अगले साल ईद पर रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ अगले साल ईद पर रिलीज होगी,इसको लेकर वह काफी चर्चा में है,जबकि इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि यह फिल्म इस वर्ष के अंत तक रिलीज हो जाएगी,इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर कर रही हैं।इसके आलावा इस फिल्म में शहनाज गिल भी अहम भूमिका में होगी।सलमान खान ने भी कहा है कि  उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ वर्ष 2023 में ईद के मौके पर और फिल्म टाइगर अगले साल दीपावली के मौके पर रिलीज होगी।जो अगला साल फेस्टिवल सेलिब्रेशन होगा।इस फिल्म में उनके साथ फीमेल लीड में पूजा हेगड़े नजर आएंगी। मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज से जुड़ी खबर को साझा करते हुए जानकारी दी है कि यह फिल्म इस साल नहीं रिलीज होगी। मेकर्स ने यह बताया है कि इस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज किया जाएगा।इस फ़िल्म में  सलमान के साथ इस फिल्म में सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, सूरज पंचोली, सूरज इकबाल, शहनाज गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण भी स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगे। जिसका निर्देशन फरहाद सामजी करगें।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *