LUCKNOW EAST ZONE NEWS:पूर्वी जोन:जिलाबदर आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस ने बरामद किया बम,क्लिक कर देखें और कई खबरें

लखनऊ।राजधानी के चिनहट थाना की पुलिस ने डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के निर्देश पर रिमांड पर लिए गए जिला बदर आरोपी आशुतोष सिंह उर्फ आशुतोष राणा के पास से कड़ी मशक्कत कर एक जिंदा देशी बम बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक  जिलाबदर आरोपी आशुतोष सिंह उर्फ आशुतोष राणा ने अपने सह आरोपियों के साथ एक राय होकर जान से मारने की नियत से मटियारी चौराहे के पास तुषार के ऊपर देशी बम से हमला कर भाग गये। आशुतोष सिंह ने पुलिस से बचने के लिए न्यायालय मे आत्म समर्पण कर दिया था।पुलिस ने विवेचना के क्रम मे न्यायालय के आदेश से आज आरोपी को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड मे थाना चिनहट पुलिस टीम रवाना होकर आरोपी के बताये गये मार्ग से होकर दयाल स्टेट के पास नहर पटरी पर बनी रोड के किनारे से एक अदद देशी बम बरामद किया।पुलिस की माने तो आरोपी एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिये देशी बम से जानलेवा हमला किया था। घटना के मुख्य आरोपी आशुतोष सिंह गिरफ्तारी के पास से  बरामद हुए देशी बम को सुरक्षार्थ बोतल से पानी डलवाकर पानी व बालू से भरी बाल्टी मे रखा गया है।

युवती से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

राजधानी के थाना गोमतीगनर विस्तार पुलिस टीम ने युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी सामेश्वर प्रसाद मिश्रा उर्फ एसपी मिश्रा को गिरफ्तार किया है।एडीसीपी प्राची सिंह के कड़े निर्देश के बाद “मिशन शक्ति” अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर विस्तार अनिल कुमार सिंह की टीम ने मु0अ0सं0 179/2022 धारा 354 के मुकदमें के आरोपी  सामेश्वर प्रसाद मिश्रा उर्फ एसपी मिश्रा को देर रात्रि समय करीब 23.45 बजे आजाद नगर चौराहा थाना क्षेत्र कृष्णा नगर के पास से थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।पुलिस की माने तो पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पीड़िता को कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर सुनसान क्षेत्र में छेड़छाड़ करने व पीड़िता द्वारा इज्जत बचाने हेतु चलती कार से कूद जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।

पुलिस ने चेक किया भीड़ भाड़ वाली जगह

पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्राची सिंह के निर्देश पर गोमती नगर पुलिस ने अपराध नियंत्रण व सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थान, मॉल व बाजारों मे ड्रोन कैमरा से निगरानी की गई।वही प्रमुख बाजारों में भी पैदल गस्त भी की गई।वही प्रभारी निरीक्षक आशियाना नें  पुलिस बल के साथ अपराध नियंत्रण, कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण स्थानों व मार्गो तथा चौराहो पर पैदल गस्त की गयी।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *