MOHANLALGANJ NEWS:  लापता मजदूर का पेड़ से लटकता मिला शव,क्लिक कर देखें और कई खबरें

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:निगोहा गांव में रविवार की देर रात से लापता मजदूर का शव सोमवार की देर शाम गांव के बाहर एक आम के पेड़ की डाल में रूपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला।ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।ग्रामीणो ने बताया पत्नी के द्वारा आये दिन किये जाने वाले झगड़े से अजीज होकर मजदूर ने फासी लगाकर अपनी जान दे दी।निगोहा गांव निवासी मजदूर सोनू( 40 वर्ष )रविवार शाम को घर से निकला लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा सोमवार शाम लगभग छःबजे गांव के बाहर स्थित एक आम के पेड़ की डाल में दुपट्टे के सहारे शव लटकता देख परिवारीजनों को सूचना दी।जिसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर निगोहां पुलिस को सूचना दी,तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ग्रामीणो ने बताया पत्नी की आये दिन की प्रताड़ना से अजीज मजदूर इसके पहले भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश कर चुका है।

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान,पति समेत तीन पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

मृतक विवाहिता फाइल फोटो

नगराम थाना क्षेत्र के आदमपुर जनूबी गांव निवासी शत्रोहन के बेटे लवकुश का विवाह पांच माह पहले बाराबंकी के शेखपुर करीमाबाद निवासी अनीता(20वर्ष) के साथ साढे पांच माह पहले हुआ था। पति लवकुश ने बताया कि सोमवार की वो परिवार के लोगो के साथ खेत पर काम करने गया था, दोपहर को घर जब घर लौटा तो उसके कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी,कई बार आवाज लगाने पर पत्नी अनीता नहीं बोली इस बीच कमरे की छत के किनारे से देखा तो अनीता का शव कमरे के अंदर लकड़ी की बल्ली में साड़ी के फंदे के सहारे लटकता रहा था।जिसके बाद लवकुश ने पत्नी कर मायके समेत पुलिस को सूचना दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग दहेज हत्या का आरोप लगाकर हगांमा करने लगे।मौके पर मौजू्द इंस्पेक्टर मो०शमीम खान ने हगांमा‌ कर रहे मायके पक्ष के लोगो को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ ही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर मो० शमीम खान ने बताया मृतक विवाहिता के पिता ओमहरि की तहरीर पर पति लवकुश,जेठ श्रवणकुमार व जेठानी पूनम के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 चर्मरोग विशेषज्ञ ने शिविर में मरीजो की जांच कर बांटी दवायें

मोहनलालगंज के ज्योतिनगर लेप्रोसी सेंटर में सोमवार को त्वचा से जुड़े 35 मरीजो को देखकर निःशुल्क दवाये उपलब्ध कराई गयी।कैम्प के दौरान कुछ नए मरीजों में त्वचा से जुड़ी गंभीर समस्याओं की पुष्टि हुयी जिसके बाद जांच कराकर हर सोमवार लगने वाले कैम्प में पुनः बुलाया गया है।मोहनलालगंज के ज्योतिनगर में पिछले तीस सालो से त्वचा रोग से जुड़े मरीजो को डाक्टर विवेक देखकर दवाये उपलब्ध कराते चले आ रहे है। सोमवार लगे निःशुल्क कैम्प में मरीजो को देखने के बाद उन्हें कैम्प में मौजूद दवाये दी गयी। साथ ही त्वचा रोगियों को इससे जुड़ी जानकारी और परहेज व सावधानी के बारे में बताया कैम्प में सोमवार को त्वचा से जुड़े कुछ गभीर मरीज आये जिन्हें देखकर कुछ जरूरी जांचे कराने के लिये बताकर निःशुल्क कैम्प में बुलाकर दवा देकर इलाज शुरू करने की सलाह दी।त्वचा रोग विशेषज्ञ डाक्टर विवेक कुमार ने बताया प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को महिलाओं व बच्चो व सोमवार को पुरुष मरीजो के त्वचा सम्बंधी बीमारियों की कैम्प लगाकर निःशुल्क जांच की जायेगी।

अमरनाथ सेवा दल ने विशाल भंडारे का किया आयोजन

मोहनलालगंज कस्बे में अमरनाथ सेवा दल के पदाधिकारियों ने किया विशाल भंडारे का आयोजन, एसडीएम व तहसीलदार ने बांटा प्रसाद

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को मोहनलालगंज कस्बे में अमरनाथ सेवादल ने छठें विशाल भंडारे का आयोजन किया। अमरनाथ बाबा व

भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना कर सुबह सात बजे से भंडारे में प्रसाद वितरण का कार्य शुरू हुआ‌।जिसके बाद भंडारे में खस्ता-सब्जी,पूड़ी-सब्जी,छोला-चावल,कढी-चावल,खीर,हलुवे व पानी के बताशे व चिल्ले का वितरण राहगीरो व कवाड़ियों समेत हजारो श्रद्वालुओ को देर रात तक किया गया।सेवादल ने मोहनलालगंज में स्थित मूकबाधिर आश्रम जाकर वहा रहने वाले 75बच्चो समेत स्टाफ को भंडारे का प्रसाद वितरण किया।भंडारे में पहुंचे उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने श्रद्वालुओ को प्रसाद वितरण किया।अमरनाथ सेवा दल के प्रमुख सेवादार शिव प्रकाश गुप्ता(बेटू) ने एसडीएम व तहसीलदार को स्मृति स्वरूप भगवान शिव-पार्वती की प्रतिमा भेट की‌।भंडारे में सेवादार शिव प्रकाश गुप्ता ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति छंठवे विशाल भंडारे का आयोजन कर सुबह सात बजे से देर रात तक प्रसाद का वितरण किया गया।भण्डारे में सेवादार अम्बरीश श्रीवास्तव,हिमांशु त्रिपाठी,ज्ञानेंद्र सिंह,सोनल द्विवेदी,विपिन बिहारी गुप्ता,विनीत मिश्रा,राहुल गुप्ता, घनश्याम शर्मा, आनंद पाण्डेय, नीलू पाल, मनोज यादव,राघव दीक्षित,पत्रकार मनोज यादव, राजाराम यादव ने प्रसाद वितरण किया।इस मौके पर पूर्व विधायक चन्द्रा रावत,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, बीडीओ निशान्त राय,ईओ विनय द्विवेदी, पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी,महांमत्री अखिलेश द्विवेदी,निगोहां व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित,राकेश द्विवेदी,अधिवक्ता मुकेश द्विवेदी,पूर्व महामंत्री ललित मिश्रा,राघवेन्द्र तिवारी,अनुपम मिश्रा,मदन मोहन मिश्रा समेत काफी संख्या में क्षेत्र के सभ्रान्त लोगो ने पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

आईटीबीपी जवान व उसके भाई को हिस्ट्रीशीटर ने भाईयों व गुर्गो संग पीटा,झोका फायर
निगोहां के उदयपुर गांव में रेस्टोरेंट पर खाना खाने गये आईटीबीपी जवान व उसके भाई को विवाद के हिस्ट्रीशीटर ने भाईयों व गुर्गो संग पीटा,झोका फायर

निगोहां के ब्रम्हदासपुर गांव निवासी प्रशान्त शुक्ला ने बताया वो आईटीबीपी में सिपाही है ओर मौजूद समय में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में जम्मू कश्मीर में तैनात है,बीती 7जुलाई को उसके पिता का निधन हो गया था,जिसके बाद वो छुट्टी लेकर घर आ गये थे।प्रशान्त ने बताया रविवार की रात नौ बजे के करीब वो अपने छोटे भाई कपिल शुक्ला के साथ बाइक से उदयपुर गांव स्थित मटका रेस्टोरेंट पर खाना खाने गया था,जहा पहले से मौजूद उसके गांव के प्रधान पति व हिस्ट्रीशीटर रमेश अपने छोटे भाईयो देशराज उर्फ बब्लू व पवन समेत अपने गुर्गे अमित के साथ मौजूद था।छोटा भाई कपिल काउंटर पर खाने का आर्डर देने गया तो उसे देखकर देशराज गाली-गालौज करने लगा,जब छोटे भाई ने विरोध जताया तो हिस्ट्रीशीटर ने अपनो भाईयों व गुर्गो के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई कर दी,चीख-पुकार सुनकर जब वो भाई को बचाने पहुंचा तो उसकी भी बुरी तरह पिटाई कर सिर फोड़ दिया।जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर रमेश के इशारे पर उसके गुर्गे अमित ने तंमचे से फायर झोक दिया,गलीमत रही उसके झुकने से गोली पीठ को छुते हुये निकल गयी,जिसके चलते उसकी जान जाने से बच गयी,हालाकि आईटीबीपी जवान प्रशान्त की पीठ में कारतूस के दर्जनो छर्रे अंदर घुस गये ओर वो घायल हो गया।जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर अपने भाईयों व गुर्गे संग सफारी कार में सवार होकर मौके से भाग निकला। घायल आईटीबीपी जवान ने लहूलूहान हालत में छोटे भाई संग निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की मांग की।जिसके बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पुलिस को मौके से कारतूस के कई भरे खोखे मिले है जिन्हे कब्जे में लेकर थाने गयी।इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के विरूद्व हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गयी,देर रात तक दर्जन भर सभांवित ठिकानो पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी गयी है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

आरोपियों पर निगोहां थाने में दर्ज है संगीन धाराओ में दर्जनो मुकदमें…….

पीड़ित प्रशान्त शुक्ला ने बताया उनके गांव का रहने वाला रमेश निगोहां थाने का हिस्ट्रीशीटर है उस पर हत्या समेत संगीन धाराओ में दर्जन मुकदमें दर्ज है ,वही उसका भाई देशराज उर्फ बब्लू व पवन भी हिस्ट्रीशीटर है इन दोनो के विरूद्व भी दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज है।पीड़ित ने बताया उस पर जानलेवा हमले के चारो आरोपी अवैध असलहो से लैस थे।

 प्राचीन शिव मंदिर पर रामचरित मानस पाठ व भंडारे का आयोजन

निगोहां के मस्तीपुर गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर रविवार को अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया था।सोमवार को समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया‌।जिसमें ग्रामीणो समेत क्षेत्र के सभ्रान्त लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे का आयोजन प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी उर्फ फुल्लर व समाजसेवी प्रदीप कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया।इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर अनिल त्रिपाठी,बसपा के वरिष्ठ नेता नागेश्वर द्विवेदी,भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी, समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित,भसंडा प्रधान ललित शुक्ला,विजय चन्द्र तिवारी,कृष्ण प्रताप शुक्ला,वरिष्ठ पत्रकार ललित दीक्षित,मुकेश द्विवेदी,नलनीश दीक्षित, राकेश शुक्ला, जगदीश द्विवेदी,कुलदीप शुक्ला,जीतू द्विवेदी समेत काफी सख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *