Breaking News

लखनऊ:प्रयागराज में गरजे योगी, उमेश पाल की पत्नी को लेकर बोले, इनके साथ हुआ था अत्याचार

-यूपी में न कर्फ्यू और न दंगा,सब चंगा -योगी

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ 16 नवम्बर।उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एक सीट प्रयागराज के फूलपुर की है। यहां आज सीएम योगी ने जनसभा कर जनता से वोटों की अपील की। यहां सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया और कानून व्यवस्था की हालत याद दिलाई।सीएम योगी की रैली में मंच पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल मंच पर मौजूद रहीं थी।सीएम योगी ने जया पाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि याद करिए कि जया पाल और पूजा पाल के साथ क्या हुआ था। किस तरह का अत्याचार हुआ था? कोई पूछने वाला था क्या? सीएम योगी ने कहा कि सपा से जुड़े दुर्दांत माफिया निर्दोष लोगों की हत्या कर संपत्ति पर कब्जा करते थे और व्यापारियों का अपरहरण तक कर लेते थे।सीएम योगी ने कहा कि एक वक्त था कि जब बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाते थे और त्योहारों में बाधा डालते कर अस्थिरता पैदा करते थे लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है। सीएम योगी ने कहा कि आज हम ये कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में न कर्फ्यू और न दंगा… सब चंगा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी के लिए चुनाव सेवा का एक मिशन है जबकि सपा और बसपा के लिए चुनाव एक व्यवसाय है। अपने काले कारनामों को अंजाम देने, जनता का शोषण करने, कर्फ्यू और दंगा करने, लूट-घसोट और भ्रष्टाचार का सर्टिफिकेट है इनके लिए। चुनाव में इन लोगों की जमानत जब्त कराना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *