बरेली फर्जी अल्ट्रासाउंड की बरेली में भरमार दिखाई दे रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ रख कर बैठा हुआ है। बरेली के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को दिए गए हिंदू संगठनों के ज्ञापन में साफ नजर आ रहा है कि तहसील आंवला में कई अल्ट्रासाउंड ऐसे हैं जो बिना रजिस्ट्रेशन के और बिना डॉक्टर के आठवीं पास बरेली से चला रहे हैं अल्ट्रासाउंड सेंटर,जिनमें मेडिसिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर और जनता अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। मरीज ने इन दोनों सेंटरों पर अल्ट्रासाउंड करवाया और दोनों की रिपोर्ट अलग-अलग आई है इन दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जो की गरीब जनता के साथ जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। फिलहाल अधिकारियों ने ऐसे अल्ट्रासाउंड को के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है अब देखना यह होगा कि ऐसे फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर विभाग क्या कार्रवाई करता है।
रिपोर्ट रूपेन्द्र कुमार