LUCKNOW:मध्यांचल निगम एमडी के कमरे में आग, कई फाइलें राख,क्लिक कर देखें और भी खबरें

  • प्रेम शर्मा

LUCKNOW। मध्यांचल निगम के एमडी भवानी सिंह के कमरे में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। लोग भागकर बाहर सड़क पर आ गए। एलईडी टीवी, सोफा, मेज-कुर्सियां सब जलकर खाक हो गई। वहीं कई गोपनीय फाइलें भी नष्ट हो गई। मध्यांचल निगम के एमडी भवानी सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। हालांकि आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ।गोखले मार्ग स्थित मध्यांचल निगम मुख्यालय में रविवार सुबह कर्मचारी साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान कर्मचारियों ने एमडी भवानी सिंह के कमरे में आग का धुंआ देखा। कुछ ही देर में कमरे से आग की लपटे निकलने लगी। आनन-फानन कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता मुख्यालय को फोन किया। पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया। वहीं एमडी भवानी सिंह भी सुबह 10.30 बजे मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों से पूरे प्रकरण पर जानकारी ली। मध्यांचल निगम के एमडी भवानी सिंह ने बताया कि मध्यांचल एमडी कार्यालय छुट्टी के दिन भी रोज की तरह सुबह 8.30 बजे खुल गया। कार्यालय में मौजूद स्टॉफ साफ-सफाई कर रहे थे। सुबह करीब नौ बजे आग लगी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की बात सामने आई है। मुख्य अभियंता (सिविल) से पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट मांगी गई हैं।

मालिन बस्तियों में फागिंग, 117 मलवा उठाया,127 स्थान गार्बेज मुक्त

नगर निगम क्षेत्रावासियों को मच्छर जनित रोग यथा डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, फाइलेरिया, क्रबटाइफस पर प्रभावी नियंत्रण प्रत्येक जोन में नियमित रूप से फागिंग, जलभराव वाले स्थलों पर एंटीलार्वा का छिड़काव, झाडियों की कटाई एवं साफ सफाई करायी जा रही है जिससे आम जनमानस को इन घातक रोगों से बचाया जा सके। विगत वर्षों में दूषित पेय जल की वजह से उल्टी, दस्त से पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर प्रबयेक मलीन बस्तियों में नगर निगम लखनऊ द्वारा नियमित रूप से प्रत्येक जोन में क्लोरीन टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा संचालित विशेष सफाई अभियान में आज लगभग 1448 कर्मचारियों को योजित करते हुए 127 स्थानों को गार्बेज मुक्त किया गया एवं 130 वाहन प्रयुक्त करते हुए कुल 117 टन कूड़ा हटाया गया।आज रविवार को जोन-01 के चारबाग, केकेसी, लाल बहादुर शास्त्राी भवन, बाबू भवन, हजरतगंज रोड, विक्रमादिबय मार्ग, जेसी बोस,जोन-02 के अन्तर्गत राजेन्द्र नगर, बी ब्लाक राजाजी पुरम, ऐशबाग, हरचनपुर, राम विहार कालोनी, बेगमगंज, राजाबजार, मोती झील कालोनी, मालवीय नगर, शिवाजीनगर, सेक्टर 11 ई ब्लाक राजाजीपुरम, जोन-03 के वार्ड कदम रासूल के मोहल्ला मीठी खिचड़ी, दारू खाना रोड, बाल्मीकी कालोनी, जोन-04 के अर्जुनगंज, शहीदपथ, ईकाना स्टेडियम, चिनहट द्वितीय वार्ड के अर्न्तगत विकल्प खण्ड, चिनहट प्रथम वार्ड के अर्न्तगत विनीत खण्ड, काल्विन कालेज निशातगंज बाल्दा कालोनी, न्यू हैदराबार ,राजीव गांधी प्रथम मनोज पाण्डेय चौराहा, विवेक खण्ड, चिनहट प्रथम विभग खण्ड में विशेष साफ सफाई एंव फागिंग का कार्य सम्पादित कराये गये। जोन-05 के स्नेह नगर आलमबाग, इन्ेलोक कालोनी, नारायन पुरी, चित्रागुप्त नगर, सुभाष नगर, भोला खेड़ा इन्ेपुरी, केसरी खेड़ा तेजी खेड़ा मोहल्ला, राम नगर , हनुमान पुरी, सरोजनी नगर द्वितीय आजाद नगर मोहल्ला आजाद नगर गोपाल पुरी , बड़ा बरहा, चन्दर नगर, विशेश्वर नगर, जय प्रकाश नगर, जयराजपुरी मोहल्ला,जोन-06 के अम्बरगंज गढ़ी पीर खां वार्ड, हुसैनाबाद वार्ड कश्मीरी मोहल्ला वार्ड, बालागंज वार्ड, हैदरगंज तृतीय वार्ड हुसैनाबाद, सआदतगंज अकबरी गेट चौक, बाबू गंज पानी की टंकी , हंस नगर कालोनी पारा, जोन-7 के देव नगर दीपक नगर, सरोज विहार फलबाग कालोनी, आशीष नगर, लोहिया नगर के सेक्टर-03, तुलसी विहार, बाबू जगजीवन राम के सेक्टर 19, शंकरपुरवा तृतीय के शिव विहार कालोनी, शहीद भगत सिंह के विनायक सिटी, इन्दिरा नगर के डी-ब्लाक, मैथिलशरण गुप्त वार्ड के ए-ब्लाक, लाल बहादुर शास्त्री प्रथम के प्रताप नगर, लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय के घोसी पुरवा और जोन-08 के किला गाँव, खरिका प्रथम के भगवती विहार, इब्राहिमपुर प्रथम के विजय नगर, इब्राहिमपुर में विशेष साफ सफाई एंव फागिंग का कार्य सम्पादित कराये गये।

प्रतिगामी आदेशों का निरस्त कराने, संघर्ष किए जाने का निर्णय
राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन केंद्रीय कार्यकारणी समिति की बैठक

राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय कार्यकारणी समिति की बैठक संगठन के केंद्रीय कार्यालय 6 सहयोग सदन लखनऊ पर आयोजित की गई।प्रदेश के समस्त जिलों,क्षेत्रों,परियोजनाओं एवम अंचलों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में सभी पदाधिकारीयो ने एक स्वर में सेवा नियमों को दरकिनार कर अवर अभियंता संवर्ग के विरुद्ध किए गए ए सी पी के प्रतिगामी आदेशों को तत्काल निरस्त किए जाने की मांग रखी। सभी ने केंद्रीय अध्यक्ष एवम महासचिव को किसी भी स्तर के ध्यानाकर्षण आंदोलन घोषित किए जाने का अधिकार प्रदान किया। बैठक में चार सूत्रीय प्रस्ताव पारित किए गए।संगठन द्वारा पारित प्रस्ताव में अवर अभियंता संवर्ग के वेतन दीर्घा में विद्यमान नॉनफंक्शनल ग्रेड वेतन रू 4800 के विलोपन का आदेश जारी किया जाए। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा विद्वान कार्मिक सेवा शर्तों एवं सेवा नियमावली से इतर वेतन कटौती हेतु किए गए ए0सी0पी निर्धारण के 7जुलाई 2022 के आदेश को तत्काल निरस्त किया जाए। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत अभियंता सेवा नियमावली के विपरीत 8 जुलाई 2022 को जारी सहायक अभियंता पारस्परिक वरिष्ठता सूची को तत्काल निरस्त किया जाए।उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड में 220 केवी,400 केवी एवं 765 केवी विद्युत उपकेंद्र का आउटसोर्सिंग किए जाने का निदेशक मंडल से लिया गया निर्णय तत्काल समाप्त किया जाए।इस अवसर पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जीबी पटेल ने कहा कि शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन लगातार अवर अभियंता संवर्ग के विरुद्ध प्रतिगामी आदेश जारी करता जा रहा है एवम ऊर्जा प्रबंधन द्वारा संवर्ग को कार्यदायित्व एवम मूल्यांकन के आधार पर प्राप्त समयबद्ध वेतनमान को प्रतिगामी आदेश जारी कर समाप्त कर रहा है। संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है। संगठन उक्त दमनकारी आदेश के विरूद्ध किसी भी स्तर के ध्यानाकर्षण आंदोलन के लिए बाध्य है। पदाधिकारियों ने एक स्वर में पारित प्रस्तावों पर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर प्रबंधन कार्रवाई नही करता तो अभियंता संघर्ष के लिए तैयार है। संगठन के केंद्रीय कार्यकारणी समिति की बैठक में समस्त जनपद/क्षेत्र/परियोजना एवम अंचलों के पदाधिकारी के साथ आल इण्डिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आर के त्रिवेदी,केंद्रीय संरक्षक ई सतनाम सिंह,ई एस बी सिंह, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ई एस एम सिंह उपस्थित रहे।

महापौर ने किया पौधरोपण व सड़क निर्माण का शुभारंभ

चिनहट बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में रविवार को महापौर संयुक्त भाटिया व पार्षद स्नेहलता राय ने पौधरोपण किया। पार्षद की कोशिशों के बाद यह स्कूल इसी वर्ष अप्रैल से शुरू हुआ है। यहां लड़कियों का दाखिला जारी है। इस मौके पर महापौर ने महात्मा गांधी अस्पताल से रामलीला मैदान तक सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, कॉलेज प्रधानाचार्य रितु शुक्ला,कमल पांडे,अरुण राय,अनुराधा जायसवाल,पूनम श्रीवास्तव,मनीष शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

अभियान चलाकर गोमती से दस कुंतल कचरा निकाला

स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना का गोमती सफाई अभियान 215वें रविवार को भी जारी रहा। सेना के संयोजक रणजीत सिंह की अगुवाई में करीब सौ सदस्यों ने गोमती के झूलेलाल वाटिका पार्क तट पर सफाई अभियान चलाया। सुबह 5.30 बजे शुरू हुए इस अभियान में सेना के सिपाहियों ने दस कुंतल कचरा निकाला।यह सफाई अभियान करीब तीन मीटर के दायरे में चला। सफाई में तट एवं तलहटी से सड़े-गले कपड़े, जलकुंभी तथा देवी देवताओं की सैकड़ों मूर्तियां निकलीं। करीब दो घंटे चले अभियान के बाद तट पर गंगा-गोमती आरती हुई। इस अभियान में रणजी सिंह के अलावा निहार सिंह, विष्णु तिवारी, कृपा शंकर वर्मा, जेपी गुप्ता, सुशांत वर्मा, रमाकांत मिश्रा, कुलदीप वर्मा, मनोज सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, अनुप्रिया खरवार, मीना पांडे, सरिता जयसवाल, रुचि जैन, शांति देवी, सुलक्ष्णा तिवारी समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए।

लेसा में जनसुनवाई शिविर 18 को

लेसा के सभी अधिशासी अभियंता कार्यालय में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जनसुनवाई शिविर लगाया जाएगा। मध्यांचल निगम के जनसम्पर्क अधिकारी शालिनी यादव ने बताया कि बिजली उपभोक्ता नये कनेक्शन में विलम्ब, मीटर में खराबी और बिल में गड़बड़ी संबंधी शिकायत कर सकता है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *