ETAWAH NEWS :बॉडी मसाज के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार,क्लिक कर देखें और भी खबरें

  • अजय कुमार सिंह

इटावा। फर्जी प्रपत्र तैयार कर बॉडी मसाज सेन्टर के नाम पर लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जिनके पास से वारदात में प्रयोग किये गये आठ  मोबाइल व पांच सिम कार्ड तथा चार एटीएम कार्ड व एक  फर्जी पहचान पत्र व एक प्लाट बुकिंग रसीद व दो  बैंक स्टेटमेन्ट व 2,32,420 /- रुपये नगद बरामद किया।मिली जानकारी के मुताबिक थाना इकदिल पुलिस ने मानिकपुर मोड पर ग्वालियर बाईपास रोड पर तीन व्यक्ति बन्द पड़े बैजनाथ ढाबा के पास खड़े तीन ब्यक्ति सोनू राजपूत,बन्टू निषाद,यदुनाथ राजपूत को गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि सोनू राजपूत अपने  एक अन्य साथी कुशलपाल के नाम पर फर्जी  पहचान पत्र तैयार कर बॉडी मसाज सेन्टर पंजीकृत करा रखा है,जिसके नाम पर  JUST DIAL APP पर बिजनेस अकाउन्ट खोल कर लोगो को बॉडी मसाज व अज्ञात लडकियों के फोटो व्हाट्सएप्प पर भेज कर बुकिंग के नाम पर फोन- पे नम्बर 6397965443 में पैसा मंगा लेते है,पैसा आने पर पैसे डालने वाले व्यक्ति का नम्बर ब्लॉक कर देते है तथा पैसे को बरामद एटीएम के माध्यम से अन्य खातों में भेज देते है ।पुलिस के मुताबिक  बन्टू निषाद व यदुनाथ राजपूत  सोनू की तरह फर्जी बॉडी मसाज सेन्टर के नाम पर लोगो के साथ धोखाधडी कर कुशलपाल के खाते में फोन-पे के माध्यम से पैसा डलवाते थे, बन्टू निषाद पूर्व में भी इसी कृत्य में थाना पिढौरा जनपद आगरा से जेल जा चुका है जिसमें स्थानीय पुलिस ने  गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही की है।इस मामले का  खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों को यह जानकारी दी।इस अवसर पर एसपी सिटी व सीओ सिटी आदि पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर SSP ने किया  शहर की सड़कों पर पैदल मार्च

इटावा SSP जयप्रकाश सिंह ने  दीपावाली,गोवर्धन पूजा, भाई दूज आदि त्योहारों को लेकर  थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल के साथ आबादी क्षेत्रों,चौराहों,बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए आम लोगों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया।

संचारी रोगों की रोकथाम के लिये 31 तक चलेगा अभियान

जिला कृषि रक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद में विशेष संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर कृषि विभाग  31 अक्टूबर तक अभियान चला रहा है, जिसको लेकर जिला कृषि रक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह राणा एवं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी सत्येन्द्र मोहन सिंह एवं प्रभारी कृषि रक्षा इकाई दीप कुमार प्राविधिक सहायक ग्रुप सी एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा विकास खण्ड ताखा के नगला चिन्ता के गाँव में पहुॅचकर ग्रामीणों को छंछूदर के शरीर पर पाये जाने वाले विगर्स से होने वाली स्कर्ब टाइफस बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस बीमारी व चूहे और छंछूदर से बचाव के लिये बताया कि ब्रोमोडियोलान 0.005 प्रतिशत के बने चारे की 10 ग्राम मात्रा बिलों में रखें वहीं खेतों में नियंत्रण हेतु 6 दिवसीय योजना बनाकर के जिंकफासफाइड 80 प्रतिशत की एक ग्राम मात्रा/एक ग्राम सरसों का तेल एवं 48 ग्राम भुने चने के दाने बनाये गये जहरीले चारे को बिल में रखकर नियत्रंण करने तथा अन्य विधियों के बारे में उपरोक्त गाँवों के किसानो को विस्तार से जानकारी दी गयी।

सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक ने बैठक कर की समीक्षा 

सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग,उत्तर प्रदेश शासन अभिषेक प्रकाश ने दैवीय आपदा से सम्बन्धित कार्याें की समीक्षा  विकास भवन के प्रेरणा सभागार में कर,बैठक में कई निर्सदेश दिये ।सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विगत बैठक में मंत्री  द्वारा जो निर्देश दिये गये थे उनका पालन शतप्रतिशत सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि फोन न उठाने की जो शिकायतें प्राप्त होती हैं उसके स्थायी समाधान हेतु जो कन्ट्रोल रूम स्थापित है उसमें कर्मचारियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगायें तथा रजिस्टर तैयार करें जिसमें शिकायतों को दर्ज किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ब्लॉक स्तर पर भी गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु कैम्प लगवाना सुनिश्चित करें जिससे गोल्डन कार्ड की प्रगति में और सुधार हो सके। उन्होंने प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को निर्देशित करते हुए कहा कि लॉयन सफारी के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु महत्वपूर्ण बिन्दुओं को पोर्टल पर प्रदर्शित करें जिससे आम-जन को लॉयन सफारी के बारे में जानकारी हो सके।उन्होंने दैवीय आपदा से सम्बन्धित कार्याें की समीक्षा करते हुए कहा कि अतिवृष्टि में किसी भी पीड़ित व्यक्ति का कोई मुआवजा शेष न रहे। उन्होंने कहा कि जो मजरे, गांव बाढ़ से प्रभावित हुए थे उन गांवों में सफाई, बिजली,सड़क आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाये जिस पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सफाई आदि का कार्य करा दिया गया है तथा बीमारियों से बचाव के लिए छिडकाव भी करा दिया गया है, सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति पूर्व की भांति शुरू करा दी गयी है।सचिव द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी अधि0 अधि0 नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि सभी मन्दिरों,चौराहों, महापुरूषों की मूर्तियों की साफ-सफाई करा ली जाये तथा मलिन बस्तियों में विशेषकर सफाई अभियान चलाया जाये जिससे डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों का खतरा कम हो सके।बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, नगर मजिस्टेªट राजेन्द्र प्रसाद, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुलकान्त शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी गीताराम, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

केकेडीसी के प्राचार्य डॉ0महेन्द्र सिंह बने उपाध्यक्ष

गत दिवस अर्मापुर पीजी कॉलेज कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के अंतर्गत आने वाले कानपुर नगर,फर्रुखाबाद,कानपुर देहात,इटावा,उन्नाव, औरैय्या के प्राचार्यों की बैठक में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर प्राचार्य परिषद का गठन किया गया जिसमें इटावा केकेडीसी के प्राचार्य (डॉ0)महेन्द्र सिंह को प्राचार्य परिषद का उपाध्यक्ष चुना गया है।प्राचार्य डॉ0महेन्द्र सिंह ने कहा परिषद के गठन का उद्देश्य महाविद्यालयों व विश्विद्यालयों के मध्य आ रही विभन्न समस्याओ को दूर करने में पुल का काम करेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *