- REPORT BY:DIPAK SINGH
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
अंबेडकरनगर।महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं,महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर किया जा रहा है महिलाओं का सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5) के तहत पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव,कस्बा, स्कूल,कालेज,बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर कर प्राथमिकता के आधार पर महिला व बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है ।साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वूमेन पॉवर लाइन-l1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102,महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच,बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में,साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है l
व्यापार मंडल जिला मंत्री ने फीता काट कर किया रामलीला का उद्घाटन
विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा सुलतानगढ़ में आयोजित रामलीला मंचन के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के अखिल भारतीय व्यापार मंडल जिला जिला मंत्री अंकित अग्रहरि के कर कमरों द्वारा फीता काटकर किया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया।आदर्श रामलीला समिति अघ्यक्ष राकेश जायसवाल प्रधान ने अपने सहयोगी साथियों द्वारा मुख्य अतिथि को माला पहनकर तथा श्री रामचंद्र जी का चित्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि अंकित अग्रहरि ने बताया मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी ने समाज में फैले हुए कुरीतियों को समाप्त करने और भाईचारे का संदेश दिया था। आगे बताते हुए कहा की रामलीला का जो मंचन लोगों द्वारा किया जाता है वह सिर्फ मनोरंजन के लिए ना करें बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्शों के चलने का कार्य करें।समारोह में उक्त मौके पर अघ्यक्ष राकेश जायसवाल प्रधान,संचालक विकास कसौधन, त्रिभुवन यादव,गोविंद गुप्ता व विनोद कुमार गुप्ता प्रधान बड़ेपुर,संदीप अग्रहरि, रवि गुप्ता, कृष्णा, सागर शिवम अग्रहरी अमित सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं राम उजागिर पाण्डेय का हुआ निधन
भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए जनपद के अनेक महान विभूतियों ने भाग लिया,उन्ही महान विभूतियों मे से एक जलालपुर तहसील के मठिया निजामपुर निवासी पं राम उजागिर पाण्डेय ने देश की स्वाधीनता आंदोलन में भाग लेकर जनपद को गौरवान्वित किया था।वे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता शिवशंकर पाण्डेय के पिता थे।उनका 108 वर्ष की अवस्था में उनके निवास स्थान पर निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार आज दिन मे 10 बजे उनके गांव के बाग में होगा।उनके निधन से स्वाधीनता आंदोलन से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण के एक युग का अंत हो गया।युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा की दादी कमलेश देवी का बीती रात निधन हो गया है।भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे इन भावनाओं के साथ जनपद के कांग्रेसजनों ने शोक संवेदना व्यक्त की शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र,प्रदेश सचिव मो अनीश खान, पूर्व जिला अध्यक्ष सै. मेराजुद्दीन किछौछवी,राम कुमार पाल,अजय सिंह “कप्तान”,चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जियाराम वर्मा,पूर्व प्रदेश सचिव अमित जायसवाल,जिला कांग्रेस मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू”डॉ नंदलाल चौधरी,डॉ विजय शंकर तिवारी,संजय तिवारी,राम जन्म दूबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद द्विजेन्द्र नारायण शुक्ल,जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल “छोटू”,सुनील सिंह,आलोक पाठक,अफरोज आलम वेग, युवा कांग्रेस के पू्र्व लोकसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव समेत जनपद के समस्त कांग्रेसजन है।
रामगोपाल मिश्रा की हत्या पर व्यक्त की गई शोक संवेदना
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के द्वारा विकासखंड बसखारी के बनहवा बाबा इंटर कॉलेज में रविवार को बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता पंडित रघुवर त्रिपाठी पूर्व प्रवक्ता त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज टांडा व संचालन संगठन के उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद दुबे ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी व महिला मंडल प्रभारी मीरा पांडेय संयुक्त रूप से मौजूद रहीं कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने आराध्य भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीपार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इसके पश्चात बहराइच में रामगोपाल मिश्र की हत्या पर उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई।इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि संगठन की शक्ति से ही समाज की दिशा को बदला जा सकता है जिसके लिए यह संगठन कटिबद्ध है वर्तमान समय में देखा जा रहा है की अधिक तर राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते सत्ता की लालच में ब्राह्मण समाज के साथ-साथ सनातन धर्म को गाली देने में गुरेज नहीं कर रहे हैं मैं उनको अगाह करना चाहता हूं कि ब्राह्मण महासभा उनकी इस मंशूवे को कभी सफल नहीं होने देगा और अपने अंदर आई हुई कमियों को दूर करते हुए सर्व समाज को जागृत करेगा।अशिक्षा के कारण जो लोगों के अंदर इसके प्रति नफरत भरा जा रहा है उसको दूर किया जाएगा सनातन धर्म कभी भी भेदभाव नहीं रखा है ना तो यहां जातियों का महत्व था लेकिन निजी स्वास्थ्य के चलते राजनीतिक दलों द्वारा हमारे खिलाफ सोची समझी राजनीति के तहत कुचक्र राच के हमें अपने ही भाइयों से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अब अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ऐसा होने नहीं देगी। हर कुचक्र का जवाब देंगी यह समाज का अगुवा व सनातन धर्म का रक्षक रहा है। संगठन के संरक्षक डॉ पंडित आत्माराम तिवारी ने कहा हम खुद एकजुट होकर सर्व समाज को संगठित करने का संकल्प लेंकर लोगों के अंदर अपने प्रति राजनीतिक पार्टियों द्वारा भरी जा रहे दूर आग्रह को हम प्रेम से दूर करेंगे। संगठन मंत्री बलराम मिश्रा ने बताया सरकारों द्वारा सनातन समाज को अपनी धार्मिक शिक्षा से एक कुचक्र के तहत दूर कर दिया गया और आज उन्हें उसके खिलाफ ही भड़काया जा रहा है उन्होंने आवाहन किया कि हम सबको मिलकर समाज में सनातन धर्म के प्रति रचे जा रही कुचक्र के प्रति गंभीर होना होगा और पूरे समाज को जगाना होगा पूरे सनातन समाज को फिर से वेद शास्त्रों और धार्मिक ग्रंथो के अध्ययन के लिए जागरूक करना होगा क्योंकि सनातन संस्कृति पूर्ण रूप से साइंटिफिक है इसी से समाज में व्याप्त वैचारिक मतभेद को दूर किया जा सकता है और इसी से नई पीढ़ी में आत्मनिर्माण की प्रेरणा उत्पन्न की जा सकती है।कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्ष मीरा पांडे ने बताया आदिकाल से ब्राह्मण समाज जंगलों में तपस्या करके ऋषियों के रूप में इस देश को सींचा है और सबको एक दृष्टि से देखा है।पंडित हरिशंकर तिवारी कौशलपती मिश्रा,नन्हे चौबे,महेंद्र कुमार पांडेय,चंद्रभान पांडे,हरिशंकर तिवारी,ओम मिश्रा,रेनू तिवारी,वीरेंद्र महाराज,फलाहारी जी महाराज,केके उपाध्याय,अशोक तिवारी,दीपक श्रीवास्तव,आशुतोष उपाध्याय,संजय तिवारी,प्रेम नारायण उपाध्याय,पूर्व प्रधान राजेश मिश्रा,पूर्व प्रधान दिवाकर दुबे,बृजेश पांडे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे l