LUCKNOW:निकाय चुनाव मजबूती से लड़ने को ‘आप’ तैयार

प्रदेश भर में बनाये  जिला प्रभारी,बैठको का दौर शुरू

लखनऊ । नगर निकाय चुनाव को लेकर ‘आप’  पूरी तरह से मुस्तैद है। निकाय चुनाव को हल्के में नही लिया जा रहा है। निकाय चुनाव के मद्देनजर आप उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह की स्वीकृति से प्रदेश कार्यालय लखनऊ में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ जिसमें 69 जिलों में जिला प्रभारी की नियुक्ति हुई जल्द ही बचे  हुए जिलों के प्रभारी बनाये जायेंगे। सांसद संजय सिंह ने कहा कि होने वाले निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी किसी प्रकार की कोताही नहीं करना चाहती और यही कारण है कि हम हर मोर्चे पर अपने संगठन को सशक्त बनाने में लगे हुए हैं। हर जिलों में जिला प्रभारी की नियुक्ति की गई है ताकि  निकाय क्षेत्र में 22 फरवरी तक  नव चयनित जिला प्रभारी आप कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निकाय चुनाव प्रभारियों की घोषणा करेंगे। हर निकाय क्षेत्र में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत की स्थिति के संबंध में जिला प्रभारी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति तैयार करेंगे।सशक्त संगठन हेतु नव चयनित जिला प्रभारियों की सूची में लखनऊ से सभाजीत सिंह, अयोध्या से संजीव निगम, कानपुर देहात से सोमनाथ पाल, उन्नाव से कृष्णा प्रजापति, सीतापुर से रवि कांत तिवारी, लखीमपुर खीरी से बृजेश तिवारी, बाराबंकी से हरीश चौधरी, रायबरेली से शादाब राइन, अमेठी से अतुल सिंह, मिर्जापुर से पल्लवी वर्मा, फतेहपुर से प्रदीप श्रीवास्तव, सोनभद्र से सुरेश सिंह, संत रविदास नगर से राजन सिंह, प्रयागराज से रामरतन विश्वकर्मा, कौशांबी से सुष्मिता राघव, वाराणसी से पवन तिवारी, जौनपुर से कैलाश पटेल, मुजफ्फरनगर से मनीष सिंह, शामली से डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, बागपत से नवीन चौधरी, बुलंदशहर से चेतन त्यागी, हापुड़ से नरेंद्र सोलंकी, गौतम बुध नगर से सीएम चौहान, बलिया से अंकित राव, गाजीपुर से रामेश्वरी सोनकर, मऊ से प्रवीण यादव, देवरिया से अमरेंद्र कुमार सिंह, आजमगढ़ से कमलेश कुमार, चंदौली से राकेश कुमार, कुशीनगर से राकेश तिवारी, महाराजगंज से अजीत श्रीवास्तव, गोरखपुर से राजेंद्र निषाद, संत कबीर नगर से अबू जिंदाल, झांसी से दीनदयाल काका, ललितपुर से अर्चना गुप्ता, महोबा से राजेश बाजपाई, बांदा से अनिल शुक्ला, चित्रकूट से नरेंद्र प्रताप सिंह, जालौन से अर्पित चौहान, हमीरपुर से इरशाद खान, गोंडा से अजीत  श्रीवास्तव , बलरामपुर से दीनदयाल गोस्वामी, बहराइच से अभिषेक प्रताप सिंह, बस्ती से देवेंद्र नाथ अंबेडकर, सिद्धार्थ नगर से सत्य प्रकाश पटेल, सुल्तानपुर से राजेश यादव, प्रतापगढ़ से मोहम्मद अख्तर, अंबेडकरनगर से शोहरत अली, श्रावस्ती से रजत चौरसिया, आगरा से मोहनीश प्रताप सिंह, मथुरा से अश्वनी मिश्रा, कन्नौज से संजीव शाक्य, कासगंज से प्रवीण यादव, हाथरस से गौरव राय, फिरोजाबाद से सरफराज अहमद, मैनपुरी से अंजना दोहोरी, एटा से संतोष शाक्य, इटावा से रामबाबू सिंघानिया, औरैया से शिव प्रताप सिंह राजपूत, अमरोहा से महेश चौधरी, संभल से जाबिर हुसैन, मुरादाबाद से मोहम्मद हैदर, बरेली से दानिश खान, रामपुर से कृष्णा भारद्वाज, बदायूं से जुल्फिकार अली तुर्क, शाहजहांपुर से नदीम अशरफ, फर्रुखाबाद से कीर्तिमान प्रकाश, पीलीभीत से सुनीता गंगवार, बिजनौर से अनिल बिश्नोई को नियुक्त किया गया है।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *