Breaking News

मोहनलालगंज: बाइक चोर गैंग का सरगना गिरफ्तार,तीन बाइके बरामद,क्लिक करें और भी खबरें

-साढे तीन महीने से फरार चल रहे सरगना पर घोषित था 15हजार रूपये का ईनाम,मोहनलालगंज पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीमो‌ं ने सरगना को गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • REPORT BY: ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।मोहनलालगंज पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीमो ने गुरूवार को अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के सरगना मो०आरिफ को गिरफ्तार कर चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं।साढे तीन महीने पहले पुलिस गैंग के दो सदस्यो को दस चोरी की बाइको के साथ गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। सरगना पर बहराइच के थानो समेत लखनऊ के जानकीपुरम व मोहनलालगंज में चोरी समेत अन्य धाराओ में 14मुकदमें दर्ज है।डीसीपी दक्षिणी ने‌ सरगना पर 15हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था।

एडीसीपी राजेश यादव ने एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया पत्रकारों को बताया मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीमो ने गुरूवार को बाइक चोरी करने वाले गैंग के फरार चल रहे सरगना व 15हजार के ईनामी मो०आरिफ उर्फ भूरे उर्फ खुशनवाज निवासी चादपुरा गोशमण्डी थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच को मोहनलालगंज के अतरौली तिराहे से गिरफ्तार किया।पुलिस ने सरगना की निशादेही पर चोरी की तीन बाइके व 6980रूपये बरामद किये।सरगना मो०आरिफ ने मोहनलालगंज के मौरावां तिराहे के पास से जुलाई महीने में पल्सर व तहसील गेट के पास से मार्च महीने में पैशन प्रो बाइक चोरी की घटना को अजांम देने की बात कबूलते हुये चुराई गयी दोनो बाइको कटवाकर बेचने की बात बताई।एडीसीपी राजेश यादव ने 15हजार के ईमानी सरगमा को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उपनिरीक्षक वीर बहादुर दुबे,साजिद अली,प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अतुल सिंह व सर्विलांस टीम के प्रभारी अजीत कुमार पांडे,हेड कांस्टेबल बद्री विशाल तिवारी,कास्टेबल सुनील कुमार,कास्टेबल रविन्द्र सिंह,जितेन्द्र कुमार,अरूष यादव,विकास जायसवाल की हौसला अफजाई करते हुये बंधाई दी।

मल्टीमीडिया फोन का नही करता था इस्तेमाल…

बेहद शातिर किस्म का बाइक चोरी गैंग का सरगना कभी भी मल्टीमीडिया मोबाइल फोन का इस्तेमाल नही करता था वो नार्मल कालिंग फोन का इस्तेमाल करता था ओर उसी फोन से गैंग को आपरेट करता था एक दो बाइके चुराने के बाद सिम व फोन बदल देता था जिससे उसकी लोकेशन ना ट्रेस हो सके ओर वो पुलिस के हत्थे ना चढ सके।सरगना हर दो महीने में किराये पर लिया कमरा भी बदल देता था जिससे पुलिस गिरफ्तार ना कर सके।लेकिन साढे तीन महीने से चकमा दे रहे सरगना को पकड़ने के लिये पुलिस ने ऎसा जाल बिछाया की आखिरकर वो पुलिस के हत्थे चढ गया।

बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर संकीर्तन व भंडारे का हुआ आयोजन

मोहनलालगंज के कनकहा गांव में बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर श्री श्याम दीवाने मित्र मण्डल सेवा समिति के द्वारा संकीर्तन महोत्सव एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।बाबा खाटू श्याम की पूजा अर्चना के बाद आयोजित संकीर्तन में गायक धीरज तिवारी,विशाल रस्तोगी,निशा रस्तोगी ने बाबा खाटू श्याम के सुंदर सुंदर भजन सुनाकर भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया।देर रात केक काटकर बाबा खाटूश्याम का जन्मोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम में मौजूद भक्तो ओर पुष्पवर्षा व इत्रवर्षा करने के साथ ही छप्पन भोग का बाबा खाटूश्याम को भोग लगाया गया।संकीर्तन के समापन पर आयोजित विशाल भंडारे में क्षेत्रीय लोगो ने बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया‌‌।समिति के अध्यक्ष निरभान सिंह ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर संकीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया‌‌।संकीर्तन में पहुंचे भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,समाजसेवी चुन्ना मिश्रा व भाजपा नेता शिव नारायण बाजपेयी,शिक्षक दिलीप यादव सभासद हिमांशु तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार अनुपम मिश्रा समेत अन्य अतिथियो को समिति के पदाधिकारी ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर संयोजक चन्द्रभान सिंह,बिट्ठल प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश यादव, अमित यादव,कोषाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह,मुख्य सेवक ज्ञानेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी,उपाध्यक्ष अमित सिंह,महासचिव समरपाल सिंह,सुदेश यादव समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

 टिकरा जुगराज में क्रिकेट टूनामेंट का भाजपा नेता ने किया शुभारम्भ,एक दर्जन टीमें टूनामेंट में खेलेगी मैच

गोसाईगंज के‌ टिकरा जुगराज गांव में ग्रामीण क्रिकेट संघ के तत्वाधान में गुरुवार को क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया।टूनामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा जिला सचिव व सदस्यता प्रमुख हंसराज रावत व विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री ललित मिश्रा ने किया।मुख्य अतिथि हंसराज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण स्तर पर खेलो खेल का आयोजन हर वर्ष कराती हैं खेलकूद का जीवन में अलग महत्व है। क्रिकेट टूर्नामेंट के संरक्षक अधिवक्ता आदर्श मिश्रा व आयोजक मोहित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हर वर्ष आयोजित किया जाता है इस बार क्रिकेट टूर्नामेंट में बारह टीमे भाग लेगी।विजेता व उपविजेता टीमो को पुरूस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।इस मौके पर राहत द्विवेदी, उदभव मिश्रा मानस दीक्षित मनीष पाण्डेय सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थिति थे।

भाजपा विधायक ने 20 सड़कों का किया लोकार्पण

मोहनलालगंज में भाजपा विधायक अमरेश कुमार ने लोक निर्माण विभाग-दो के द्वारा लगभग 9 करोड़ की लागत से विधानसभा क्षेत्र में निर्मित 20 सड़कों का गुरूवार को लोकार्पण किया।क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने कहा कि उनका प्रयास है कि वर्ष 2027 तक मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में कोई भी सड़क निर्माण से वंचित नहीं रहेगी।लोक निर्माण विभाग के खण्ड-दो के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में निर्माण कार्य योजना के तहत विधानसभा मोहनलालगंज में कुल 20 सड़कों का निर्माण लगभग 9 करोड़ की लागत से किया गया है। इन सड़कों का सामूहिक रूप से नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में लगाए गए साइन बोर्डो के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार द्वारा लोकार्पण किया गया।उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य कराने के साथ ही लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए उनका संघर्ष जारी है फलस्वरूप ग्राम पंचायत भौंदरी में 100 बेड के अस्पताल का प्रस्ताव उनके द्वारा शासन को भेजा गया है जो स्वीकृत की प्रक्रिया में है।तथा मोहनलालगंज विकास खण्ड में एक फायर स्टेशन के निर्माण की स्वीकृत हो गई है।जिसका शीघ्र स्थान चिन्हित कराकर कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।विधायक अमरेश कुमार ने नगर पंचायत के ईओ मनीष राय से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गत लोकसभा चुनाव से पूर्व नगर पंचायत द्वारा उनकी उपस्थिति में तत्कालीन केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा सामूहिक रूप से नवसृजित नगर पंचायत मोहनलालगंज द्वारा निर्मित कई सड़कों का लोकार्पण कराया गया जिसमें पत्थरों में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री का भी नाम अंकित था परन्तु उनके साइन बोर्डो(पत्थर) आज तक नहीं लगाए गए है उन्हें तत्काल लगाया जाना सुनिश्चित करे।इस मौके पर मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,सभासद हिमांशु तिवारी व सोनू शर्मा,अंजनी शुक्ला समेत पीडब्लूडी के सहायक व अवर अभियंता मौजूद रहें।

मां कालेश्वरी देवी का प्राचीन मेला आज,तीसरी आंख करेगा निगरानी

मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव में कार्तिक पूर्णिमा‌ पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष प्राचीन कालेश्वरी देवी का मेला आज लगेगा।हजारो की संख्या में श्रद्वांलु माँ कालेश्वरी देवी के दरबार में पहुंचकर मत्था टेकने के साथ ही मेले का लुत्फ उठायेगे।मेला समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया मेले में आने वाली भीड़ के मद्देनजर दस सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है,वही कैमरो से मेले की निगरानी के लिये कन्ट्रोल रूम व खोया पाया केन्द्र बनाया गया।पूरे मेले में लाइट व पानी की व्यवस्था की गयी है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से मेले में इंस्पेक्टर आलोक राव समेत अतिरिक्त निरीक्षक व उपनिरीक्षको समेत भारी पुलिस बल को लगाया गया है।मेले में चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी,अराजक्त करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सरकारी जमीनो से बिल्डरो का कब्जा हटाने को भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
-भाकियू ने पदमजा इंफ्रा बिल्ड के कब्जे ‌से सरकारी जमीनो को मुक्त कराने‌ का एसडीएम को दिया अल्टीमेटम,दस दिन के अंदर कब्जा ना हटने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावती

मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के गौरा,रायभानखेड़ा,अतरौली,कनकहा,भावाखेड़ा गांवो मे पदमजा इंफ्रा बिल्ड कम्पनी द्वारा चारागाह,चकमार्ग,तालाब समेत अन्य सरकारी जमीनो पर कब्जा कर राजस्वकर्मियो की‌ मिलीभगत से की जा रही प्लाटिंग के मामले में ग्रामीणो व किसानो की दर्जनो शिकायतो से नाराज भाकियू के जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने उपजिलाधिकारी बृजेश वर्मा से मिलकर नाराजगी जताते हुये कहा दस दिन के अंदर पदमजा कम्पनी के द्वारा कब्जायी गयी सरकारी जमीने ना खाली करायी गयी तो किसान अपने पशुओ के साथ तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।भाकियू जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने बताया पदमजा इंफ्रा बिल्ड के द्वारा बिना जिला पंचायत व एलडीए से नक्शा पास कराये मोहनलालगंज तहसील के गौरा,कनकहा,भावाखेड़ा, रायभानखेड़ा,अतरौली समेत अन्य कई गांवो में तीस तीस बीघे की साइटे बनाकर करीब प्लाटिंग की गयी इस दौरान उक्त साइडो के बीच पड़ने वाली सरकारी जमीनो पर भी कब्जा कर बिल्डर ने प्लाटिंग कर दी।गौरा में तो बिल्डर ने चारागाह,तालाब,चकमार्ग समेत अन्य सरकारी जमीनो पर कब्जा कर प्लाटिंग की,ग्रामीणो व जनप्रतिनिधियों की दर्जनो शिकायतो के बाद भी बिल्डर पर मेहरबान तहसील प्रशासन के अफसरो व राजस्वकर्मियो ने अब तक कोई कार्यवाही नही की,भावाखेड़ा व कनकहा में पूर्व में कब्जा हटाने की खानापूर्ति की गयी जिसके बाद बिल्डर ने दोबारा से सरकारी जमीने कब्जा कर अपनी प्लाटिंग में मिला लिया।जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने एसडीएम से कहा 10दिवस के अंदर बिल्डर के कब्जे से सभी सरकारी जमीनो को मुक्त नही कराया गया तो 25नवम्बर को तहसील मुख्यालय पर किसान अपने पशुओ के साथ धरना देने को बाध्य होगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।

खेलकूद प्रतियोगिता मे बच्चो ने किया प्रतिभाग,एसीपी ने बच्चो को दिए सर्टीफिकेट

राइजिंग सन विज्डम स्कूल मे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे विजेता छात्रो को एसीपी मोहनलालगंज ने मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।बृहस्पतिवार को बाल दिवस के अवसर पर स्कूल मे वार्षिक खेलकूद मे बच्चो ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मे बैडमिंटन, लंबी दौड, कबड्डी व म्यूजिकल चेयर का आयोजन हुआ जिसमे जीतने वाले बच्चो को एसीपी रजनीश वर्मा ने मेडल हनाने के साथ ही सर्टीफिकेट दिए।

खाद्य की किल्लत दूर ना होने पर भाकियू समितियो पर ताला बंद कर देगा तहसील में धरना

भाकियू‌ अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राजेश रावत ने गुरूवार को एसडीएम बृजेश वर्मा से उनके कार्यालय में मिलकर‌ ज्ञापन देते हुये तहसील क्षेत्र के किसानो को समय से डीएपी खाद ना मिल पाने से फसलो की बुआई करने में लेट हो रहा है।साधन सहकारी समितियो पर खाद लेने गये किसानो को पुलिस की लाठियां खा‌नी पड़ रही है,किसान पूरा दिन भूखा प्यास रहकर लाइन में लगा रहता है उसके बाद भी उसे खाद नही मिल पा रही हैं।भाकियू जिलाध्यक्ष राजेश रावत ने एसडीएम से कहा समय से तहसील क्षेत्र की सभी साधन सहकारी समितियो पर खाद उपलब्ध ना होने पर आगामी 20नवम्बर को भाकियू सभी समितियों पर ताला बंदकर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।एसडीएम ने भाकियू जिलाध्यक्ष को जल्द से जल्द साधन सहकारी समितियो पर खाद की किल्लत दूर करने का आश्वासन दिया।

घर में अकेली‌ मासूम बच्ची से अधेड़ ने किया रेप का प्रयास,आरोपी गिरफ्तार

निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली मासूम बच्ची से अधेड़ ने रेप करने का प्रयास किया।गलीमत रहती समय रहते दवा लेकर घर पहुंचने से मासूम दरिदंगी का शिकार होने से बच गयी‌।परिजनो ने मौके से भाग रहे आरोपी को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपी के विरूद्व रेप के प्रयास समेत पास्को एक्ट की धाराओ में मुकदमा‌ दर्ज किया है।निगोहां के एक गांव निवासी किसान ने बताया गुरुवार को वो अपनी पत्नी वा मासूम बेटी संग दवा लेने लखनऊ गया था.घर पर उसकी 9वर्षीय बेटी अकेली थी।मासूम बेटी को अकेला‌ देखकर गांव में रहने वाला चतुरी कश्यप घर में घूस आया ओर दरवाजा अंदर‌ से बंदकर मासूम बेटी को डरा धमकाकर पिटाई करने के बाद उसके कपड़े उतारकर रेप करने का प्रयास करने लगा।लखनऊ से वापस लौटने पर जब उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद देखकर खटखटाया तो आरोपी चतुरी खोलकर भगाने लगा।तभी उसे पकड़कर अंदर ले गया तो मासूम बेटी ने आरोपी की करतूत के बारे में बताया जिसके बाद परिजनो ने पुलिस को घटना की सू्चना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गयी‌‌‌।पीड़ित पिता ने पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपी के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व रेप के प्रयास समेत पास्को एक्ट की धाराओ में मुकदमा‌ दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *