शाहजहांपुर तहसील कलान के परिसर में बने सरकारी आवास के कमरे के अंदर लेखपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लेखपाल का शव शनिवार की रात को तहसील परिसर के सरकारी आवास में कमरे के अंदर फोल्डिंग पड़ा मिला। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत का कारण पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन में जुटी है। मूल रूप से हरदोई जनपद थाना बिलग्राम के गांव पशनेरा के रहने वाले पीयूष कुमार यादव (30) पिता शिव सिंह 2016 बैच के लेखपाल थे। पहली पोस्टिंग शाहजहांपुर की तहसील तिलहर में हुई थी स्थानांतरण के बाद वर्तमान तैनाती कलान तहसील के मजरा छिदकुरी का कार्यक्षेत्र देख रहे थे। घटना से परिवार बालों का रो रो कर बुरा हाल है।
मम्मी पापा से एक दिन पहले हुई थी फोन पर बात। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले पीयूष कुमार यादव ने अपने मां-बाप से फोन पर बात की थी। परिजनों ने शनिवार को पीयूष कुमार यादव से संपर्क करने की कोशिश की। फोन रिसीव नहीं हुआ। घटना स्थल पर तहसीलदार व लेखपाल सहित मृतक के परिजन मौजूद थे।
चार साल पहले हुई थी शादी। मृतक लेखपाल पीयूष कुमार यादव की चार साल पहले सीमा से शादी हुई थी। पीयूष की पत्नी सहायक अध्यापक हैं। इनकी एक (तीन वर्षीय) बेटी तृषा है।
शराब का सेवन करता था पीयूष। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि पीयूष खाने-पीने का आदी था। ड्रिंक का अधिक सेवन करते थे। एक बार नशा मुक्ति केंद्र बरेली में भेजा गया था। पीयूष कुमार की यह दूसरी पोस्टिंग थी।
हरदोई निवासी पीयूष कुमार यादव का तहसील परिसर के अंदर कमरे में शव मिला। तहसीलदार के सामने दरवाजे को तोड़ शव पीएम को भेजा गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।