- REPORT BY:DIPAK SINGH
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
अंबेडकरनगर। अपने समर्थक बीडीसी सदस्य को कानून को ताख पर रखकर की गई गिरफ्तारी और रात में ही जेल भेजने से खफा सपा सांसद लालजी वर्मा अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित बाबा आंबेडकर मूर्ति पर आमरण अनशन शुरू कर दिया। पुलिस को भाजपा का एजेंट करार दिया। आमरण अनशन की खबर मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। प्रकरण महरूवा थाना के हिड़ी पकड़िया गांव निवासी बीड़ीसी सदस्य सुभाष गुप्ता के विरुद्ध दर्ज किए गए मुकदमा और जेल भेजने को लेकर है। सांसद लालजी वर्मा का कहना है कि बीते रविवार रात को गांव निवासी एक विश्वकर्मा के घर भोज का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम स्थल पहुंचने के लिए सकरे रास्ते से होकर जाना होता है। इसी सकरे रास्ते पर भाजपा समर्थक एक पटवा बिरादरी का व्यक्ति बाइक खड़ी कर दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया। बाइक हटाने को लेकर विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर रहे बीडीसी सदस्य और सपा समर्थक सुभाष गुप्ता को थाना ले आई। इनके विरुद्ध मारपीट गली गलौज जान से मारने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। यहां तक तो ठीक था। विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए रात में ही उसे उपजिला मजिस्ट्रेट के घर पर हाजिर करा उसे जेल भेज दिया गया। सपा सांसद ने कहा कि पुलिस भाजपा एजेंट बन गई है। जब तक महरूआ थानाध्यक्ष को निलंबित नही किया जायेगा। बीडीसी सदस्य को जमानत नहीं दी जाएगी आमरण अनशन जारी रहेगा। गौरतलब है कि कटेहरी विधानसभा का उप चुनाव होना है। इस होने वाले चुनाव में सांसद की पत्नी शोभावती सपा की प्रत्याशी है।
मूर्ति विसर्जन के दौरान जिलाधिकारी ने गोताखोरों को किया सम्मानित
अंबेडकर नगर जनपद के विभिन्न विसर्जन स्थलों पर सकुशल मूर्ति विसर्जन का कार्य संपन्न हुआ ।इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ सहित अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर भ्रमणशील रहकर विभिन्न विसर्जन स्थलों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला प्रशासन द्वारा विसर्जन के दौरान समस्त विसर्जन स्थलों पर चाक चौबंद व्यवस्थाऐं की गई थी। साथ ही विसर्जन के दौरान सुरक्षा बलों ने नियमित सक्रियता बनाए रखी। रविवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विसर्जन स्थल राजघाट,छज्जापुर, टांडा पहुंचकर वहां विसर्जन कार्य का जायजा लिया इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वहां पर स्थानीय गोताखोरों अभय माझी,सुरेंद्र माझी व रूपेश माझी को सम्मानित एवम् पुरस्कृत कर प्रेरित भी किया गया। इसके उपरांत भी जिलाधिकारी ने देर रात्रि तक विभिन्न दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थलों/घाटों पर पहुंचकर जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते रहे।इस दौरान जिलाधिकारी ने यहां पर तैनात उपजिलाधिकारी टांडा सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि शान्तिपूर्ण ढंग से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जाए। वहीं एसपी ने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को सक्रिय रहकर विसर्जन सम्पन्न कराने का निर्देश दिए जाते रहे।
सड़क दुर्घटना में एक अधिवक्ता की हुई मौत,एक गंभीर रूप से घायल
अम्बेडकर नगर में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां एक अधिवक्ता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे अधिवक्ता का इलाज चल रहा है। सूचना पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता जिला अस्पताल पहुंच गए, वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने भी जिला चिकित्सालय में पहुंचकर घायल अधिवक्ता का हाल-चाल जाना। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया। जानकारी के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र के तेजापुर निवासी अधिवक्ता 41 वर्षीय अधिवक्ता गंगाराम पुत्र श्यामलाल अपने साथी अधिवक्ता भीटी थाना क्षेत्र के रेवली निवासी 35 वर्षीय ओम प्रकाश को साथ लेकर जनपद न्यायालय आ रहे थे।अकबरपुर महरुआ मार्ग पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के कशेरूवा के निकट पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने गंगाराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं ओमप्रकाश का इलाज चल रहा है। ट्रेलर चालक ट्रेलर छोड़ कर भागने में सफल रहा। ट्रेलर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।