MOHANLALGANJ NEWS: पुजारी की त्रिशुल व धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या,क्लिक कर देखें और भी खबरें

नगराम के समेसी मजरा महुली गांव के बाहर बने मंदिर की झोपड़ी के बाहर चारपाई पर सो रहे पुजारी की त्रिशूल व धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

  • एसीपी समेत डाॅग स्कवायर्ड टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल,अज्ञात बदमाशो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर खुलासे में जुटी पुलिस

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:नगराम थाना क्षेत्र के महुली गांव के बाहर स्थित नटवीर बाबा मंदिर के पुजारी राजेश रावत(45वर्ष) की शनिवार की देर रात परिसर में बनी कच्ची झोपड़ी के बाहर चारपाई में सोते हुये अज्ञात बदमाशो ने त्रिशूल व धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी।रविवार की सुबह उधर से बकरी लेकर गुजरे चरवाहे ने चारपाई में नग्न अवस्था में पुजारी का खून से लतपथ शव पड़ा देखा और पास में ही खून सना त्रिशूल पड़ा देखा तो गांव पहुंचकर ग्रामीणो को सूचना दी,जिसके बाद हड़कम्प मच गया ओर कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणो की भारी भीड़ जमा हो गयी।सूचना के बाद इंस्पेक्टर शमीम खान ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पुजारी के शव समेत खून सने त्रिशूल को कब्जे में लेने के साथ मृतक के परिजनो को सूचना दी।परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।जिसके बाद पुलिस ने मृतक पुजारी के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।मोहनलालगंज एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर परिजनो व ग्रामीणो से पुछताछ की।डाॅग स्क्वायर्ड टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।मोहलालगंज एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी ने बताया कि  मृतक पुजारी के छोटे भाई अजय कुमार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिये सर्विलांस,क्राइम सहित पुलिस टीमो को लगाया गया है,जल्द ही पुजारी हत्याकांड का सफल अनावरण किया जायेगा।

पत्नी के बड़े भाई से अवैध सम्बधो के चलते छः साल पहले छोड़ा था घर…..

सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पुजारी राजेश रावत सलेमपुर अचाका थाना नगराम गांव का रहने वाला था,उसके परिवार में पत्नी शीला व तीन बेटिया व दो बेटे थे वो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था,पत्नी को एक दिन अपने बड़े भाई के साथ रगंरेलिया मनाते पकड़ने के बाद छः साल पहले राजेश ने अपना घर छोड़ दिया था और साधु बनकर समेसी के मजरा महुली गांव के बाहर पंचायत की खाली जमीन पर कच्ची फूस की झोपड़ी बनाकर रहने लगा था,जहां वो तंत्र मंत्र कर उससे होने वाली कमाई से अपने खर्चे चलाता था,जिसके बाद उसने वहा नटवीर बाबा मंदिर की मूर्ति स्थापित कर मंदिर बना दिया और हर साल भंडारा भी करता था।

पुजारी के एक युवती से अवैध सम्बंधो की चर्चा…..

ग्रामीणो ने बताया एक महीना पहले पुजारी राजेश रावत के साथ झोपड़ी में रायबरेली क्षेत्र की एक युवती रह रही थी, पुजारी के युवती से अवैध सम्बधों की भनक लगने के बाद बीस दिन पहले मंंदिर में लगे मेले पहुंचे ग्रामीणो ने पुजारी से युवती के परिसर में रहने का विरोध जताया तो उन्होने उसे वापस घर भेज दिया था,जिसके बाद पुजारी परिसर में अकेले रह रहे थे।

अवैध सम्बंधो के चक्कर में हत्या की आंशका,पुलिस जांच में जुटी…..

एक मंदिर के पुजारी राजेश रावत को आखिर कोई इतनी बेरहमी से गला रेतकर क्यू मारेगा..?? ना तो उसके पास इतनी जमीन थी और ना ही बहुत पैसा जिसे पाने के लिये निर्मम तरीके से हत्या की जाये,ऎसे में आंशका है या तो पुजारी की युवती से अवैध सम्बंधो के चक्कर में निर्मम हत्या कर दी गयी या फिर पत्नी के बड़े भाई से अवैध सम्बधों में बाधा बनने पर पुजारी को रास्ते से हटाने के लिये हत्या कर दी गयी।हत्याकांड के खुलासे में जुटी पुलिस टीमें भी अवैध सम्बंध को ही हत्या की वजह मानकर कातिल की तलाश में जुटी है।

परिजन मुकदमा दर्ज करने में कर रहे थे आनकानी…..

पुलिस की माने तो हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पत्नी शीला व मृतक के बड़े भाई रघुनाथ से मुकदमा दर्ज कराने को कहा गया तो वो आनकानी करने लगे।लेकिन जब पुलिस ने फटकार तो मृतक के छोटे भाई अजय कुमार ने तहरीर देकर अज्ञात बदमाशो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया‌।

पैसो के लेनदेन के विवाद में युवक पर चाकू से हमला,आरोपी गिरफ्तार

मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा निवासी सुजीत सिहं ने बताया बीते शनिवार की दोपहर 2:30बजे के करीब विपक्षी हंसराज निवासी कैथी थाना बंथरा से पैसो के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद हंसराज ने अपनी कमर में लगा चाकू निकालकर उसने सीने व व हाथ में वार कर लहूलूहान कर दिया।चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणो को आता देख आरोपी चाकू समेत मौके से भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिज‌न लहूलूहान हालत में घायल युवक को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिलने पर परिजनो संग कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी हंसराज के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर लिया गया है।

विवाद के बाद दो पक्षो में मारपीट,चार घायल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के केसरीखेड़ा गांव में रविवार की सुबह बकरी चराने के दौरान अवधेश व उसके चचेरे भाई पिंटू से विपक्षी कल्लू व पुष्पेन्द्र से कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ देर में ही मारपीट में बदल गया,जिसके बाद दोनो पक्षो के आधा दर्जन लोग लाठी-डंडो से लैस होकर आमने सामने आ गये ओर जमकर मारपीट हुयी।जिसमें कल्लू,पुष्पेन्द्र,अवधेश व पिंटू घायल हो गये।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट,एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर घायलो को मेडिकल के लिये सीएचसी भेजा गया है।

पक्का मकान व कार फिर भी महिला राशन दुकानदार गरीबो का राशन रही डकार

  • डीएम से ग्रामीणों ने शिकायत कर राशन दुकानदार का नाम अंत्योदय सूची से हटाया जाने की मांग

पक्का मकान पति के पास चार पहिया कार खुद के नाम सरकारी राशन की दुकान इसके बावजूद गरीबो को मिलने खुद अंत्योदय राशन उठा रही सरकारी राशन दुकानदार चलाने वाली गीता देवी इसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से शिकायत कर मांग की है कि अंत्योदय से इनका नाम हटाकर उठाये गए राशन की वसूली कर गरीबो में वितरित किया जाए।विकास खंड मोहनलालगज के परसपुरठठ्ठा गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है। कि गांव की सरकारी राशन की दुकान चलाने वाली गीता देवी के पास पक्का मकान है।पति के पास चार पहिया कार भी है। साथ ही खेतिहर जमीन भी है इसके बावजूद अंत्योदय सूची क्रमांक नम्बर 20 में गीता देवी का नाम अंकित है और बराबर राशन भी उठा रही है।जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में मांग की है कि पूरे मामले की जांच कराकर अंत्योदय सूची से हटाकर नाम काटा जाए और पूर्व में दिए गए राशन की वसूली कर गरीबो में वितरित किया जाए।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *