उन्नाव शहर में व्याप्त अतिक्रमण को हटाने की जद्दोजहद कई बार हुई मगर इस तरह व्यवस्था को संवारने में कोई अफसर सफल नहीं रहा। डीएम गौरांग राठी ने सिर्फ अफसरों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए बल्कि खुद सड़कों को इसे हटाने के उतरे। नगर की मुख्य सड़कें अतिक्रमण की वजह से सकरी हो गई हैं। दुकानों का सामान फुटपाथ तो छोड़िए सड़कों पर भी रखा जाता है। ऐसे में राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करता पड़ता है। दुकानदारों से
कहासुनी से हर रोज जाम लगता है। डीएम ने 25 मई को तहसील, पुलिस, पालिका आरटीओ से सर्वे कराया था। सर्वे की रिपोर्ट डीएम को मिली तो पूरे शहर में सिर्फ कब्जा ही कब्जा था। जहां फुटपाथ थे, वहां फल मंडी सजी है। बड़े व्यापारी अपनी कार सजाते हैं। फास्ट फूड, साड़ी, पर्दे की दुकानें लगाई जा रही।

इस पर डीएम ने नाराजगी जताई और बीते सप्ताह सड़क पर उतरे थे। जायजा लेते हुए बिंदुवार निर्देश दिए थे। पांचवें दिन फिर तहसील, पुलिस-पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। सब्जी मंडी के अलावा बड़ा चौराहा और छोटे चौराहा व नावेल्टी के पास तक दोनों छोर पर मौजूद व्यापारियों को चेतावनी दी गई। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज के नेतृत्व में एसडीएम सदर प्रज्ञा पांडे, सीओ सिटी सोनम सिंह, ईओ एसके गौतम व कोतवाली की भारी पुलिस बल मौजूद रहा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब सड़क से हटकर ही दुकानें सजानी होंगी। रोजाना पांच बजे से आठ बजे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। जहां पार्किंग बनाई जा रही, वहां वाहनों को खड़ा करना है। वेंडिंग जोन के अलावा ठेले सड़क दुकान पर सजाते दिखे तो पालिका द्वारा चालान किया जाएगा।

शारदा नहर में गिरी वैन,दवा लेने हरदोई से कानपुर जा रहा था परिवार

उन्नाव हरदोई का रहने वाला एक परिवार आज वैन से कानपुर दवा लेने जा रहा था। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के पास पहुंचते ही
वैन अनियंत्रित हो गई और शारदा नगर में गिर गई। वैन गिरने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत कर वैन सवार लोगों को बाहर निकाला है और प्राथमिक उपचार कराया है। पुलिस के अनुसार किसी को गंभीर चोट नहीं आई।हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आट दुलार के रहने वाले सुजीत पुत्र कल्लू प्रसाद अपनी बहू, भतीजी और बच्चों के साथ कानपुर दवा लेने जा रहे थे। अभी वह वैन लेकर उन्नाव हरदोई मार्ग से होकर सफीपुर के पिखी मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अचानक वैन अनियंत्रित हो गई और बगल से गुजरी शारदा नहर में गिर गई। वैन नहर में गिरते ही उसके अंदर सवार सभी लोगों में चीख पुकार मच गई। वहीं मार्ग से गुजर रहे लोगों ने डूबे लोगों को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद घटना की जानकारी सफीपुर कोतवाली पुलिस
को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में कूदकर वैन के अंदर सवार लोगों को बारी बारी से बाहर निकाला। चालक सुजीत ने बताया कि अचानक अनियंत्रित होने से वैन नहर में गिर गई। वह कुछ समझ नहीं पाया। गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने मशक्कत के बाद नहर में डूबी वैन को भी निकाल कर चालक को सौंप दिया है। कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *