LUCKNOW:यूपी पीईटी परीक्षा में दर्ज हुए 26 मुकदमों में 21 लोग गिरफ्तार

फरार आरोपियों की तलाश में एसटीएफ की टीमें जगह -जगह कर रही छापेमारी

UP के 1899 परीक्षा केन्द्रों के चप्पे-चप्पे पर थी STF की नजर- एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार

लखनऊ।यूपी पीईटी परीक्षा में मूल अभ्यर्थी की जगह पेशेवर साल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार

के सदस्यों व साल्वरो एवं अभ्यर्थियों सहित 21 लोगो को एसटीएफ ने अब तक गिरफ्तार किया हैं।जबकि जिन 26 लोगो के विरुद्ध मुकदमें दर्ज किये गए है।उनमें से फरार पांच लोगों की तलाश में टीमें लगातार छापेमारी कर रही है।जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी किये जाने की बात बताई जा रही है।एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शनिवार से आयोजित हो रही पीईटी परीक्षा में बीते चौबीस घण्टे के दौरान प्रदेश के उन्नाव जिले में एक मुकदमा तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज किया गया जिसमें तीनों को गिरफ्तार किया गया।वही बिजनौर जिले में भी तीन आरोपियों के विरुद्ध एसटीएफ की टीम ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगो  को दबोच लिया है।एक फरार है।वही वाराणसी ग्रामीण में एक मुकदमा दो आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार हुए और एक फरार है।एसटीएफ की टीमें फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।इसके अलावा प्रदेश के शामली में भी एक मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को आरोपी बनाया गया है।इसमे चारो को एसटीएफ टीमों ने गिरफ्तार कर लिया है।वही सीतापुर जिले में भी एक मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को आरोपी बनाया गया है।इसमे से एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है।वही वाराणसी कमिश्नरेट में भी एक मुकदमें में दो लोगो को आरोपी बनाया गया है।जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है।वही जौनपुर जिले में एक अन्य मामले में भी एक मुकदमा दर्ज कर तीन  लोगो  को आरोपी बनाया गया है।इस प्रकरण में एसटीएफ टीम ने दो लोगो को गिरफ्तार कर एक आरोपी को तलाश रही है।वही प्रदेश के बलिया जिले में भी एसटीएफ टीम ने एक मुकदमा दो लोगो के विरुद्ध दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।वही फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।एडीजीपी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इसके अलावा कानपुर कमिश्नरेट में एक मुकदमें में एक आरोपी बनाया था लेकिन दूसरा प्रकाश में आने के बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई है।वही प्रदेश के अयोध्या जिले में भी एसटीएफ ने एक मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को आरोपी बनाते हुए दोनो की गिरफ्तारी की है।इसके अलावा प्रदेश की लखनऊ कमिश्नरेट में एक मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी बनाया है।और उसकी गिरफ्तारी भी की है।एडीजी कानून व्यवस्था ने बताया कि सभी पांच फरार आरोपियों की तलाश में एसटीएफ की टीमें  छापेमारी कर रही है।

रविवार को STF ने इन 5 लोगों को दबोचा 

एडीजी STF अमिताभ यश ने बताया कि पीईटी की रविवार की परीक्षा में  अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों व साल्वरो एवं अभ्यर्थियों सहित पांच व्यक्तियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।एसटीएफ मुख्यालय की टीम ने आजमगढ़ के परीक्षा केन्द्र एसवीएस मेमोरियल इण्टर कालेज,हाफिजपुर  में मूल अभ्यर्थी की जगह पेशेवर साल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले दो लोगो अनिल कुमार यादव व प्रवीण कुमार उर्फ पंकज को जनपद उन्नाव से  गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा प्रयागराज के परीक्षाकेन्द्र दिव्याभा इण्टर कालेज, अल्लापुर से दो आरोपी समन कुमार  (साल्वर) व सुरेश यादव  (एजेन्ट) को गिरफ्तार किया।वही ।वही प्रयागराज की टीम ने जौनपुर के परीक्षा केन्द्र जनता जनार्दन इण्टर कालेज, जासोपुर चकिया पोस्ट गदि़ला, निकट पूर्वांचल विश्व विद्यालय से एक आरोपी जितेन्द्र कुमार (साल्वर) को गिरफ्तार किया है।

UP के 1899 परीक्षा केन्द्रों पर थी STF की नजर

उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कुल 1899 परीक्षा केन्द्रों पर चार पालियों में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 आयोजित की, जिसमें पूरे देश से कुल 37,58,209 अभ्यर्थी सम्मिलित होने के अनुमान पर  इस परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी, नकल विहीन एवं निर्विघ्न, शुचितापूवर्क सम्पन्न कराये जाने के लिए एसटीएफ की समस्त टीमों व इकाईयों को लगाया गया था।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *