-
REPORT BY:MUKESH JAYASWAL || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK
वाराणसी । देव दीपावली के दिन बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन नहीं होंगे। भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है। इसके अलावा अगले दिन भी इसी आदेश का पालन किया जाएगा। मंदिर की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्णय लिया गया है।देव दीपावली पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन दो दिन के लिए बंद रहेंगे। विश्वनाथ मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि दर्शनार्थी कतार में खड़े होकर बाबा के दर्शन करें और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 15 नवंबर को देव दीपावली पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होने की संभावना है। इस कारण सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार और शनिवार को बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पूरी तरह से बंद रहेंगे।मंदिर प्रशासन ने कहा कि श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इस दौरान केवल दर्शनार्थी लाइन में खड़े होकर बाबा के दर्शन करें। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर परिसर में उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है।
जिला अस्पताल में डांस मामले का डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, जांच के दिए आदेश
वाराणसी के जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ कर्मचारियों के ठुमका लगाने का वीडियो वायरल होने पर उप मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वाराणसी जिला अस्पताल में डांस मामले में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में स्टाफ नर्सों के साथ कर्मचारियों के ठुमके लगाने का एक-दो नहीं बल्कि चार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए। इसे लेकर उप मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है।