-आबकारी टीम की छापेमारी में 16 लीटर अवैध कच्ची शराब और साठ किलोग्राम लहन बरामद,सुनील के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK


आबकारी निरीक्षक विजय राठी नें की चेकिंग
आबकारी निरीक्षक अरविन्द बघेल ने किया जाँच
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह नें बताया कि आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 अरविन्द बघेल ने विभूतिखंड गोमतीनगर स्थित एफएल-6 होटल बार अनुज्ञापनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जाँच की गई तथा बार संचालकों को शत प्रतिशत पास मशीन से बिक्री करने, समय सीमा का अनुपालन करने और बार नियमावली का पूर्ण रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए।