LUCKNOW:चिप लगाकर बिजली मीटरों को करते थे धीमा,STF ने किया 5 गिरफ्तार

आशियाना थाना क्षेत्र में भारी इलेक्ट्रॉनिक चिप व डिवाइस बरामद

लखनऊ।स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए चौराहा से पांच ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो इलेक्ट्रानिक चिप व डिवाइस और रिमोट आदि उपकरण के जरिये  विद्युत मीटरों में छेड़छाड़ कर उसे धीमा कर भारी खेल कर रहे थे।पकड़े गए कनक सिटी आलमबाग के सतीश शर्मा व जौनपुर के अली उमर व सीतापुर रोड के अर्जुन प्रसाद व एलडीए कालोनी कानपुर के रहने वाले सोनू पाल उर्फ समीर पाल व सीतापुर के रमन गौतम के पास से 578 विद्युत मीटर व 556 सिरीन्ज व 539  चिप 65 रिमोट व तीन विद्युत मशीन मैगनीट्रान व एक डेस्ट मीटर व दो विद्युत मीटर से सम्बन्धित टूल किट व एक पोलो कार एक स्कूटी व नौ हजार नौ सौ रुपये नगद व दो रजिस्टर व तीन मोबाइल फोन बरामद किया।

संगठित गिरोह कर रहा था भारी खेल

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है।यह गिरोह उपभोगताओं के विद्युत मीटरों में इलेक्ट्रानिक डिवाइस व इलेक्ट्रानिक चिप के माध्यम से  छेड़छाड़ कर रिमोट के जरिये उसे धीमा कर देते है।पकडे गये  लोगों के पास से जो मशीन मैगनीट्रान बरामद हुई है उसके माध्यम से विद्युत मीटर के डिस्प्ले को वाष-आउट कर देते है।

थाना आशियाना में मुकदमा दर्ज,अन्य जगहों पर भी दर्ज हुई थी पहले रिपोर्ट

पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना आशियाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।एसटीएफ इससे पहले भी विद्युत मीटर से छेड़छाड़ करने वाले  गिरोहो के विरुद्ध थाना गाजीपुर में व वाराणसी के थाना लालपुर/पाण्डेयपुर में भी मुकदमा दर्ज करा चुकी है।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *