MOHANLALGANJ NEWS:सक्रिय टप्पेबाज खाते से 11 हजार रूपये उड़ा कर हुआ फरार,क्लिक कर देखें और भी खबरें

  • -अनुपम मिश्रा-

लखनऊ:मोहनलालगंज कस्बे में मगंलवार को टप्पेबाज ने एसबीआई एटीएम पर पैसा निकालने गयी महिला का एटीएम कार्ड बदलने के बाद 11हजार रूपये निकालकर फरार हो गया।मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आने के बाद महिला को अपने साथ हुयी टप्पेबाजी का पता चला।जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।मोहनलालगंज के इन्द्रजीतखेड़ा गांव निवासी महिला विमलेश ने बताया उन्हे अपने परिवार संग यात्रा पर मथुरा जाना था,जिसमें आने वाले खर्च के लिये मगंलवार की दोपहर 12:30बजे वो मोहनलालगंज कस्बे में स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन पर पैसे निकालने गयी थी,जहां मशीन में एटीएम कार्ड लगाने पर पहली बार में 9हजार रूपये पिन डालकर निकाल लिये,दोबारा चार हजार रुपये निकालने के लिये एटीएम कार्ड लगाया तो कई बार प्रयास के दौरान भी पैसा नही निकला,तभी पीछे खड़े अज्ञात युवक ने कहा लाईये अपना एटीएम कार्ड हम लगाकर देखते है,जैसे ही उसे एटीएम दिया तो उसने कार्ड बदल दिया ओर दूसरा कार्ड लगा दिया ओर पैसा नही निकला,इसी बीच युवक मौके से फरार हो गया,जब उसने एटीएम मशीन से कार्ड निकाला तो देखा वो दूसरे का था,थोड़ी ही देर बार उनके मोबाइल में खाते से 11हजार रुपये निकलने का मैसेज आया तो उन्हे अपने साथ हुयी टप्पेबाजी का पता चला ओर बैंक पहुंचकर कार्ड ब्लाक कराने के बाद पति संग कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग की।अतिरिक्त निरीक्षक औरगंजेब खान ने बताया पीड़िता ने टप्पेबाजी की शिकायत की है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

 बैखोफ चोरो ने व्यापारी के मारूति कैरी डाले का साइलेंसर उड़ाया,फरार

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव में मगंलवार की सुबह व्यापारी के घर के बाहर खड़े मारूति कैरी डाले का साइंलेस बैखौफ चोर चुराकर भाग निकले। पड़ोसियो के चिल्लाने पर घर से बाहर निकलने पर व्यापारी को चोरी का पता चला।जिसके‌ बाद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।अज्ञात कार सवार चोरो पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गयी है।
मोहनलालगंज के फत्तेखेड़ा गांव निवासी व्यापारी विनीत कुमार मिश्रा ने बताया उनका नमकीन व पानी का थोक का कारोबार है,जिसके लिये मारूति कैरी डाला ले रखा है,सोमवार की रात मार्केट से आने के बाद डाला हाइवे पर स्थित घर के बाहर खड़ा कर अंदर चले गये ओर परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गये,मगंलवार की सुबह तीन बजे के करीब सफेद कलर की अज्ञात कार से आये बैखोफ चोर उनकी मारूति कैरी डाले का साईलेंसर खोलने के बाद उसे कार में लेकर बैठने लगे तभी आहट पाकर पड़ोसी की नींद खुली तो वो चोर चोर कहकर चिल्लाने लगा,जिसके बाद साइलेंसर सहित चोर कार में सवार होकर भाग निकले।चीख-पुकार सुनकर जब वो परिवार सहित बाहर निकले तब साइलेंसर की चोरी की घटना का पता चला।जिसके बाद उन्होने डायल 112 पर पुलिस कन्ट्रोल रुम समेत कनकहा चौकी पुलिस को सूचना दी।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर कार सवार अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिये चौकी इंचार्ज राहुल त्रिपाठी समेत पुलिस टीम को लगाया है,चोरी में प्रयुक्त कार का नम्बर ट्रेस हो गया है,जल्द ही चोरो को कार समेत गिरफ्तार कर खुलासा किया जायेगा।

निगोहां में आवारा सांड के हमले‌ में दर्जन भर घायल

निगोहाॅ के मीरखनगर गांव में आवारा सांड ने बीते कई दिनो में दर्जन भर ग्रामीणो पर हमला कर उन्हे गम्भीर रुप से घायल कर दिया है।आवारा सांड के आतंक से डरे सहमें ग्रामीणो ने घर से निकलना बंद कर दिया है।ग्रामीणो का आरोप है अब तक जिम्मेदारो ने शिकायत के बाद भी आवारा सांड को पकड़ने के लिये टीम भी नही भेजी है।निगोहाॅ के मीरखनगर गांव में धर्मेंद्र वर्मा परिवार संग रहते है।मंगलवार शाम के समय धर्मेंद्र घर से निकले उसी समय आवारा सांड ने धर्मेंद्र पर हमला बोल दिया ।आसपास के ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दौड़े तब तक धर्मेंद्र बुरी तरह जख्मी होकर नीचे जमीन पर पड़े हुए थे।इसके पहले मुरली रावत,हरिपाल वर्मा,बुजुर्ग प्रेमा,दुलारा, जगदीश वर्मा,सुभाष वर्मा, अरविंद, कुलदीप, मैकूलाल रावत, रामनन्द रमेश,लाला सांड हमलाकर जख्मी होकर चुका है जिसमे कई लोगो को फैक्चर भी हो चुका है।ग्रामीणों का कहना सांड के आतंक से लोग शाम ढलते अपने घरों में कैद हो जाते है बच्चों के स्कूल जाने पर घर के दो लोग लाठी डंडों के साथ बच्चों को लेकर स्कूल जाते है।सांड से भयभीत ग्रामीणों ने मोहनलालगंज एसडीएम से शिकायत की है।प्रधान प्रतिनिधि फूलचंद यादव ने बताया कि आवारा सांड बहुत खतरनाक है जिसकी वजह से गौशाला कई जानवर जख्मी हो चुके है।ग्रामीणों ने बताया दो बार घेराबंदी कर आवारा सांड को गांव की गौशाला में ले जाकर बन्द करा दिया तो वहाँ पर कई गायों पर हमलाकर जख्मी कर दिया तो उसे गौशाला से निकाल दिया गया।

महिला ने किशोर पर चाकू से किया हमला,घायल

मोहनलालगंज के कोडरा रायपुर निवासी कमलेश ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया मगंलवार की दोपहर एक बजे के करीब उनका बेटा अंकित(14वर्ष)खुजौली बाजार सब्जी लेने गया था,जहां विवाद के बाद महिला दुकानदार रामदुलारी ने बेटे अंकित पर चाकू से कई बार वार कर बुरी तरह लहूलूहान कर दिया,जिसमें बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया।आस-पास के लोगो ने मौके पर पहुंचकर बेटे की जान बचाई‌।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल बेटे को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी महिला पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

बिन्दौवा में दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन

नगर पंचायत मोहनलालगंज के बिंदौवा गांव का दो दिवसीय वार्षिक मेला झंडेश्वर महादेव के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमें उन्नाव जनपद की आल्हा गायिका कु०. नैना ने श्रोताओं को वीर रस से भाव विभोर कर किया।बिन्दौवा गांव के झंडेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में लगने वाले दो दिवसीय वार्षिक मेले में आल्हा गायिका कु० नैना द्वारा वीर रस के साथ-साथ आल्हा की तर्ज पर धार्मिक एवं सामाजिक प्रसंगों का प्रस्तुतीकरण कवि कमलेश शुक्ला के कुशल संचालन में किया गया। मेला आयोजक रामसुख साहू ने बताया कि प्रथम दिन आला तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम व दूसरे दिन रात्रि में देवी जागरण का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें आस- पास क्षेत्र के लोग शामिल होते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,भाजपा जिला संयोजक मीडिया अशोक तिवारी, विनोद साहू, आशुतोष शुक्ला, शिवनारायण बाजपेई, दिनेश द्विवेदी, सतीश शुक्ला समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *