MOHANLALGANJ NEWS:पैसों के विवाद में मालिक ने की ट्रैक्टर चढाकर बटाईदार मजदूर की हत्या,क्लिक कर देखें और कई खबरें

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के शंकरखेड़ा गांव में वारदात को अंजाम दे फरार हुआ आरोपी फरार
एडीसीपी दक्षिणी व एसीपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के शकंरखेड़ा गांव में बुद्ववार की शाम खेत की जुताई के दौरान पैसो के लेनदेन के विवाद के बाद मालिक ने ट्रैक्टर चढाकर खेत के बटाईदार मजदूर को मौत के घाट उतार दिया।घटना को अजांम देने के बाद ट्रैक्टर समेत मालिक मौके से फरार हो गया।उधर से गुजरे लोगो ने खेत में मजदूर का खून से लतपथ शव पड़ा देखा तो परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद हड़कम्प मच गया।परिजनो की सूचना के बाद इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन की।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव व एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर इंस्पेक्टर को हत्यारोपी के गिरफ्तारी के निर्देश दिये।मोहनलालगंज के गौरा मजरा शंकरखेड़ा गांव में जगदीश(35वर्ष)अपनी पत्नी मंजू व एक बेटी आशिकीं व दो मासूम बेटो धीरज व मनसुख के साथ रहता था।पत्नी मंजू ने बताया कि बुधवार की दोपहर पति जगदीश गौरा गांव के सुनील बरेठा के बटाई पर लिये खेत की ट्रैक्टर से जुताई कराने गये थे,जहां शैलेन्द्र उर्फ मोछाई निवासी भाटनखेड़ा,मोहनलालगंज के ट्रैक्टर से खेत की जुताई करा रहे थे इस दौरान पति ने ट्रैक्टर मालिक शैलेन्द्र से अपने पुराने बकाया पैसे मांगे तो दोनो में विवाद हो गया,जिसके बाद नाराज शैलेन्द्र ने ट्रैक्टर चढाकर पति जगदीश को मौत के घाट उतारने के बाद मौके से ट्रैक्टर समेत भाग निकला।इस दौरान शाम 5:00बजे के करीब उधर से निकले लोगो ने बटाईदार जगदीश का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा देखा तो परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद परिजन सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हड़कम्प मच गया।ग्रामीणो की सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर छानबीन की।घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।एडीसीपी ने पीड़ित परिजनो से घटना की जानकारी लेने के साथ ही इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे को हत्यारोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया पीड़ित पिता रामनाथ की तहरीर पर आरोपी के विरुद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है हत्या मे‌ प्रयुक्त ट्रैक्टर को आरोपी के घर से बरामद कर लिया गया है।

मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने छात्राओ को किया जागरूक

निगोहां के हरिहरपुर पटसा गांव के जगदीश प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला उपनिरीक्षक स्वाति चौधरी व महिला आरक्षी पिंकी चौहान सबइंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल लालजी पांडेय के द्वारा छात्र-छात्राओं को महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों से अवगत कराते हुए उन्हें उनके कानूनी अधिकारों की जानकारियां दी गई।जिसके बाद छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय में मौजूद शिक्षकों को पम्पलेट भी बांटकर टोल फ्री नंबर 1090 ,112,181,1930 की विधिवत जानकारी दी गयी,तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी देते हुए ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों के बारे में जानकारियां दी गई।इस दौरान प्रधानाचार्य जयचंद तिवारी, शिक्षक सुभाष द्विवेदी,काजल सिंह,प्रवीण कुमार, शशिकला शुक्ला सहित अन्य स्टाफ व आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशाबहू ऊषा पाल सहित गांव की अन्य महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।

साइबर जालसाज ने व्यापारी के बेटे को झांसे में‌ लेकर खाते से सात लाख रूपये उड़ाये

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी कस्बे के एक व्यापारी के बेटे को साइबर जालसाज ने झांसे मे लेकर खाते से सात लाख रूपये उड़ा दिये।खाते से लाखो रूपये की जालसाजी का पता चला तो व्यापारी के पैरो तले से जमीन खिसक गयी।पीड़ित व्यापारी ने साइबर सेल व पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।सिसेंडी गांव निवासी दिलीप गुप्ता ने बताया उनकी कस्बे में दुकान है,किसी काम से वो बेटे आयुष को बिठाकर बाहर गये थे तभी बेटे के मोबाइल फोन पर नवीन सिंह तोमर नाम के व्यक्ति ने फोन कर इलेक्ट्रॉनिक प्रेस लेने की बात कहते हुए आनलाईन पेमेंट देने की बात कही, जालसाज ने आनलाईन पेमेंट चेक करने की बात कहते हुए मेरे मेरे फोन से अपने एकाउंट मे सौ रूपये ट्रांसफर कराने के बाद जालसाज ने दो सौ रूपये व्यापारी के एकाउंट मे भेज दिए इस तरह बेटे को झांसे मे लेकर जालसाज ने सात लाख रुपए ठग लिए, जब व्यापारी को मामले की जानकारी हुई तो उसने साइबर सेल व पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करने की माँग की है।

मरीज के परिजनो की लिखित शिकायत पर  SDM ने एक्सपायरी ग्लूकोज चढाने के मामले‌ में अधीक्षक को दिये जांच के निर्देश

मोहनलालगंज कस्बे के पौरूष हास्पिटल में भर्ती महिला मरीज प्रियकां निवासी कोकलतखेड़ा मजरा गौरा को बीते मगंलवार को एक्सपायरी ग्लूकोज चढाये जाने के मामले‌ में बुद्ववार को परिजनो ने उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य से उनके कार्यालय में मिलकर एक्सपायर ग्लूकोज चढाकर मरीज की जान से खिलवाड़ करने वाले पौरूष हास्पिटल संचालिका के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।एसडीएम हनुमान प्रसाद ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार को पुरे मामले की जांच के बाद कार्यवाही के लिये रिपोट तलब की है।ज्ञात हो मोहनलालगंज के गौरा मजरा कोकलतखेड़ा गांव निवासी दीपू कुमार अपनी भाभी प्रियंका को पेट में तेज दर्द होने पर पौरूष हास्पिटल इलाज के लिये ले गये थे,जहां भर्ती कर तीन दिनो तक इलाज चला था,इस दौरान मरीज प्रियंका को चढाये जा रहे ग्लूकोज की बोतल पर परिजनो की नजर पड़ी तो वो मई माह में ही एक्सपायर थी,परिजनो ने हगांमा शुरू किया तो अस्पताल प्रशासन ने ग्लूकोज की एक्सपायर बोतल आनन-फानन हटा दी थी।

किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को दस दिन पहले बहला-फुसलाकर साथ ले जाकर रेप के आरोपी युवक को बुद्बवार को पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया‌।
इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को 17जुलाई को बहला-फुसलाकर युवक आशीष पुत्र शत्रोहन निवासी रंजीतखेड़ा मजरा कनकहा,मोहनलालगंज अपने साथ ले जाकर रेप किया था।जिसके बाद आरोपी युवक के चगुंल से छुटकर घर पहुंची किशोरी ने मां से आपबीती बताई थी।जिसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी युवक आशीष के विरूद्व 20जुलाई को दुराचार समेत बहला-फुसलाकर भगाने की धाराओ में देकर मुकदमा दर्ज कराया था।बुद्ववार को आरोपी आशीष को पुलिस टीम ने गोपालखेड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *