MOHANLALGANJ_NEWS:घरेलू कलह से परेशान व्यापारी ने फांसी लगाकर दी जान,क्लिक करें और भी खबरें

सिसेंडी गांव में पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी,शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा

  • अनुपम मिश्र

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी गांव में सोमवार को घरेलू कलह से परेशान व्यापारी ने घर के प्रथम तल में बने किचन की छत में लगे लोहे के छल्ले में रस्सी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को व्यापारी के शव के पास फर्श पर उसका टूटा हुआ मल्टीमीडिया मोबाइल भी पड़ा मिला। मृतक व्यापारी के शव को नीचे उतरवाकर पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में शक्ति गुप्ता(28वर्ष) अपनी पत्नी कोमल व चार वर्षीय बेटी श्री के साथ रहते थे।शक्ति ने गांव की बाजार में कपड़ो की दुकान खोल रखी थी।पिता भोला प्रसाद गुप्ता ने बताया बेटे शक्ति का रविवार की देर रात पत्नी से झगड़ा हुआ था,जिसके बाद वो नाराज होकर घर से कही चला गया था,सोमवार की सुबह दस बजे वापस लौटा तो पत्नी कोमल मासूम बेटी के साथ अपने मायके बंथरा जा चुकी थी,ये बात उसे नागवार गुजरी, जिसके बाद पत्नी कोमल से मोबाइल फोन पर बात कर वापस आने को कहा,इस दौरान दोनो में फिर से झगड़ा हो गया।जिसके बाद नाराज बेटे शक्ति ने घर के प्रथम तल पर स्थित किचन में जाकर अपना मोबाइल तोड़ने के बाद छत में लगे लोहे के हुक्क में सूत की रस्सी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।काफी देर तक बेटे के नीचे ना आने पर परिजनो ने प्रथम तल में बने किचन में पहुंचे तो बेटे का शव रस्सी के सहारे लटकता देख चीख पड़े।परिजनो की सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे पुलिस फोर्स के साथ मौक पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक व्यापारी के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में घरेलू कलह से परेशान व्यापारी द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात निकलकर सामने आयी है।

शिवपाल यादव का मोहनलालगंज में अधिवक्ताओ ने किया जोरदार स्वागत

सपा में प्रसपा के विलय के बाद पहली बार लखनऊ से इलाहाबाद जा रहे सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का सोमवार को मोहनलालगंज कस्बे में बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री राम लखन ने अधिवक्ताओ के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।गौरा में भी पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का सपा पदाधिकारितों व कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।जिसके बाद शिवपाल यादव कार्यकर्ताओ को धन्यवाद कहकर इलाहाबाद के लिये रवाना हुये।इस मौके पर पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष केपी सिंह,पूर्व अध्यक्ष श्रवण यादव, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल,सपा के नेता अमरपाल सिंह,शिव अटल सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, एडवोकेट लोकेश सिंह यादव,अरुणेश प्रताप सिंह दल्लू ,केपी यादव, अजय यादव समेत तमाम अधिवक्ता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

डीसीपी ने हरकशगंढी चौकी के जीर्णोद्धार भवन का किया उद्घाटन

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरकंशगढी पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार भवन का डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी की मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया।जिसके बाद उन्होने चौकी भवन का निरीक्षण कर जानकारी ली।डीसीपी राहुल राज ने मातहतो से कहा कि चौकी पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनें। उनका सही निस्तारण करें ताकि जनता के बीच पुलिस को लेकर विश्वास पैदा हो। जनता की ताकत ही पुलिस की ताकत है। हमारा कर्तव्य दोषी को सजा और पीड़ित को न्याय दिलाना है।इंचार्ज दिलशाद चौधरी द्वारा चौकी भवन का जीर्णोद्धार कराकर कायाकल्प कराने के साथ ही परिसर के चारो तरफ बाउड्री वाल का निर्माण कराया था।डीसीपी राहुल राज समेत अतिथियों का प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे व चौकी इंचार्ज दिलशाद चौधरी ने पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।इस मौके पर एसीपी गोसाईगंज स्वाति चौधरी,निगोहां इंस्पेक्टर विनोद कुमार,नगराम इंस्पेक्टर हेमंत राघव,अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम,एसएसआई बेचू सिहं यादव,दीपक शुक्ला समेत क्षेत्र के सम्मानित लोग व पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

सब इंस्पेक्टर दिलशान चौधरी ने बदली कई चौकियों की सूरत……

सब इंस्पेक्टर दिलशाद चौधरी को एक माह पहले हरकंशगढी चौकी पर तैनाती मिली तो उन्होने जर्जर चौकी भवन का कायाकल्प कराने की ठानी ओर महज 15दिन में खुद को मिलने वाले वेतन व चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों के सहयोग से चौकी भवन का कायाकल्प कराकर सूरत बदल दी,सब इंस्पेक्टर दिलशाद चौधरी इससे पहले गोसाईगंज कस्बा, दुबग्गा चौराहा,सुशान्त गोल्फ सिटी जे-7 चौकियों में तैनाती के दौरान कायाकल्प कराकर चौकियों की सूरत बदलने का काम किया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *