मोहनलालगंज:अधिवक्ता की जमीन को दबंगो ने किया कब्जाने का प्रयास,रोंकने पर दी जान से मरनें की धमकी,क्लिक कर देखें और भी खबरें

  • -अनुपम मिश्रा-

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली के कुढा गांव मे आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने एक परिवार की पैतृक जमीन कब्जाने का प्रयास किया,इस दौरान उक्त जमीन लगे जानवरो के बांधने के खूंटे उखाड़ कर फेक दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिवक्ता व उसके परिवार ने विरोध किया तो दबंगो ने मारपीट की कोशिश करते हुये जा‌न से मारने की धमकी दी।जिसके बाद पीड़ित अधिवक्ता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस नौ आरोपियो के विरूद्व बलवा,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।मोहनलालगंज के कुढा गांव निवासी बृजेश तिवारी ने बताया वो पेशे से अधिवक्ता है उनकी गांव में घर के सामने पैतृक जमीन है,जहां वो अपने जानवरो को बंधाने के साथ घूरा डालते है,जिस पर कई बार दबंग किस्म के पड़ोसी अवैध कब्जे का प्रयास कर चुके है,बीते सोमवार की सुबह एक बार फिर उक्त जमीन पर कब्जा करने पहुंचे अवनीश कुमार,मदन साहू,मनीष,संदीप,विनीत,अरूण,विष्णु दत्त,संधा,उषा ने खूंटे उखाड़कर फेकने के साथ ही गाय को खोल ले गये ओर घुरा भी उठाकर फेक दिया,सूचना के बाद जब उन्होने परिवार संग पहुंचकर विरोध किया तो गाली-गालौज करते हुये मारपीट करने की कोशिश के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर नौ आरोपियों के विरूद्व बलवा,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

पुलिस के रोकने के बाद भी दबंगो ने दोबारा किया कब्जे का प्रयास…

जमीन की कब्जेदारी को लेकर दोनो पक्षो में विवाद के बाद पुलिस ने विवादित जमीन पर कोई भी कार्य किये जाने की मौके पर पहुंचकर हिदायत भी दी थी,पीड़ित अधिवक्ता बृजेश कुमार ने बताया जिसके बाद भी मगंलवार को आरोपी पक्ष ने अपने परिवार के आधा दर्जन लोगो के साथ मिलकर उक्त जमीन पर जबरन बांस बल्ली बांधकर कब्जा करने लगे,जिसके बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने पर सभी भाग निकले।पीड़ित ने पुलिस से दोबारा शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

प्रधान से गाली-गालौज व मारपीट की कोशिश,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज के कुढा ग्राम पंचायत के प्रधान अमरीष कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया गांव में गया प्रसाद,पीताम्बर,रामनिधि व नरेश के बीच काफी समय से एक जमीन की कब्जेदारी को लेकर चल रहे विवाद की सूचना पर वो मौके पर मामले को सुलझाने पहुंचे तो एक पक्ष के नरेश व उनके बेटे बृजेश,नीलेश,मुन्ना समेत अन्य परिजन उग्र हो गये ओर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये धक्का देकर गिराने के साथ मारपीट की कोशिश की।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित प्रधान की तहरीर पर चार नामजद समेत अज्ञात के विरूद्ब मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत एसी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

 दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव निवासी गिट्टक की पत्नी करक्की ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया कि बीती रात विपक्षी पचंम,रेहमान गाली-गालौज कर रहे थे जब उसने मना किया तो उस समय चले गये थोड़ी देर बाद आरोपी लाठी-डंडो से लैस होकर मौके पर आ धमके ओर उसकी बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।इंस्पेक्टर कुलदीप दूब ने बताया पीड़िता की शिकायत पर दो आरोपियों पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

समाजसेवी ने गरीबों व जरूरतमंदो को बांटे कंबल

इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है ।लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है।गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले निगोहां के पुरहिया गांव के समाजसेवी अरविंद दीक्षित उर्फ पकंज व दुर्गेश कुमार शुक्ला(लल्लन) जरूरतमंदो को कबंलो को वितरण करते है। दोनो समाजसेवियो ने पुरहिया गांव के जरूरतमंदो को 101 कंबलो का वितरण किया। समाजसेवी अरविंद दीक्षित ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है। हर वर्ग के धनाढ्य लोगों को गरीब जनता की सेवा करने के लिए आगे आने की जरूरत है। कड़ाके की ठंड से किसी की मौत न हों, इसके लिए गरीबों को कंबल वितरित किया जाना अति आवश्यक है।आज के परिवेश में भावना से समाज के उत्थान और विकास में सहयोग करने की जरूरत है।इस मौके पर नीरज दीक्षित,आशीष त्रिवेदी,विकास दीक्षित,हिमांशु शुक्ला,आयुष,शुभम दीक्षित मौजूद रहें।

आठ साल की मासूम से छेड़छाड़,आरोपी किशोर गिरफ्तार

निगोहाॅ थाना क्षेत्र के एक गांव में बकरी चराने गयी आठ साल की मासूम को अकेला देखकर किशोर छेड़छाड़ करने के साथ ही बदनियती से उसके कपड़े उतारने लगा।मासूम की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो किशोर मौके से भाग निकला।पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है।निगोहा के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी आठ साल की मासूम बेटी बकरियां चराने गांव के बाहर गयी थी,जहां मौजूद किशोर उसे अकेला देखकर उसके पास आकर अश्लील हरकते करने के साथ ही छेड़छाड़ शुरू कर ओर बदनियती से जबरन उसके कपड़े उतारने लगा तो मासूम जोर-जोर से रोने व चिल्लाने लगी,जिसके बाद ग्रामीणो को मौके पर आता देख आरोपी मौके से भाग निकला।पीड़ित मासूम ने घर पहुंचकर मां सहित परिजनो से आपबीती बताई।जिसके बाद सोमवार को मासूम बेटी संग मां ने निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी किशोर के विरूद्व छेड़छाड़,पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को मगंलवार की सुबह भद्दीखेड़ा गांव के पास से गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया,जहां से उसे बाल सरंक्षण गृह भेज दिया गया।

रेलवे फाटक को खुलवाये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणो का प्रदर्शन
उदयपुर गांव से गुजरी रेलवे लाइन पर फाटक बनाये जाने की रेलवे से लेकर सांसद से कर चुके ग्रामीण मांग,जल्द न बनाया गया गेट तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन

निगोहां के उदयपुर गांव के पास अंग्रेजो के समय से बनाये गए रेलवे फाटक को 2019 में बंद कर दिए जाने के बाद ग्रामीण किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर गेट को पुनः खुलवाने के लिए ग्रामीण किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से पोर्टल पर शिकायती पत्र भेज कर फाटक लगाए जाने की मांग की।निगोहां उदयपुर गांव के पास रेलवे फाटक संख्या 187-सी/1 ई 2019 में बंद कर दिया गया था। फाटक पर सैकड़ो ग्रामीण महिलाएं और किसान एकत्रित होकर फाटक खुलवाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। गांव के रहने वाले किसान राजकुमार, लवकुश, मनोहरलाल, रामकुमार मुनेश्वर समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने बताया कि अंग्रेजो के समय से बनाये गए इस फाटक को यह कहकर हटा दिया गया कि अब नये सिरे से बनेगा लेकिन फाटक को बनाया नही गया और उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।अब किसानों को कृषि यंत्र ले जाने व उस पार खेतों में जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां 100 मीटर सिर्फ जाना पड़ता था अब यदि खेत जाना हो तो उन लोगों को लगभग 7 से 8 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है ।मवेशियों के चराने और चारे की व्यवस्था भी नही हो पाती है खेती किसानी नही होने से उन लोगो के सामने भुखमरी आ गई है। कई बार रेलवे विभाग से लेकर कई अधिकारियों और सांसद को मामले की शिकायती पत्र भेज कर फाटक खुलवाए जाने की मांग की लेकिन अभी तक सुनवाई नही हो सकी किसानों ने यह भी कहा अगर फाटक नही खोला गया तो वह लोग आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन के बाद ग्रामीण किसानों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत कर फाटक खुलवाए जाने की मांग की।

 रेलवे फाटक के बीचो-बीच खराब हुयी ट्रैक्टर-ट्राली,एक घंटे ठप्प रहा ट्रेनो का आवागमन

मोहनलालगंज कस्बे में देर रात रेलवे लाइन पर बनी क्रासिगं पर के दोनो फाटक के बीच अचानक से एक यूकेलिप्टस की बल्ली लदी ट्रैक्टर ट्राली खराब हो गयी,जिसके बाद करीब साढे तीन घंटे तक लखनऊ-रायबरेली रेलखंड पर ट्रेनो का आवगमन ठप्प हो गया।वही मोहनलालगंज-गोसाईगंज मार्ग पर ट्रको समेत सभी वाहनो का आवगमन पुरी तरह ठप्प हो गया।जिसके बाद स्टेशन मास्टर समेत कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर क्रेन मंगवाकर खराब ट्रैक्टर ट्राली को रेलवे ट्रैक से हटवाया तब जाकर करीब साढे तीन घंटे बाद ट्रेनो का आवगमन सुचारू रूप से चालू हो सका।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज कस्बे में गोसाईगंज मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक से होकर गुजर रही बल्ली लदी ट्रैक्टर-ट्राली का सोमवार की रात 9:55 बजे दोनो फाटको के बीच रेलवे ट्रैक पर एक्सल टूटने से खराब हो गयी।जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने तत्काल रेलमार्ग बाधित होने की सूचना रेल विभाग के बड़े अफसरो को दी तो हड़कम्प मच गया,वही उक्त मार्ग से ट्रको समेत सभी वाहनो का आवगमन भी पुरी तरह बाधित हो गया।जिसके चलते मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन पर नौचंदी एक्सप्रेस व काशी विश्वनाथ मेल को करीब एक घंटे रोकना पडा जबकि अन्य ट्रेनो को डाउन लाइन से होकर गंतव्यो को रवाना किया गया।करीब साढे तीन घंटे बाद क्रेन को मंगावाकर खराब ट्रैक्टर-ट्राली को रेलवे ट्रैक से हटवाया गया,तब जाकर मोहनलालगंज-गोसाईगंज मार्ग पर ट्रको समेत अन्य वाहनो का आवागमन सुचारू रूप से 1:30बजे के करीब चालू हो सका।जिसके बाद स्टेशन मास्टर समेत स्थानीय पुलिस ने राहत की सांस ली।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *