-
REPORT BY: DR. RAJPAL SINGH ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ:राजधानी के अस्पतालों और सरकारी संस्थानों के बाहर से बाइक चोरी करने वाले गैंग के पांच शातिरों को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी की आठ बाईकें बरामद की हैं।सुशांत गोल्फ सिटी थाना में एडीसीपी साउथ राजेश कुमार यादव ने एसीपी गोसाईगंज किरण यादव की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि थाना क्षेत्र में बीती चार नवंबर को बाराबंकी जनपद के पीर पुर कोठी निवासी शिवम वर्मा की बाइक कल्याण सिंह कैंसर संस्थान से बाइक चोरी हो गई थी इसके अलावा विकास नगर निवासी अभिषेक सिंह की बाइक बीती 26अक्टूबर की शाम को चोरी हो गई थी। दोनों मामलों में चोरी का केस दर्ज कर पुलिस टीम चोरों को तलाश रही थी,इस दौरान पुलिस टीम ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर के पहले एक खाली पड़े प्लॉट की तरफ दबिश देकर पांच युवकों को पकड़ लिया । पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सत्यम रावत उर्फ लाली, सनी गौतम अभिषेक रावत,निवासी हैवत मऊ मवैया और राज रावत निवासी उसरी खेड़ा,अमित कुमार रावत निवासी दहियर थाना मोहनलागंज बताया। पूछताछ में सभी से बताया कि वह दो बाईकें अंसल और बाकी की पीजीआई व आस पास इलाकों से चोरी की हैं।
चोरी कर सस्ते दामों में बेचते थे बाइक
एसीपी किरण यादव ने बताया कि गैंग का सरगना राज रावत है । पूछताछ में राज ने बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के झाड़ियों में छुपा देते थे। बाइक चोरी कर राहगीर या किसी अन्य ग्राहक को सस्ते दाम पांच से सात हजार रूपये में बाइक बेच देता था,जो पैसे मिलते आपस में बांटने के बाद अपने महंगे शौक को पूरा करते थे। राज पर पीजीआई कोतवाली में दो ,सुशांत गोल्फ सिटी में तीन मुकदमें दर्ज है। इसके अलावा चारों पर तीन तीन मुकदमें दर्ज हैं।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत,गोसाईंगंज सीएचसी पर इलाज के लिए पहुंचे तो डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
-दुर्घटना बाराबंकी के भिलवल कस्बे में हुई गोसाईंगंज पुलिस ने भरा पंचनामा,सुशान्त गोल्फ सिटी में आयोजित कार्यक्रम में वेटर का काम करके घर वापस जा रहे थे
सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में आयोजित शादी समारोह में वेटर का काम खत्म करके एक बाइक पर सवार होकर घर जा रहे तीन युवकों को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी गोसाईंगंज लाया गया जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तथा तीसरे घायल को ट्रामा सेंटर के लिए रेफ़र किया गया। जहां पहुंचे ही डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।अतिरिक्त इंस्पेक्टर गोसाईंगंज बलराम सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में वैवाहिक कार्यक्रम में वेटर का काम खत्म कर एक ही बाइक पर सवार होकर सराय रावत , शिवरामपुर थाना हैदरगढ़ बाराबंकी निवासी श्याम नारायण (35) अपने साथी बिनय कुमार (20) तथा हरिओम श्रीवास्तव (18) निवासी डढ़िया थाना कोठी जनपद बाराबंकी घर वापस जा रहे थे, तभी भिलवल के पास किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने पुलिस की मदद से एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
एम्बुलेंस चालक ने तीनों घायलों को सीएचसी गोसाईंगंज लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने विनय व हरिओम को मृत घोषित कर दिया तथा गोसाईंगंज पुलिस को सूचना दिया। घायल श्याम नारायण को ट्रामा रेफ़र कर दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले श्याम नारायण की भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक विनय मनरेगा में मजदूरी करता था। हरिओम कक्षा 12 का छात्र था। वही श्याम नारायण वेटर का काम करता था।
कार में बैठाकर युवती से जमकर छेड़छाड़,रस्सी से गला कसकर मारने का प्रयास
-आशियाना थाने पर केस दर्ज,आरोपी की तलाश शुरू
राजधानी में युवतियों से छेड़खानी और मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला आशियाना थानाक्षेत्र से सामने आया है जहाँ आरोपियों ने अपने ही पैसे वापस मांगने पर कार में बैठाकर युवती से जमकर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर कार के अंदर ही आरोपियों ने रस्सी से गला कसकर उसे मारने का प्रयास किया। युवती किसी तरह कार से निकलकर भागी। प्राथमिक उपचार के बाद उसने आशियाना थाने पर केस दर्ज कराया। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
15 हजार न लौटाने के लिए की वारदात
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह आशियाना थाना क्षेत्र में रहती है। बीते 18 नवम्बर को होम सर्विस के द्वारा उसकी दोस्ती आनन्द नामक युवक से हुई थी। उसी ने संजय उर्फ सत्यम सिंह से मुलाकात कराई थी। सत्यम ने उसे एक स्कीम के बारे में बताया और उसमें लाभ कमवाने का दावा भी किया। इसके बाद युवती से 15 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। हालाँकि, बाद में युवती ने स्कीम में पैसा लगाने से मना किया और कहा कि मेरी रकम वापस कर दो।
गाड़ी में पैसा देने के लिए बुलाया
युवती का आरोप है कि पैसे देने के नाम पर सत्यम और हिमांशु नामक आरोपियों ने उसे शिव मंदिर के पास बुलाया। यहीं पर उन्होने स्कॉर्पियो गाड़ी यूपी 32 पीडी 5009 में बैठा लिया। इसी बीच संजय सिंह कार से उतरकर पीछे वाली सीट पर बैठी तभी संजय उर्फ़ सत्यम भी पिछली सीट पर आकर बैठ गया। इस बीच युवकों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने जब विरोध किया तो आरोपी रस्सी से उसका गला दबाने लगे। इस बीच युवती किसी तरह गाड़ी से निकलकर भागी। शिकायत के अनुसार, भागने के दौरान युवती के चप्पल, मोबाइल और दुपट्टा भी कार में ही छूट गए। घटना में युवती को चोटें भी आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसने आशियाना थाने पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही है।