LUCKNOW:“पराक्रम दिवस” के रूप में मनाया गया नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिन

कही बनाई गई मानव श्रृंखला तो कही ली गई सड़क सुरक्षा शपथ 

लखनऊ।राजधानी लखनऊ में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर शहर भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके कार्यो को लोगो ने याद किया।नेताजी सुभाष चन्द्र बोस  की जयन्ती के अवसर पर लोनिवि में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाय का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर लोक निर्माण विभाग मुख्याल में आज मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यालय स्थित विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ भी लिया। प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग संदीप कुमार ने सड़क सुरक्षा के संबंध में कहा कि सड़क सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 05 जनवरी से 04 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत तात्कालिक रूप से आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य कराए जा रहे हैं। आज लोक निर्माण विभाग के
अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मानव श्रृंखला बनायी गई एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के जनपदीय क्षेत्रिय कार्यालयों में भी आज सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

नशा मुक़्त भारत की स्थापना का प्रण ले कर मनाया नेता जी सुभाष चंद्र बोंस का जन्मदिन

सोमवार को सरस्वती डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने अपने रजत जयंती समारोह पर नेता जी सुभाष सेवा के साथ मिलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस – एक भारतीय राष्ट्रवादी, जिनकी ब्रिटिश अथॉरिटी ऑफ इंडिया की अवज्ञा ने उन्हें कई भारतीयों के बीच में एक नायक बना दिया। उनका जीवन हमारे राष्ट्र के सभी युवाओं को प्रेरित करता है। उनकी जयंती को “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाया गया।मुख्य अतिथि मोहन लाल गंज सांसद कौशल किशोर राज्य मंत्री (आवास और शहरी विकास मन्त्रालय) और नेताजी सुभाष सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक द्वारा कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद, सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में नेताजी के वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया।इस कार्यक्रम के प्रतिष्ठित अतिथि विधायक अमरेश कुमार ऋषिकेश पांडे डीआईजी वाराणसी, पद्मश्री डॉ. शिव नारायण कुरील, सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ. रजत माथुर,प्राचार्य डॉ. के. एन. दुबे, प्राचार्या लेेफ्निट कर्नल मिस संध्या,और नेताजी सुभाष सेवा संस्थान के प्रतिनिधि- ओम प्रकाश संदीप सिंह “रिंकु” प्रधान उत्तर धोना , राकेश संस्थान संरक्षक, फतेह बहादुर सिंह उपाध्यक्ष और शिव कुमार सिंह  निदेशक – लोक बंधु राज नारायण इंटर कॉलेज, घनश्याम मिश्रा प्रदीप सिंह “ बबलू” तथा कार्यक्रम में कॉलेज स्नातक के 400 छात्र-छात्राएं व इंटर्न भी मौजूद थे।कार्यक्रम में 400 मेडिकल स्टूडेंट्स ने किसी भी प्रकार का नशा ना करने की सपथ ली और वही लड़कियों ने नशा करने वाले लड़की से शादी ना करने का प्रण लिया। सभी ने नेता जी की दिखायी राह पर चल कर देश को ओर मजबूत करने की क़सम खाई।इस अवसर पर गौ रक्षा सरंक्षण के लिये कौशल किशोर ने एक गौ रक्षा संरक्षण रथ को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

नेताजी से ऊर्जा और प्रेरणा लेने की आवश्यकता है: राकेश श्रीवास्तव

वसुंधरा फाउंडेशन के तत्वावधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमतीनगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर सुभाष चंद्र बोस एक महानायक विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता व नेताजी के जीवन पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया।वसुंधरा फाउंडेशन के राकेश श्रीवास्तव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन व उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार नेताजी ने देशवासियों के अंदर जोश की भावना भरी। नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन करके सीधे मोर्चे का नेतृत्व किया। उन्होंने नेताजी की मानवीय करुणा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके छात्रावास में हैजा फैलने पर जब सब लोग रोगियों से बच रहे थे तब उन्होंने उनकी सेवा की। वह अर्जुन मांझी नामक छात्र को अपने घर ले आए और उसके गंदे कपड़े धोने से लेकर हर प्रकार से सेवा की। उन्होंने बताया कि वैचारिक मतभेद के उपरांत भी गांधी और सुभाष चंद्र बोस एक दूसरे का सम्मान करते थे। वह सभी धर्मों का आदर करते थे, परंतु मानवता एवं दरिद्रनारायण की सेवा को सबसे बड़ा धर्म मानते थे। श्री श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं को बधाई व
शुभकामनाएं दीं और बताया कि किस प्रकार से नेताजी और गांधी जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी कराई थी। आजाद हिंद फौज की
रानी झांसी ब्रिगेड का नेतृत्व कैप्टन लक्ष्मी सहगल के हाथ में था। वसुंधरा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण करके बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के विषय मे जागरूक किया गया। विद्यालय मे वसुंधरा फाउंडेशन की छरू सूत्री शपथ के बैनर भी लगाये गये। विद्यालय की प्रधानाचार्या शशीकला राय,निताशा सिन्हा,मंजरी द्विवेदी,नीलिमा सिंह,ज्योत्सना सिंह, सुनीता कुमार,ममता शुक्ला,अंशू त्रिपाठीएवं अन्य अध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने नेताजी के जीवन के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला। पुरस्कार वितरण संस्था की सचिव मीनू श्रीवास्तव के सौजन्य से संपन्न हुआ। संस्था की सचिव मीनू श्रीवास्तव की तरफ से सब का आभार व्यक्त किया गया।

सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन :सुरेश कुमार खन्ना

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर बनायी गयी मानव श्रृंखला , लोगों ने ली सड़क सुरक्षा की शपथ

परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम लखनऊ जनपद में लामार्टिनियर ब्वायज स्कूल मैदान में आयोजन के साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों में बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया। पूरे प्रदेश मे सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी। मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश कुमार खन्ना वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में दयाशंकर सिंह, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), गुलाब देवी माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वेंकटेश्वर लू, प्रमुख सचिव, परिवहन तथा परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार उपस्थित रहे।वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सड़क दुर्घटना के ऑकड़ों के बारे में बताते हुए इस तथ्य से अवगत कराया गया कि सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मृत्यु 18 से 35 वर्ष के युवाओं की होती है जो सड़क दुर्घटनाओं में कुल मृत्यु का 52 प्रतिशत है। छात्र इससे सबक लेकर सड़क सुरक्षा के नियमों का अपने जीवन में पालन करें तथा सड़क पर पैदल चलने पर भी दॉये और बॉये देखकर चले।परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अपने जीवन में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को पालन करने के साथ-साथ अभिभावकों एवं अपने आस-पास लोगों को भी पालन कराये जाने के लिए आग्रह करें। इसके साथ-साथ उनके द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में तकनीकी सुधारों के बारे में नये आयामों को खोजे जाने में भी रूचि दिखानी चाहिए।माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का प्रत्येक व्यक्ति को पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करें तथा जब वाहन चला रहे हैं, तब मोबाइल का प्रयोग न किया जाय। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं, उसी तरह वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए।प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया है। मानव श्रृंखला का अर्थ एक से दूसरे तक विचारों को आगे लेकर जाना है। सड़क सुरक्षा के नियमों को छात्र जीवन में ही सिखाये जाने पर बल दिया गया।मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हाथ में हाथ मिलाते हुए उपस्थित जन समूह एवं छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनायी गयी तथा तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण करायी गयी। प्रमुख सचिव, परिवहन द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा से अवगत कराते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रदेश के सभी जनपदों में जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर तथा सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण के आयोजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रत्येक जनपद में छात्रों सहित लाखों लोगों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर परिवहन आयुक्त पीएस सत्यार्थी द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए कॉलेज के बर्शर एड्रिन माइकेल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *