UP:मथुरा में हुई मुठभेड़ में दो घायल,अन्य जिलों में दबोचे गए कई शातिर

पुलिस व एसटीएफ के हाथ लगी सफलता,तस्कर सहित कइयों पर पुलिस ने किया हाथ साफ

लखनऊ।यूपी पुलिस ने आज प्रदेश भर में कई स्थानों पर बड़ी सफलता हासिल की है।वही मथुरा में हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस की टीम ने घायल किया है।इसके अलावा कई जिलों में शातिर अपराधियों को दबोच कर जेल भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक यूपी एसटीएफ़ की फ़िल्ड ईकाई प्रयागराज की टीम ने मैहर वाराणसी मार्ग भुलई-भैरवनाथ के पास स्थित जायसवाल ढाबा थाना क्षेत्र ड्रमंणडगंज मिर्ज़ापुर से अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के तीन आरोपियों संजय सिंह , टुन टुन यादव व जितेंद्र सिंह यादव को गिरफ़्तार किया है।जिनके क़ब्ज़े से एक कुंटल चालीस किलोग्राम गांजा जिसकी क़ीमत 35 लाख रुपया व एक होंडा सिविक कार वएक स्विफ्ट कार व चार मोबाइल व दो ड्राइविंग लाइसेंस तथा एक पैन कार्ड व एक आधार कार्ड व एक डेबिट कार्ड तथा दस हज़ार रुपया नगद बरामद किया है।वही पुलिस कमिश्नरेट गौतमीबुद्धनगर के थाना जेवर पुलिस ने जहांगीरपुर चौराहे से बावरिया गिरोह के वांछित 25 हज़ार के इनामी वीरेंद्र उर्फ सहवाग को साथी रूपेश उर्फ़ रिंकू को गिरफ़्तार कर उनके पास से दो तमंचा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।वही बिजनौर जिले के थाना कीरतपुर पुलिस ने पन्द्रह-पन्द्रह हज़ार के इनामी गैंगस्टर में वांछित वरुण व कौशल को गिरफ़्तार किया है।वही अमरोहा जिले के थाना रजबपुर पुलिस ने फ़य्याज़ नगर चौराहे के पास से चोरी में वांछित दस हज़ार के ईनामी आकिब उर्फ़ ठरा को गिरफ़्तार किया है।वही मथुरा जिले के थाना फ़रह व एसओजी  की संयुक्त टीम ने ग्वालियर बाईपास पुल के नीचे से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल अंतरराज्यीय गांजा तस्कर मुरारी को गिरफ्तार किया है ।जिसके क़ब्ज़े से पांच किलोग्राम गांजा व एक तमंचा -कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।वही मथुरा जिले के थाना शेरगढ व स्वाट तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम ने  ट्रिपल मर्डर में वांछित को पुलिस मुठभेड़ में गोली लग कर घायल हुए यशपाल  को गिरफ़्तार किया है ।जिसके पास से एक तमंचा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की गई है ।वही बदायूं जिले के थाना बिसौली व एसओजी की संयुक्त टीम ने शराब तस्कर जीवछ कुमार  व राहुल गौतम को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से 269 पेटी शराब जिसकी क़ीमत क़रीब 22, लाख रुपये व एक मारुति कार व एक DCM व भारी मात्रा में फ़र्नीचर बरामद किया है।इसके अतिरिक्त गोरखपुर जिले के थाना शाहपुर पुलिस ने खजांची चौराहा पेट्रोल पंप के पास से अभिषेक भारती व आदित्य वर्मा निवासी थाना पिपराइच गोरखपुर को गिरफ़्तार किया है ।जिनके पास से 4800 रुपये नगद व सोने चाँदी के ज़ेवरात व एक तमंचा कारतूस बरामद किया है।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *