Breaking News

LUCKNOW:DGP प्रशांत कुमार का नेतृत्व ला रहा यूपी पुलिस में बदलाव,जवान दिखा रहे अपने जौहर

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ:यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने नेतृत्व में यूपी पुलिस लगातार अपने जौहर सरकार की प्राथमिकताओं को पूर्ण करने में दिखा रहे है,जीरो टालरेंस नीति को लेकर जिलों के कप्तान भी पूरी तन्मयता से लगे हुए है,इसी का नतीजा है कि शनिवार को बरेली जिले में एक मुख्य आरक्षी के बदमाशो की गोली से घायल होने के बाद पुलिस ने जबाब में दो बदमाशों को घायल किया।वही रामपुर,फतेहगढ़,झांसी,गोरखपुर जिले चोर लुटेरों की बड़ी गिरफ्तारी कर उनसे मॉल की रिकवरी कर कई अनसुलझी घटनाओ का खुलासा किया है।इसके आलावा तस्करों पर भी पुलिस का रुख काफी सख्त रहा,शामली जिले में नौ लाख से अधिक की चरस बरामद किया।

बरेली जिले में मुख्य आरक्षी के घायल होते ही जबाब में पुलिस ने दो को किया घायल 

पुलिस के मुताबिक प्रदेश के  बरेली जिले के थाना भुता पुलिस टीम नें  ग्राम गजनेरा के जंगल में बदमाशों की  घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर  फायरिंग कर दी।जिसमें मुख्य आरक्षी घायल हो गया।मुख्य आरक्षी के घायल होते ही पुलिस नें जब मोर्चा सभाल कर जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश सिपिन और गौरव घायल हो गये। पुलिस नें दोनों को गिरफ्तार कर लिया । जिनके पास से एक मोटर साइकिल और दो अवैध तमंचा तथा जीवित और खोखा कारतूस बरामद किया। वही घायलों को इलाज के लिए  अस्पताल भेजा।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों बदमाशों थाना भुता पर दर्ज मुकदमे में  वॉछित चल रहे थे।जिनकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से पच्चीस  – पच्चीस हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।इस मामले में थाना भुता पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

पुरस्कार घोषित अपराधी देवेन्द्र उर्फ नीरज को रामपुर पुलिस नें दबोचा 

पुलिस के मुताबिक रामपुर जिले के थाना शहजादनगर पुलिस नें  ग्राम मगरमऊ पुल के पास से पुरस्कार घोषित अपराधी देवेन्द्र उर्फ नीरज को गिरफ्तार किया।जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और  जीवित कारतूस बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक पकडा गया आरोपी थाना शहजादनगर पर दर्ज मुकदमे  में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध रामपुर व कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर जिले के विभिन्न थानों पर लूट, आर्म्स एक्ट, गैगेस्टर एक्ट के करीब सात मुकदमे दर्ज हैं।

पांच लुटेरों पर भी पुलिस का हुआ एक्शन 

पुलिस के मुताबिक फतेहगढ़ जिले के थाना कोतवाली  मोहम्मदाबाद पुलिस टीम नें थाना क्षेत्र से पांच आरोपियों चंचल उर्फ अंशुमान,अनुपम,विजय कुमार,अक्षय कुमार,जयन्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये तीन लाख 89 हजार चार सौ रूपये नगद तथा लूट का एक मोबाइल फोन बरामद किया है ।पुलिस के मुताबिक थाना मोहम्मदाबाद इलाके में अज्ञात बदमाशों नें लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस पर  थाना मोहम्मदाबाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में लगी थी। पकड़े गए आरोपी से बरामद रूपये, मोबाइल फोन लूट की घटनाओं से सम्बन्धित हैं।

झांसी जिले पुलिस ने चोरी की घटनाये खोली 

पुलिस के मुताबिक झांसी जिले के थाना प्रेमनगर व क्राइम ब्रांच नें  बिजौली ग्रोथ सेन्टर फेज -02 डगरिया अन्डर ब्रिज के पास से तीन लोगो शिवनारायण उर्फ पप्पू व  विन्द्र उर्फ कल्ला तथा रविन्द्र बंशकार को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा किया है । गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से करीब सात लाख तीस हजार रूपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और दो  मोबाइल फोन तथा एक  मोटर साइकिल और दो  अवैध तमंचा तथा  जीवित कारतूस बरामद किया है ।
पुलिस के मुताबिक  थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरों नें बीते दिनों चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर थाना प्रेमनगर पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे में लगी थी।पकड़े गए आरोपियों के पास से  बरामद आभूषण चोरी की घटनाओं से संबंधित है।

गोरखपुर में भी दबोचे गए शातिर चोर 

पुलिस के मुताबिक गोरखपुर जिले के जीआरपी थाना पुलिस  व क्राइम ब्रांच की टीम नें  रेलवे स्टेशन गोरखपुर के गेट नम्बर 01 पीपल के पेड़ के पास से तीन लोगो खालिद और मुस्तकीम तथा कृष्णा उर्फ किशन को गिरफ्तार किया है ।जिनके कब्जे से  चोरी के  सोने-चांदी के आभूषण और चोरी के तीन लाख चालीस हजार रुपये नगद बरामद किया है ।पुलिस के मुताबिक  जीआरपी थाना गोरखपुर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरों नें चोरी की घटना को अंजाम दिया था।जिसको लेकर  थाना जीआरपी गोरखपुर पर मुकदमा दर्ज कर  घटना के खुलासे के प्रयास हो रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद आभूषण और  रुपये चोरी की घटनाओं से संबंधित है।

शामली जिले में नौ लाख से अधिक की चरस बरामद 

पुलिस के मुताबिक ए0एन0टी0एफ0 थाना मेरठ की टीम नें  बजाज सुगर मिल के समीप सहारनपुर से शामली की ओर जाने वाले मार्ग पर शामली जिले के  थाना-थानाभवन से दो लोगो मोहित और दिलीप को गिरफ्तार किया है ।जिनके कब्जे से करीब नौ लाख रूपये कीमत की एक  किलो सात सौ पांच ग्राम अवैध चरस और दो  मोबाइल फोन बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *