Breaking News

महाशिवरात्रि पर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 17,93,202 श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए

टूटा रिकॉर्ड महाशिवरात्रि पर 18 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, 36 घंटे तक चला ‘लाइव’ महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में इस बार भक्तों की आने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन भी अलर्ट दिखा। लाखों श्रद्धालुओं के आने और दर्शन-पूजन का सिलसिला देर रात तक जारी था। भीड़ से बचने के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने लाइव दर्शन का भी सहारा लिया।भव्य व दिव्य श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस महाशिवरात्रि पर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 17,93,202 श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इस बार लगातार 36 घंटों तक बाबा के लाइव दर्शन भी हुए।

इस बार महाशिवरात्रि पर बाबा दरबार में 11,55,924 श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। जबकि सोशल मीडिया पर 6,37,278 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि पर खास तौर से 36 घंटों तक लगातार सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी। टों, रेलवे स्टेशनों और प्रमुख चौराहों पर एलईडी स्क्रीन पर भी लाखों भक्तों ने दर्शन किए। मंदिर प्रशासन के मुताबिक पिछले वर्ष 2023 में लगभग आठ लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *