-खो-खो में छात्रा महिमा व जाह्नवी की सूझबूझ से प्राथमिक विद्यालय गोसाईगंज-2 अव्वल रहा
-
REPORT BY: DR. RAJPAL SINGH ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ:राजधानी के गोसाई गंज ब्लॉक् के न्याय पंचायत शिवलर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय बेली कला में हुआ, इसमें न्याय पंचायत स्तर के सभी प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों ने सम्मिलित रूप से प्रतिभाग किया।
न्याय पंचायत शिवलर के इस वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ ग्राम प्रधान बेली अखिलेश रावत , नोडल शिक्षक संकुल बृजेश कुमार मौर्य, शिक्षक अबुल कासिम अब्बासी, समस्त शिक्षक संकुल एवं सचिन दिवाकर के द्वारा किया गया, न्याय पंचायत स्तरीय इस वार्षिक प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न प्रकार के खेलकूद कराए गए, जिनमें खो-खो कबड्डी लंबी कूद ऊंची कूद बास्केटबॉल, खो-खो व अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें प्राथमिक स्तर पर खो-खो बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय गोसाईगंज-द्वितीय की टीम प्रथम स्थान पर रही इसी तरह से लंबी कूद बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय बेली का ऋतिक तथा बालिका वर्ग में गुनगुन राजपूत ने बाजी मारी जूनियर स्तर पर कबड्डी में शिवलर विद्यालय की टीम तथा बालिका वर्ग में कन्या गोसाईगंज विद्यालय की टीम द्वितीय रही 100 मीटर बालक दौड़ में यूपीएस बेली का छात्र रमन प्रथम तो दूसरे स्थान पर यूपीएस इचवलिया का छात्र आशीष रहा। 200 मीटर में उच्च प्राथमिक विद्यालय इवलिया का छात्र रौनक़ और बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रीती प्रथम रहीं।
प्राथमिक स्तर में 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय के रहमान, बालिका वर्ग में शाइना प्रथम रही। 100 मीटर दौड़ में अयांश, बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय इचवलिया की नितांशी ने बाजी मारी। प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय शिवलर के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खोखो में बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय इचवलिया की टीम प्रथम रही।उच्च प्राथमिक विद्यालय बेली का प्रांगण सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं से सजा रहा अंत में ग्राम प्रधान बेली,जूनियर संघ श्री विनोद राय जी, मोहिंदर पाण्डेय, एआरपी अंजना भारतीय,एजाज़ अहमद द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता में समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, अध्यापकगण, खेल अनुदेशक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में विवाहिता ने लगाई फाँसी
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के एक अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला ने घर के अंदर फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक मूल रूप सिरसागंज जिला फिरोजाबाद के रहने वाली नेहा यादव (27) की शादी बीते 27 नवम्बर 23 को आगरा में रहने वाले डॉ0 दीपक यादव के साथ हुई थी। दोनों चार माह पूर्व सुशांत गोल्फ सिटी के कियारा रेजीडेंसी में शिप्ट हुए थे। पति दीपक का कुछ दिन पूर्व आर्मी डेंटल अस्ताल हैदराबाद ट्रांसफर हो गया गया। पुलिस के मुताबिक नेहा घर मे अकेली थी। वह बजाज एलियांश में नौकरी करती थी। मृतका के पिता भगवान यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसके द्वारा फोंन न उठाया गया तो दूसरे परिचित को फ्लैट पर भेजा। और पति दीपक को भी सूचना दी। जब कुछ पता नही चला तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा खोलकर अंदर गई तो देखा कि महिला पंखे से दुपट्टे से साहारे लटकी हुई थी। जिसके बाद शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका के पिता भगवान यादव का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग 16 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे । जिसके चलते वह परेशान रहती थी। उसी कारण आत्महत्या की होगी।