MOHANLALGANJ NEWS:अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोपी पति गिरफ्तार, क्लिक करें और भी कई खबरें

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:पहली पत्नी व बच्चो के रहते हुये दूसरी युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर विवाह रचाकर अप्राकृतिक सम्बंध बनाने वाले आरोपी पति को पुलिस ने बुधवार की देर रात पुरनपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया।गुरूवार को पुलिस ने आरोपी पति को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया लखनऊ निवासी एक महिला ने 11जून को लिखित शिकायत करते हुये बताया था मोहनलालगंज के पुरनपुर गांव निवासी सुधीर कुमार यादव ने पहली पत्नी व दो बच्चो के घर पर होने की बात छुपाकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर कई बार अप्राकृतिक तरीके से सम्बंध बनाने के साथ ही गर्भवती होने पर 2015 में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी,लेकिन कु़छ दिनो बाद पता चला उसने पहली पत्नी को तलाक नही दिया ओर उसके दो बच्चे है,जब ये बात पति सुधीर से पुछी तो वो आये दिन बुरी तरह प्रताड़ित करने लगा ओर गर्भ में पल रहे सात माह के बच्चे को गिराने के लिये जबरन दवाये खिलाने के साथ मारपीट करने लगा।पीड़ित पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति सुधीर के विरूद्व अप्राकृतिक यौन शोषण,मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था,जिसके बाद से आरोपी पति सुधीर फरार चल रहा था,बुद्ववार की देर रात आरोपी के अपने घर पर होने की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार किया।आरोपी को गुरूवार को पुलिस टीम ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 नगराम व मोहनलालगंज में पुलिस ने 66ली०अवैध कच्ची शराब पकड़ी,सात तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर के निर्देश पर अवैध देशी शराब की धरपकड़ के लिये गुरूवार को दक्षिणी जोन की नगराम व मोहनलालगंज पुलिस ने अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक गांवो में पुलिस टीमो के साथ छापेमारी कर 66ली०अवैध कच्ची शराब के साथ सात तस्करो को गिरफ्तार किया।दोनो ही थाना क्षेत्र में पकड़े गये तस्करो के विरूद्व 60आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ने बताया गुरूवार को अवैध शराब की धरपकड़ के लिये नगराम थाना क्षेत्र के बहरौली,हरदोईया,ददुरी जमालपुर,करोरा,कुबहरा,कुशभिटा गांवो में प्रभारी निरीक्षक मो०शमीम खान ने पुलिस टीमो के साथ छापेमारी कर 56ली०अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर अनिल कुमार निवासी करोरा,जगदीश व छगांलाल निवासीगण बहरौली,राम प्रताप निवासी जमालपुर ददुरी,राम गुलाम निवासी कुबहरा,रामरतन निवासी कुशभिटा को गिरफ्तार किया।वही मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध शराब की धरपकड़ के लिये छापेमारी कर गौरा के बेलहनी गांव से 10ली अवैध कच्ची शराब के साथ महिला तस्कर विद्यावती को गिरफ्तार किया।दोनो ही थाना क्षेत्रो में गिरफ्तार तस्करो के विरूद्व 60आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सिसेंडी क्षेत्र के दर्जनो गांवो में 11घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप्प,उपभोक्ता परेशान

मोहनलालगंज क्षेत्र में तैनात विद्युत अधिकारियो व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते आये दिन लाइनो में आने वाली खराबी से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी हो गयी है‌।जिसके चलते कई घंटो तक उपभोक्ता को भीषण गर्मी में बिना बिजली के रहना पड़ रहा है।मोहनलालगंज के पुराने विद्युत उपकेन्द्र से सिसेंडी क्षेत्र के दर्जनो गांवो को दी जाने वाली विद्युत सप्लाई बीते कई महीनो से लाइनो के जर्जर होने से बेपटरी हो गयी,आये दिन भीषण गर्मी के कई घंटो तक बिजली गुल होने से हजारो उपभोक्ता परेशान है।गुरूवार को एक बार फिर सिसेंडी क्षेत्र के विद्युत लाइन में आयी खराबी से सुबह गुल हुयी बिजली देर रात तक ठीक नही हो सकी,इस दौरान करीब 11घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल होने से उपभोक्ता जहा पीने के पानी को तरसे तो वही पंखे व कूलर की हवा भी नसीब नही हो सकी।उपभोक्ता का आरोप है सिसेंडी क्षेत्र में लाइन में खराबी आने के बाद ना तो अफसर फोन उठाते है ओर ना ही कर्मचारी जिसको लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है।क्षेत्रीय लोग ने कहा जल्द ही वो ऊर्जामंत्री समेत बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलकर पूरे मामले की लिखित शिकायत करेगे‌।

सविंदाकर्मी पोल से गिरा,घायल

मोहनलालगंज क्षेत्र के बीएसएफ कैम्प के पास खराब हुयी विद्युत लाइन को पोल पर चढकर ठीक करने के दौरान मोहनलालगंज कस्बे के पुराने विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात सविंदाकर्मी राम सुमेर का संतुलन बिगड़ गया ओर वो पोल से नीचे गिरकर घायल हो गया।इस दौरान मौके पर मौजूद साथी कर्मचारी आनन-फानन सविंदाकर्मी राम सुमेर को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी।

मोहनलालगंज सीएचसी में नियमित अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू

मोहनलालगंज क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए अब जिला अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।मोहनलालगंज सीएचसी में काफी समय से रिक्त चल रहे अल्टा सोनोलाॅजिस्ट के पद पर डाक्टर को तैनाती मिलने के बाद गुरूवार से अल्ट्रासाउंड सुविधा फिर से शुरू हो गयी।सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने बताया प्रत्येक सप्ताह सोमवार,मगंलवार,बुद्ववार को गर्भवती महिलाओं व बीमार लोगों के अल्ट्रासाउंड किए जाएंगे।वही सप्ताह में एक दिन अल्ट्रा सोनोलाॅजिस्ट डाक्टर को गोसाईगंज सीएचसी से अटैच किया गया है,वहा भी गर्भवती महिलाओ व बीमार मरीजो को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी।ज्ञात हो बीते काफी समय से मोहनलालगंज सीएचसी में अल्ट्रा सोनोलाॅजिस्ट डाक्टर की तैनाती ना होने से यहा इलाज के लिये आने वाली गर्भवती महिलाओ व बीमार मरीजो को अल्ट्रासाउंड जांच के लिये जिला अस्पताल या प्राइवेट सेंटरो में जाना पड़ता था जिससे काफी दिक्कते होती थी‌।मरीजो को होने वाली असुविधा के दृष्टिगत लखनऊ सीएमओ डा० मनोज अग्रवाल ने यहा अल्ट्रा सोनोलाॅजिस्ट डाक्टर एच डी भारती को तैनाती दी है,गुरूवार को सीएचसी पहुंचे सोनोलाॅजिस्ट डाक्टर एच डी भारती ने सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा०संगीता सिहं चौहान की मौजूदगी में गर्भवती महिलाओ व बीमार मरीजो के अल्ट्रासाउंड किये।उन्होने बताया हफ्ते में तीन दिन सोमवार,मगंलवार बुद्ववार को मोहनलालगंज सीएचसी व एक दिन गोसाईगंज सीएचसी पहुंचकर अल्ट्रासाउंड करेगे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *