Breaking News

LUCKNOW:युद्धस्तर पर चल रहीं महाकुम्भ-2025 की तैयारियां-मुख्यमंत्री

-13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री का प्रयागराज आगमन,करेंगे मां गंगा की पूजा और आरती
-डिजिटल महाकुम्भ के डिस्प्ले कार्यक्रम का अवलोकन और विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ :यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के निर्माण कार्यों के निरीक्षण एवं तैयारियों की समीक्षा करने के उपरान्त मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाकुम्भ-2025 की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। 13 जनवरी से 26 फरवरी के मध्य प्रयागराज महाकुम्भ का दिव्य और भव्य आयोजन होगा। इस दिव्य और भव्य आयोजन की तैयारियां इसके प्रारम्भ होने से एक माह पूर्व पूर्ण हो चुकी होंगी। यह हमारा सौभाग्य होगा कि प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के शुभारम्भ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त होगा।इसको लेकर केंद्र व राज्य सरकार पूरी तत्परता के साथ सभी कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ क्षेत्र में और प्रयागराज शहर में बड़े-बडे़ इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य हो रहे हैं। यह सभी कार्य समयबद्ध ढंग से चल रहे हैं,जिनमें कुछ कार्य आगामी 30 नवंबर तक तथा अन्य कार्य 10 दिसम्बर तक पूर्ण हो चुके होंगे। इसके उपरांत 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री का प्रयागराज आगमन है। इस दौरान प्रधानमंत्री मां गंगा की पूजा और आरती करेंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री डिजिटल महाकुम्भ के डिस्प्ले कार्यक्रम का अवलोकन भी करेंगे। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत यहां हुए विकास कार्यों का लोकार्पण प्रधानमंत्री के कर-कमलों से होगा।

महाकुम्भ मेला का क्षेत्रफल 800 हेक्टेयर अतिरिक्त बढ़ा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार महाकुम्भ मेला का क्षेत्रफल प्रयागराज कुम्भ-2019 की तुलना में 800 हेक्टेयर अतिरिक्त बढ़ाया गया है। पिछली बार भी प्रदेश सरकार ने कुम्भ मेला क्षेत्र के दायरे को काफी बढ़ाया था। इसके काफी सार्थक परिणाम मिले थे। प्रयागराज कुम्भ 2019 में लगभग 80,000 श्रद्धालुओं, पर्यटकों और विभिन्न संस्थाओं के लिए टेण्ट की व्यवस्था की गयी थी और लगभग 60,000 संस्थाओं को भूमि प्रदान की गयी थी। इस बार 1,80,000 श्रद्धालुओं, पर्यटकों और विभिन्न संस्थाओं के लिए टेण्ट की व्यवस्था करने जा रहे हैं। पूरे देश से आने वाले पूज्य संतों, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों, सनातन धर्म और भारतीय परम्परा से जुड़े हर व्यक्ति, जो मां गंगा, तीर्थराज प्रयागराज में आस्था और श्रद्धा का भाव रखते हैं, उन्हें यहां पर महाकुम्भ में इन व्यवस्थाओं के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

प्रदेश सरकार के अभियान में सहयोग करें मीडिया प्रतिनिधि

मुख्यमंत्री ने मीडिया जगत को प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर सकारात्मक योगदान देने के लिए धन्यवाद देते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि मीडिया द्वारा महाकुम्भ प्रयागराज-2025 की छवि, देश और दुनिया में बहुत ही सकारात्मक तरीके से प्रस्तुत की जाएगी। मीडिया प्रतिनिधि देश व दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को प्रयागराज आमंत्रित करने के प्रदेश सरकार के अभियान में सहयोग के साथ महाकुम्भ-2025 की सकारात्मक स्टोरी के माध्यम से लोगों को आकर्षित करने में अपना सार्थक योगदान देंगे।

प्रयागराज:CM ने नगर निगम परिसर में किया नवनिर्मित अत्याधुनिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कण्ट्रोल रूम एवं नागरिक सुविधा केंद्र के नवनिर्मित भवन का अनावरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज के नगर निगम परिसर में अत्याधुनिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कण्ट्रोल रूम एवं नागरिक सुविधा केंद्र के नवनिर्मित भवन का अनावरण किया। उन्होंने नगर निगम प्रयागराज की नई नागरिक केंद्रित सेवाओं के मोबाइल ऐप और डिजिटल वेबसाइट का शुभारम्भ किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्य दिखाते हैं कि तकनीक शहर को कैसे बदल सकती है। प्रयागराज देश में नागरिक केन्द्रित शासन का एक नया मानक स्थापित कर रहा है और नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम,प्रयागराज अच्छा कार्य कर रहा है। महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ बनाने और आमजन को निर्बाध रूप से सुविधाएं प्रदान करने के लिए नगर निगम ने यह सुविधाएं शुरू की है। इसके तहत अब न सिर्फ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कण्ट्रोल रूम के माध्यम से शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होंगी, बल्कि आमजन को भी सेवाओं के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। नगर निगम ने प्रयागराज स्मार्ट सिटी के सहयोग से इन सेवाओं की शुरुआत की है।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात व शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *