LUCKNOW:जरूरतमन्दों की सेवा में जो आनन्द मिलता है, अन्यत्र दुर्लभ-डॉ. मीरा

लखनऊ । लायन्स क्लब लखनऊ शताब्दी के तत्वावधान मे क्लब के चार्टर सेलिब्रेशन और नए सदस्यों का समागम उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर क्लब की चार्टर प्रेसीडेंट लायन डॉ.मीरा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे लायन साथी जरूरतमन्दों,पीड़ितो, शोषितों के जीवन को सुगम बनाने में सदैव अपना योगदान करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमन्दों की मदद और सेवा में जो आनन्द मिलता है, वो कहीं अन्यत्र दुर्लभ है। साथियों द्वारा किया गया आर्थिक सहयोग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों के जरुरतमन्दों की सेवा में काम आता है । लायंस इंटरनेशनल 120 देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है । डॉ मीरा सिंह बताया कि विभिन्न क्षेत्रों जैसे एनवायरमेंट केयर ,ब्लड डोनेशन, डाईविटीज टेस्टिंग, चाइल्ड कैंसर के बचाव के लिए जागरूकता, विंटर केयर,रिलीविंग हंगर, विजन केयर आदि के काम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं।दिव्यांगों को व्हील चेयर एवं सहायक उपकरण वितरण भी करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों  में  मंडलाधीश बीएन चौधरी बराबर मेम्बरों को मार्गदर्शन देते रहते हैं जिससे और बेहतर काम की प्रेरणा मिलती है। बताया गया है कि पहली जुलाई 22 से 10 फरवरी 23 तक विभिन्न क्षेत्रों में किये गए सेवा कार्य के माध्यम से 5547 लोग लाभान्वित हुए हैं। उत्कृष्ट सेवा कार्यो के लिए कई सदस्यों को मण्डलाधीश ने पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *