- REPORT BY:PREM SHARMA||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश की सभी बिजली कंपनियां कम से कम 7 दिन प्रकाश पर्व दीपावली के उपलक्ष में बकाया पर किसी भी घरेलू व छोटे दुकानदारों की बिजली ना काटे जाए। क्योकि अमीर गरीब छोटे-बडे सभी के लिए प्रकाश पर्व अति महत्वपूर्ण है। उपभोक्ता परिषद के अनुसार ऐसे कई बकाएदार होगें जो मजबूरन बिल जमा नही कर पा रहे ऐसे में उन्हें एक सप्ताह कनेक्टशन कटौती से मुक्त रखा जाना चाहिए। हमारे सम्मानित विद्युत उपभोक्ता जिनकी वर्तमान आर्थिक स्थिति अच्छी ना हो इसलिए वह बकाया पर बिजली का भुगतान समय से नहीं कर पाए हैं,इसलिए बिजली कंपनियों की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह एक सप्ताह का उनको समय दे दे। डिश कनेक्शन अभियान फिलहाल एक सप्ताह स्थगित रखा जाए। इससे पहले वर्ष 2023 में भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर डिस्कनेक्शन अभियान को दीपावली के शुभ अवसर पर स्थगित रखा गया था। इस बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उपभोक्ता परिषद मांग करता है कि बकाए पर किसी भी विद्युत उपभोक्ता का कनेक्शन ना काटा जाए इसके लिए निर्देश जारी किया जाए।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि इस वर्ष भी बिजली कंपनियां इस आहम मांग पर ध्यान दें। उपभोक्ता परिषद ने पावर कार्पाेरेशन प्रबंधन से भी यह भी मांग उठाई है कि वह उन उपभोक्ताओं पर भी ध्यान दें जिनके बकाया पर बिजली कट गई है यदि वह कोई भी आंशिक भुगतान करते हैं तो उनकी बिजली प्रकाश पर्व दीपावली पर आंशिक भुगतान लेकर जुडवाई जाय। कोई भी विद्युत उपभोक्ता जो बिजली कंपनियों के साथ जुड़ा है वह निश्चित ही देर सवेर अपने बिजली बिल का भुगतान करेगा। उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा प्रदेश के सभी 3 करोड 45 लाख विद्युत उपभोक्ता सावधानी पूर्वक प्रकाश पर्व दीपावली के त्यौहार को धूमधाम से मानाऐ उपभोक्ता परिषद उनको हार्दिक बधाई देता है और यह भरोसा दिलाता है कि उनकी जो भी नीतिगत समस्याएं हैं दीपावली के बाद उसे पर फिर संघर्ष जारी रखा जाएगा।
वार्डो की सफाई में बीट सिस्टम और सुबह पॉच बजे से शुरूआत होगी
लखनऊ समेत प्रदेश के सभी नगर निगमों के वार्डों में सफाई व्यवस्था को लेकर बीट सिस्टम लागू होने जा रहा है। सभी वार्डों में सुबह पांच बजे से सफाई शुरू होगी, वहीं सार्वजनिक स्थानों और पर्यटन स्थलों पर शाम चार बजे से सफाई शुरू होगी। इस बाबत नगर विकास विभाग की ओर से गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा स्वच्छ त्योहार 2024 अभियान की शुरुआत की गयी है। स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) द्वारा प्रदेश की सभी नगरीय निकायों को अभियान से जुड़ी सभी गतिविधियों के संचालन से संबंधित निर्देश जारी किये हैं। स्वच्छ दीपावली शुभ दीपावली अभियान अंतर्गत खानपान के स्थानों को स्वच्छ फूड स्ट्रीट के रूप में विकसित किया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार कर जूट के बैग, कपड़े के बैग इत्यादि विकल्पों को प्रयोग में लाया जाए।
मंत्री ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी निकायों के हर वार्ड में सफाई कर्मियों की बीट बनाते हुये सुबह 5 बजे से 8 बजे तक सड़कों-गलियों की साफ सफाई की जाए। शहर के मुख्य बाजारों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों, शिक्षण संस्थानों के पास शाम चार बजे से आठ बजे के बीच भी सफाई एवं कूड़े का उठान कराया जाए। उन्होंने कहा कि निकायों के सभी घाटों व धार्मिक स्थलों पर समुचित पेयजल व्यवस्था की जाए। घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी। घाटों के पास रेड एवं ग्यो स्पॉट चिन्हित कर चेतावनी संदेश स्थापित कराया जाएगा एवं नजदीकी टॉयलेट की दूरी भी दर्शायी जाएगी। घाट व पूजा स्थलों के पास स्टॉल लगाए जाएंगे।प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग तथा प्लास्टिक या थर्माेकोल से निर्मित उत्पादों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर त्योहारों को जीटो प्लास्टिक इवेंट एवं जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में मनाया जाएगा। लोगों को प्लास्टिक के उत्पादों एवं प्लास्टिक बैग के उपयोग के नुकसान के बारे में बताया जाएगा। सभी निकायों के चौराहों पर सौन्दर्यीकरण एवं मरम्मत के साथ सफाई अभियान चलाया जाएगा। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड आदि जगहों पर भी यह कदम उठाया जाएगा। सार्वजनिक टॉयलेट की सफाई एवं रखरखाव पर ध्यान रखते हुए दिन में दो बार सफाई कटाई जाएगी। विशेष स्वच्छ टॉयलेट अभियान चलाया जाएगा। टॉयलेट की मरम्मत व आसपास साफ सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। दीपावली एवं छठ पूजा में घाटों पर सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा। निकायवाट स्वच्छ घाट प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसमें निकाय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों को सम्मानित किया जाएगा। स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी के आसपास सफाई व्यवस्था संग स्वच्छता के प्रति जागरुकता के लिए रंगोली, वाद-विवाद, कला प्रतियोगिता आदि होंगे। निकायों पर बने आरआरआर सेंटर्स को इस स्वच्छ दीपावली के अंतर्गत उपयोग में लाया जाएगा। सभी निकायों में दीपावली पर साफ-सफाई, सीटीयू ट्रांसफॉर्मेशन एवं स्वच्छता के प्रति नवाचार से स्वच्छ दीपावली मनाये जाने के 30 से 60 सेकंड की वीडियो टील्स बनाये जाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाएगा व निकाय इसे अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट करेगा। हर अधिकारी इसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराए। शक्ति भवन में सोमवार को प्रदेश के ऐसे लगभग ढाई दर्जन अधीक्षण अभियंताओं को बुलाया गया था जिन्होंने प्रस्तावित कार्याे के टेंडर एग्रीमेंट नहीं किये थे। इसमें पूर्व गाजीपुर में तैनात अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार तथा सिद्धार्थ नगर के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 12 नवंबर तक जिनके एग्रीमेंट पूर्ण नहीं होंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाई की जाएगी। बैठक में प्रबंध निदेशक पंकज कुमार तथा निदेशक वितरण सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जलकल और नगर निगम ने जारी किए इमरजेंन्सी नम्बर
नगर निगम और जलकल विभाग द्वारा जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए दो महत्वपूर्ण नंबर जारी किए गए हैं। इनमें नगर निगम असुविधा के सम्बंध में जानकारी और शिकायत के लिए 9236395238 और पेयजल असुविधा के सम्बंध में जानकारी और शिकायत के लिए 8177054177 नम्बर जारी किए गए है। उक्त नंबरों पर संपर्क करके, आप अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं और आवश्यक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। उक्त दोनों नंबर दिवाली से भाई-दूज तक जनहित की सेवा में कार्य करेंगे। टोल फ्री नंबर 1533 व पूर्व के अन्य वॉर रूम नम्बर निरंतर क्रियाशील रहेंगे।
जिले में नही सुनी फरियदा तो गांधी प्रतिमा पहुंचा पीड़ित परिवार
गांव की वस्ती के घरेलू दूषित पानी को पीड़ित के बाग में भरने से रोकने हेतु जलाशय तक नाला खुदवाने की मांग को लेकर जीपीओ पार्क हजरतगंज लखनऊ में पीड़ित ने परिवार सहित एक दिवसीय क्रमिक अनशन आन्दोलन किया। जिला बरेली के गांव घंघोरा, पिपरिया ब्लाक, थाना भोजीपुरा की बस्ती के घरेलू दूषित पानी की निकासी गांव की हड़वार, तालाब अथवा खलिहान के जलाशय तक नाला खुदवाकर समस्या के स्थायी समाधान कराने को लेकर पीड़ित ओम प्रकाश शर्मा ने जीपीओ पार्क हजरतगंज लखनऊ में क्रमिक अनशन कर बताया कि उनकी बाग में गांव का दूषित पानी भरता रहा है। जिसकी उन्होंने कई बार लिखित शिकायत बरेली जिले के सम्बन्धित अधिकारियों से करते चले आ रहे है। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। यही नही अपने बाग से आगे जलाशय तक गांव के सामूहिक हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देकर नाला खुदवाने का प्रयास करते आ रहे है। लेकिन गांव पंचायत सचिव व बीडीओ भोजीपुरा द्वारा पक्षपात कर बीडीसी के खेतों का क्षेत्रफल अवैध रूप से खुदा नाला पटवाकर बड़वाया गया है। जनवरी 2024 में पीड़ित के बाग तक ही उक्त कच्चे नाले की कीचड निकलवाकर नाले की लम्बाई को छोटा कराकर जलाशय तक नाला न खुदवाने से उक्त दूषित पानी ओम प्रकाश शर्मा के बाग में भर रहा है ।
धरने पर बैठे परिवार के मुखिया ने बताया कि बीडीसी की ब्लाक में सर्वाेच्च मुखिया से अत्यंत घनिष्ठता वश राजनीतिक दवाव से उनकी खुली चेतावनी है कि जब वे चाहेंगे तभी इस समस्या का समाधान होगा। हम लोग कहीं दौड़े समाधान नहीं हो सकता। हम जनहित की समस्या में विगत लम्बे समय से स्थानीय प्रशासन को अनेक शिकायती प्रार्थना पत्र देने के उपरांत भी गांव के बीडीसी के राजनीतिक प्रभाव व दवाव से ग्राम पंचायत, ब्लाक से जनहित की समस्या उक्त जलाशय तक नाला न खुदवाकर पीड़ित परिवार के साथ खुला अन्याय किया जा रहा है। उक्त नाले खुदवाने की मांग को लेकर 7 और 14 व 15 अक्टूबर को क्रमिक अनशन कर जिला मुख्यालय बरेली के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन प्रेषित करने पर अभी तक उक्त नाला जलाशय तक न खुदवाकर स्थाई समाधान नहीं किया गया है जिससे फलस्वरूप 19 को नोटिस देकर 28 अक्टूबर को जीपीओ पार्क हजरतगंज लखनऊ में एक दिन का क्रमिक अनशन कर परिवार ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।