Breaking News

LUCKNOW:रसूखदारों का करीबी बताकर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

-आरोपी ने मुम्बई, दिल्ली, यूपी, समेत कई राज्यों में लोगों से ऐठी रकम,हजरतगंज पुलिस को मिली सफलता

  • REPORT BY:NITIN TIWARI || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। राजधानी की हजरतगंज पुलिस ने करोड़ों की ठगी के मामले में फरार कन्हैया शर्मा को पकड़ने में सफलता हासिल की। बताते चलें कि ठग बड़े बड़े रसूखदारों और अधिकारियों से ताल्लुक बताकर सरकारी ठेके दिलाने के नाम पर कारोबारियों से करोड़ों की रकम ऐंठ चुका था। जिसके खिलाफ यूपी, मुंबई, दिल्ली समेत कई राज्यों में मामले दर्ज थे।

कैसे करता था ठग लोगों से ठगी

कन्हैयालाल शर्मा ने हजरतगंज में बी-603 शालीमार एमराल्ड में अपार्टमेंट रहकर एक बड़ा भौकाल तैयार किया प्राइवेट गार्ड रखे और भारतीय युवा क्रांति पार्टी बनाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर जापलिंग रोड स्थित ब्लॉक-6 सूरजदीप कॉम्प्लेक्स में कार्यालय बनाया और एमएस स्वराज इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई। और राजनेताओं, रसूखदारों, अधिकारियों, से ताल्लुक बताकर बड़े सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने लगा बैनर होर्डिंग सड़क पर लगवाई और प्रचार प्रसार किया। जिसके बाद उसने यूपी मुम्बई, दिल्ली समेत अन्य राज्यों के कारोबारियों को बातों में फंसाया और उन्हें अपने बड़े ताल्लुक का हवाला देकर सरकारी ठेके पट्टे दिलाने की बात कहकर करोड़ों रुपए ऐंठ कर फरार चल रहा था ।

कैसे खुला ठगी का राज

जब शिकायतकर्ताओं ने मामला दर्ज कराया और हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता की हजरतगंज ही नहीं मुम्बई, दिल्ली, वाराणसी, बांदा, महोबा, कानपुर समेत कई जगह आरोपी पर ठगी के मामले दर्ज है। जिसके बाद उपनिरीक्षक गोपाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह, इरफान अहमद, कांस्टेबल सोनू यादव, प्रमोद कुमार की टीम धरपकड़ में लगी हुई थी। रविवार को मुखबिर ने बताया की ठग कन्हैया शर्मा पुत्र विन्देश्वरी शर्मा अपने कार्यालय जापलिंग रोड आने वाला है। जिसके मौके पर पहुंची टीम ने उसे धर दबोचा। पुलिस के अनुसार महाठग को पकड़कर उसके साथ शामिल अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही वहीं उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *