MOHANLALGANJ NEWS:ईको वैन का साइलेंसर चोरी करने वाला गैंग चढा हत्थे,सरगना समेत 11 गिरफ्तार

एक दर्जन के करीब साइलेंसर चोरी की घटनाओ का खुलास,20किलो प्लेटिनम धातु मिश्रित मिट्टी समेत 11 साइलेंसर बरामद

  • -अनुपम मिश्रा-

लखनऊ। मारूति ईको वैन के साइलेंसर चोरी करने वाले गैंग के सरगना समेत 11सदस्यो को बुद्ववार की देर रात मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर एक दर्जन से अधिक घटनाओ का खुलासा किया।पुलिस ने चोरो की निशानदेही पर चार लाख कीमत की 20किलो प्लेटिनम धातु मिश्रित मिट्टी व 11साइलेंसर समेत 15हजार रूपये व एक कार भी बरामद किये है।पुलिस ने गिरफ्तार सरगना समेत गैंग के सदस्यो को न्यायालय में पेश किया,जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिहं ने एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी की मौजूदगी में बुधवार को मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया बीते कई महीनो से मोहनलालगंज समेत आस-पास के थाना क्षेत्र में मारूति ईको वैन के महंगे साइलेंसर के चोरी की घटनाये काफी बढ गयी थी,पीड़ितो की शिकायत पर कई मुकदमें भी दर्ज हुये थे,खुलासे के लिये इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के नेतृत्व में एसएसआई बेचू सिहं यादव,दारोगा राहुल त्रिपाठी,विकास यादव पुलिस टीम को लगाया था।बुद्ववार की देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने साइलेंसर चोरी करने वाले गैंग के सरगना सूरज सिहं निवासी म ऊ समेत राहुल निवासी टिकरासानी,भगवती व आशीष कुमार निवासीगण उत्तरगांव थाना मोहनलालगंज, संजू दीक्षित, शिवा सिहं श्याम सिहं उर्फ गोलू निवासीगण रिक्शा कालोनी थाना आशियाना,फहीम खान निवासी दरोगाखेड़ा थाना सरोजनीनगर,सैफ निवासी फत्तेखेड़ा,अजारूदीन निवासी सैफुल्लागंज थाना गोसाईगंज,सुल्तापुर,सुमित चौधरी निवासी रूचिखंड,शारदानगर को दबोचकर पुलिस टीम ने उक्त सभी की निशानदेही पर चार लाख कीमत की 20किलो प्लेटिनम धातु मिश्रित मिट्टी,तीन साइलेंसर ईको मारुति वैन,एक साइलेंसर मारूति कैरी डाला,सात कटे साइलेंसर,एक इलेक्ट्रॉनिक हुक तराजू,15हजार रूपये समेत घटनाओ में प्रयुक्त की जाने वाली मारूति वैगन आर कार बरामद की।एडीसीपी मनीषा सिहं ने बताया मारूति की ईको वैन व कैरी डाले में लगे साइलेंसर में प्रदूषण की रोकथाम के लिये कीमती प्लेटिनम धातु की मिश्रित मिट्टी लगी होती थी,गैगं के सदस्य रैकी के बाद गाड़ियों से साइलेंसर चोरी कर कटवाकर प्लेटिनम मिश्रित मिट्टी को 20हजार रूपये किलो बेचते थे ओर साइलेंसर में लगे लोहे को कबाड़ी को बेच देते थे।

टैम्पो मैकेनिक चला रहा था साइलेंसर चोरी का गैंग……..

इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया मोहनलालगंज कस्बे में विक्रम टैक्सी बनाने वाले मैकेनिक सूरज सिहं निवासी मऊ को दबोचा कर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो उसने अपने दोस्त अजारूद्दीन उर्फ लम्बू व सुमित द्वारा दुकान आकर ईको मारूति वैन के साइलेंसर चोरी कर उससे निकलने वाली प्लेटिनम धातु मिश्रित मिट्टी को बेचकर कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया था,जिसके बाद उसने अपने पास टैक्सी बनवाने आने वाले चालको को जोड़कर गैंग बनाकर उनसे मारूति ईको वैन के साइलेंसर चोरी करना शुरू कराया, एक साइलेंसर के बदले में 1500से 2000हजार रूपये चालको को देता था,मोहनलालगंज,सआदतगंज ,तालकटोरा,पीजीआई क्षेत्र से करीब एक दर्जन साइलेंसर चोरी कर अजारूद्दीन को दिया था जिन्हे कटवाकर 20किलो प्लेटिनम धातु मिश्रित मिट्टी इकट्ठा की गयी थी,जिसे दोस्तो के जरिये दिल्ली के व्यापारी अली को दीपावली के पहले बेचकर 4लाख रूपये लेने थे,लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने माल समेत दबोच लिया।सरगना समेत गैंग के सदस्यो को दबोचने के बाद पुलिस व्यापारी अली की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।

चौकी इंचार्ज की सूझबूझ से पकड़ा चंद घंटो मे पकड़ा गया गैंग……

बैखोफ कार सवार चोरो ने बीते मगंलवार की सुबह व्यापारी विनीत मिश्रा निवासी फत्तेखेड़ा के घर के बाहर से उनके मारूति कैरी डाले का साइलेंसर चोरी कर लिया,घटना की त्वरित जानकारी व्यापारी ने इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे को दी तो उन्होने कनकहा चौकी इंचार्ज राहुल त्रिपाठी को बताया जिसके बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक बेचू सिहं यादव, दारोगा विकास यादव समेत पुलिस टीम के साथ एक्टिव हुये तो हाइवे पर लगे कैमरो से कार का नम्बर ट्रैस कर घटना के आठ घंटो के अंदर ही सरगना समेत गैगं के सदस्यो व साइलेंसरो को बरामद किया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *