MOHANLALGANJ NEWS:ग्रामीण पुलिस लाइन समेत मोहनलालगंज व नगराम थानो में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी,क्लिक कर देखें और कई खबरें

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:लखनऊ ग्रामीण पुलिस लाइन में शुक्रवार को जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनायी गयी।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने भगवान का जन्म होते ही उनका पूजन किया,इसी के साथ उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को आरती की।जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रसाद वितरण किया गया।वही नगराम थाने में राधा-कृष्ण मंदिर सहित पूरे परिसर को जन्माष्टमी पर बिजली की झालरो व फूलो,रंगो की रंगोली,दीपो से सजाया गया था।रात बारह बजे भगवान कृष्ण के जन्म के बाद पूजन व आरती करने के साथ प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर  प्रभारी निरीक्षक मो०शमीम खान पुलिसकर्मियों संग थाने आने वाले मेहमानो की अगवानी कर रहे थें।मोहनलालगंज कोतवाली में  जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गयी।कोतवाली परिसर में बने राधा कृष्ण मंदिर को फूलो व लाइटो की झालर से सजाने के साथ ही अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया था।रात बारह बजे भगवान कृष्ण का जन्म होते ही प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ,एसएसआई तेज बहादुर सिहं,सब इंस्पेक्टर शैलेश तिवारी ने परिवारो व पुलिसकर्मियों संग पूजन व आरती की।शनिवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपो की सुंदर -सुंदर झांकियो व भजन संध्या ने लोगो का मन मोह लिया। रंग बिरंगी आसमानी आतिशबाजी भी छुड़ाई गयी।इस मौके पर डीसीपी दक्षिणी राहुल राज,अपर जिलाधिकारी प्रशासन विपिन कुमार मिश्रा, एडीसीपी मनीषा सिहं,एडीसीपी पूर्वी राजेश श्रीवास्तव,यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी,उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य,क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत,एसीपी मोहनलालगंज धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी,एसीपी अलीगंज विजय राज सिहं,इंस्पेक्टर निगोहां सुनील कुमार तिवारी,नगराम इंस्पेक्टर मो०शमीम खान,वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित,वरिष्ठ बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी,जिला सहकारी बैंक लखनऊ के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी,प्रधान भंसडा ललित शुक्ला, अशोक तिवारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित दीक्षित, विजय जायसवाल,यूपीएएल फैक्ट्री के महाप्रबंधक जी एन श्रीवास्तव,डा०विवेक त्रिपाठी,डा०सिद्वार्थ पटेल समेत क्षेत्र के सम्मानित लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।इसके आलावा लखनऊ कमिश्नरेट के नगराम व गोसाईगंज व सुशांत गोल्फसिटी तथा पीजीआई आदि थानों में श्रीकृष्ण जनमाष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई ।

एसडीएम ने शिवलर व मलौली साधन सहकारी समितियों का किया औचक निरीक्षण

मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को गोसाईगंज विकासखंड के मलौली व शिवलर गांवो की साधन सहकारी समितियों‌ का औचक निरीक्षण किया।एसडीएम को निरीक्षण के दौरान साधन सहकारी समिति,शिवलर में तय रेट से अधिक में दामों में यूरिया खाद बिकती मिली। मौके पर मौजूद किसानो ने तय रेट से अधिक में यूरिया खाद बेचे जाने की शिकायत की।एसडीएम ने सहायक विकास अधिकारी कोपरेटिव को सचिव पर कार्यवाही के निर्देश दिये।वही साधन सहकारी समिति,मलौली में निरीक्षण के दौरान एसडीएम को यूरिया खाद स्टाक में मौजूद नही मिली।मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को शिवलर गांव पहुंचकर साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया,इस दौरान सचिव रवि कान्त वर्मा मौजूद रहे स्टाक रजिस्टर समेत रेट बोर्ड चेक किया तो गोदाम पर मात्र सात बोरी यूरिया खाद मिली।मौके पर मौजूद किसानो रवि कान्त वर्मा,रामनाथ,प्रमोद कुमार वर्मा निवासीगण ने यूरिया के तय रेट 266.50 पैसे प्रति बोरी की बजाय 270-280रूपये बेचे जाने की शिकायत की।एसडीएम ने मौके पर मौजूद सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुये तय रेट में ही यूरिया खाद बेचे जाने के निर्देश दिये।एसडीएम ने बताया तय रेट से अधिक में यूरिया खाद बेचे जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये सहायक विकास अधिकारी कोपरेटिव को सचिव के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।जिसके बाद एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य साधन सहकारी समिति,मलौली के औचक निरीक्षण पर पहुंचे जहां सचिव लाल जी मौजूद मिले,स्टाक रजिस्टार चेक करने पर यूरिया खाद गोदाम में होना नही पाया गया,जिस पर उन्होने एडीओ कोपरेटिव को यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।रेट बोर्ड पर अंकित डीएपी व यूरिया खाद निर्धारित रेटो पर ही बेचा जाना पाया गया।एसडीएम ने सचिव को निर्धारित रेटो पर ही खाद की बिक्री के निर्देश दिये।एसडीएम ने कहा क्षेत्र की किसी भी साधन सहकारी समिति या खाद की दुकानो पर तय रेट से अधिक में डीएपी व यूरिया खाद बिकती मिली तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

 कोई भी अपने घरो से नही उतारना चाहता राष्ट्रीय ध्वज-कौशल किशोर

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा वह लखनऊ से देवरिया एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वाया रोड जा रहा थे तो लखनऊ से बाराबंकी , रुदौली,अयोध्या,बस्ती, संतकबीर नगर,गोरखपुर होते हुए जनपद देवरिया पंहुचे तो सभी घरों पर सभी दुकानो पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराता नज़र आया। कौशल किशोर ने कहा ऐसा लग रहा है कि पूरा जनमानस राष्ट्र प्रेम में आज़ादी के अमृत महोत्सव में पूरी तरह ओत प्रोत हो गया है। अपने देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 75 सप्ताह पहले शुरू किये गये अमृत महोत्सव से पूरे देश की जनता को ऐसा आभास हुआ कि जैसे अभी अभी हमारा देश अंग्रेज़ों की ग़ुलामी से मुक्त हुआ है और अभी अभी आज़ादी मिली है। कौशल किशोर ने कहा “मै तो कहता हूँ कि आज़ादी के इस अमृत महोत्सव ने पूरे देश को राष्ट्र प्रेम में सराबोर कर दिया है इसके लिए मै यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ”आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 75 सप्ताह पूर्व से 17 अगस्त 2022 तक आजादी के महापर्व का जश्न पूरे देश में खूब धूम धाम से मनाया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में “हर घर तिरंगा अभियान” में पूरे देशवासियों ने एक साथ एकता और अखंडता का परिचय देते हुए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा लगाया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना इतनी तेजी से प्रबल तरीके से जागृत हुई कि आजादी के जश्न में आज पूरे देश में 15 अगस्त के 04 दिन बाद अभी भी जिस तरफ निकलो घरों में प्रतिष्ठानों में हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा रहा है, मानों हमारा देश अभी अभी आजाद हुआ हो और अपने घरों, प्रतिष्ठानों से किसी का भी मन किसी का भी दिल तिरंगा उतारने का नही कर रहा है। इतना जोश, उत्साह और राष्ट्र की एकता और अखंडता की अटूट भावना जागृत करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया और सभी देशवासियों का स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *